प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल सेवा और कल्याण को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नाम ही नहीं भरोसा भी है जहाँ हमारे पडोसी राज्य राजनातिक और आर्थिक अस्थिरता के दौर से गुज़र रहे हाँ वहीँ भारत हर दिन एक नए कीर्तिमान स्थापित करता चला जा रहा है उसी भरोसे और विश्वास के साथ जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग अपने हर भाषण में दिया है देश वासियों को “सबका साथ सबका विश्वास”

आज नया भारत, नए लक्ष्य तय कर रहा है, नए रास्ते गढ़ रहा है. नया जोश है, नई उमंग है. नया सफ़र है, नई सोच है. दिशा नई है, दृष्टि नई है. संकल्प नया है, विश्वास नया है.

नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल सेवा और कल्याण को समर्पित

नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस भरोसे और विश्वास के साथ 9 साल पुरे कर लिए हैं इन 9 सालों में देश ने हर दिन उन्नति के नए मुकाम हासिल किये जिसपर देश ही नहीं सारी दुनिया ने हमारे प्रधानमंत्री का लोहा माना है डिजिटल पेमेंट एक प्रथा सी बन गई है हमारे देश में सब्ज़ी बेचने वाला कोई ठेले वाला हो या बड़े से बड़ा कोई मॉल हर जगह डिजिटल पेमेंट के विकल्प अब उपलब्ध हो सके हैं करोना काल में 100 % वैक्सीनेशन देशवासियों का और विदेशों में भी वैक्सीन के द्वारा मदद की

आइये इन 9 सालों में किये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुछ विशेष कार्यों को देख लेते हैं –

गरीबों की सेवा, वंचितों का सम्मान

प्रधानमंत्री के दिल में हमेशा ग़रीब और वंचितों के लिए एक खास जगह रही है वो जब भी मौका मिला उन्होंने अपनी करुणा ज़ाहिर की है खास कर करोना काल में जब लॉकडाउन करना ज़रूरी हो गया था सब लोग अपनने अपने घरों में बंद हो गए इसमें सबसे ज्यादा असर पड़ा था उन पर जो रोज़ कमाते और खाते थे उनके लिए प्रधानमंत्री ने देश के अनाज भण्डार खोल दिए थे उसके साथ ही उन्होंने कुछ उल्लेखनीय काम भी किये

  • देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था
  • उन लोगों को पक्का मकान दिलवाया जो बेघर और लाचार थे
  • देश भर में 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण
  • 12 करोड़ घरों मे स्वच्छ जल पहुँचाया गया

नारी शक्ति, देश की तरक्की

देश की नारीयों के सम्मान और उनके स्वास्थ्य के लिए हमेशा प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं बनाई जिससे महिलाओं का जीवन स्तर सुधरा उज्जवला योजना के तहत उन्हें गैस सिलेंडर के मुफ्त कनेक्शन दिए गए जिसका देश भर में महिलाओं ने स्वागत किया इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी जी ने

  • महिलाओ के लिए उज्जवला योजना के तहत 9.6 करोड़ गैस के कनेक्शन मुफ्त में दिए
  • महिलाओं को सशत्र बलों में स्थान दिया गया जहाँ वो पुरुषों के साथ मिलकर देश की सुरक्षा कर रही है
  • 27 करोड़ से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुद्रा लोन की सहायता दी गई
  • पेड मैटरनिटी लीव 12 सप्ताह से बढाकर अब 26 सप्ताह की गई

युवा शक्ति के सपनो को दी नई उड़ान

हमारा देश युवाओं का देश कहा जाता है क्योंकि यहाँ हमारी कुल जनसँख्या का एक बड़ा हिस्सा अभी युवा अवस्था में है इन युवाओं की शक्ति को पहचाना हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और इनके लिए कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई जिससे इस शक्ति का सही दिशा में उपयोग किया जा सके ताकि देश को इनको शक्ति का सकारात्मक साथ मिल सके इनके लिए नरेन्द्र मोदी जी ने कुछ इस तरह काम किया की –

  • भारत में हर दिन दो नए कॉलेज और हर सप्ताह में एक नई यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाता है
  • पिछले 9 सालों में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 693 की गई
  • पिछले 9 सालों में देश में 7 नए आईआईएम और 7 नए आईआईटी संस्थानों की स्थापना की गई
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 1.37 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया
  • भारत बना विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम आज देश में 97 हज़ार से अधिक स्टार्टअप और 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं

स्वास्थ्य सेवाएँ हुई सुगम और बेहतर

एक समय था जब देश के नागरिकों की औसत आयु 31 साल की होती थी अब 75 साल है ये सब हो सका है एक सोच जो सब तक स्वास्थ्य सेवाओं के हर व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए संकल्पित थी पिछले 9 सालों में स्वास्थ्य सेवाओं को हर उस व्यति तक पहुँचाया गया जिसको उसकि ज़रूरत थी इस क्षेत्र में किया गए कुछ उल्लेखनीय कार्य-

