Debit Card Insurance आपको मिल सकता है 5 से 10 लाख तक का इन्शुरन्स !!!

Debit Card Insurance – अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट है तो आपके पास उस बैंक अक एटीएम कार्ड भी होगा, जिससे आप बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे एटीएम मशीन से पैसे निकलना, ऑनलाइन शौपिंग करना और भी बहुत कुछ मगर आपके पास जो डेबिट कार्ड है उसके एक फीचर से आप शायद अनजान हों, क्या आप जानते हैं की आपके Debit Card के ज़रिये आपको Insurance भी देते हैं बैंक. इसमें आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) , खरीदारी की सुरक्षा और आकस्मिक मौत और विकलांगता की स्थिति में लाइफ इंश्योरेंस  (Life Insurance), एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) जैसे कवरेज भी मिल सकते हैं. डेबिट कार्ड बिमा की जानकारी के आभाव में आपको ये पता नहीं चलता की आपको आपके एटीएम कार्ड से क्या क्या लाभ मिल सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की डेबिट कार्ड बीमा (Debit Card Insurance) क्या होता है? कैसे पता करे की हमारे एटीएम कार्ड में इन्शुरन्स की सुविधा है की नहीं.

क्या होता है डेबिट कार्ड बीमा Debit Card Insurance

Debit Card Insurance

किसी बैंक के द्वारा अपने ग्राहक को जो एटीएम या डेबिट कार्ड दिया जाता है उस कार्ड धारक को बैंक जो बिमा पालिसी (Insurance Policy) देती है उसे दित कार्ड बिमा Debit Card Insurance कहा जाता है. हालाँकि इस बात की चर्च बहुत कम होती है, इसलिए बहुत से लोगों को एटीएम कार्ड की इस सुविधा की जानकारी नहीं होती है. यह इंश्योरेंस कवरेज डेबिट कार्ड के खो जाने, चोरी हो जाने या दुरुपयोग होने की हालत में ग्राहक को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. ये ज़रूरी नहीं की हर बैंक अपने हर एक ग्राहक को ये सुविधा देती हो. अगर आप ये जानना चाहते हैं की आपके ATM Card में ये सुविधा आपको मिली है की नहीं तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं या फिर बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.

किसे मिलता है डेबिट कार्ड इन्शुरन्स Debit Card Insurance Eligibility

हर बैंक अपने अपने ग्राहकों ओ कई तरह के डेबिट कार्ड इशू करते हैं, जो ग्राहकों और उनके द्वारा संचालित खातों के प्रकार पर निर्भर करता है. इसका मतलब ये नहीं की आपके पास अगर एक ही बैंक के कई डेबिट कार्ड हैं तो आप ओ हर कार्ड पर अलग अलग बीमा की सुविधा मिलेगी. आपको एक एटीएम कार्ड पर एक ही इन्शुरन्स की सुविधा मिलेगी. अगर आप जानना चाहते हैं की आप को आपका बैंक किस तरह की बिमा की सुविधा आके डेबिट कार्ड पर दे रहा है तो आप को अपने बैंक के ब्रांच में जाकर इस की जानकारी लेनी होगी या फिर आप अपने बैंक के कस्टमर केयर से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं.

डेबिट कार्ड इन्शुरन्स का क्लैम कैसे करें Debit Card Insurance Claim

ज्यादतर बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड से हुए किसी अनधिकृत लेनदेन या डेबिट कार्ड खो जाने की स्तिथि में सुरक्षा मुहैया करवाते हैं. ग्राहकों को अगर बैंक की इस सुविधा का लाभ उठाना हो तो जैसे ही उनके साथ ओ धोखाधड़ी होती है उनको अप[ने बैंक को