  • स्वास्थ्य सेवाएँ सबके लिए मुहैया हो सकें इसके लिए देश भर में AIIMS की संख्या 8 से बह्दाकर 23 कर दी गईं
  • देश में लगभग 50 करोड़ लोग स्वास्थ्य सम्बंधित चिंताओं से मुक्त हो गए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपयों तक का इलाज मुफ्त किया जाता है
  • वो दवाएं जो पहले आम लोगों की पहुँच से बहार हुआ करती थीं उनको जन औषधि केन्द्रों द्वारा 50 % से लेकर 90 % तक की छुट में उपलब्ध किया गया जिसकी वजह से ज़रुरतमंदों के अब तक 20 हज़ार करोड़ रूपए बच सके

किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

हमारे अन्नदाता जो अपनी फसलों से ना सिर्फ देश के लोगों का पेट भरते हैं साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देते हैं मगर उनकी हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही थी उनको उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पता था फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक संकल्प लिया और किसानों के लिए कई योजन्यें बनाई जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान अब साफ़ नज़र आ रही है केंद्र सरकार ने किसानों के लिए ये कार्य किये हैं –

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश 11 करोड़ किसानों हर साल 6 हज़ार रूपए की सहायता राशी सीधे उनके खाते में भेजी
  • नौ सालों में किसानो के उत्थान के लिए कृषि बजट लगभग 6 गुना वृद्धि की
  • PM Fasal Bima Yojana के माध्यम से देश भर के किसानों को 1.33 करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया
  • केंद्र सरकार ने निम कोडेड यूरिया, सोइल हेल्थ कार्ड, सिचाई योजना, और ई – नाम जैसे क़दम बना रहे हैं किसानो की ज़िन्दगी आसान

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हो रहा है बहुत काम

कहते हैं किसी देश की तरक्की का पता उस देश की सड़कों और यातायात के संसाधनों से लगाया जा सकता है इस बात को दयां में रक्तेहुए केंद्र सरकार ने लगातार काम किया उसकि बदौलत आज –

  • देश भर में 18 सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेनों की शुरुवात की गई है
  • जहां तक बात है हवाई सफ़र की तो इस क्षेत्र में भी कई सुधार और काम किये गए जिसके तहत पिछले 9 सालों मे हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढाकर 148 की गई
  • पिछले 9 सालों में गाँव को शहर से जोड़ने के लिए 3 लाख 53 हज़ार किलो मीटर सड़कों का निर्माण किया गया
  • इस तरह देश में उच्च गुणवता के 53 हज़ार किलो मीटर नेशनल हाई वे सड़कों का निर्माण किया गया
  • मेट्रो रेल का जाल पिछले 9 साल में 5 शहरों से निकल कर अब 20 शहरों तक फ़ैल गया है

विश्व गुरु भारत

अपनी सांस्कृतिक और आर्थिक व्यवस्य्था के साथ भारतका नाम विश्व पटल पर बड़े सम्मान के साथ लिया जाने लगा है तकनीक औद्योगिक के क्षेत्र में भी हर दिन भारत आगे बढ़ रहा है जिसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री और उनकी इक्षाशक्ति को जाता है उन्होंने इसके लिए निम्न काम किये हैं

  • भारत का कुल निर्यात अब 750 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पर कर चूका है
  • भारत की G-20 अध्यक्षता वैश्विक मुद्दों के समाधान कको नई दिशा दे रही है
  • सदी की सबसे बड़ी महामारी करोना काल में वैक्सीन मैत्री के तहत 100 से अधिक ज़रूरत मंद देशों तक वैक्सीन पहुंचाई गई
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, अन्तराष्ट्रीय सोलर अलायंस, मिशन लाइफ, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष जैसे क़दम विश्व पटल पपर भारत की अग्रणी भूमिका को रेखांकित करते हैं

भारत की विरासत और विकास गाथा

ना सिर्फ भारत में विकास को सर्वोपरी रख कर केंद्र सरकार ने काम किया बल्कि अपनी विरासत का भी पूरा ध्यान रखा है जहाँ एक तरफ भव्य रां मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है वही देश को नए संसद भवन की सव्गात भी मिल गई है इसके साथ –

  • देश वासियों के आस्था को बल देने के लिए सांस्कृतिक आध्यात्मिक धरोहरों के पुनर्निर्माण का कार्य
  • भारत से चोरी हुई 230 से अधीक दुर्लभ और अमूल्य कलाक्र्तियाँ वापस ली गई

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment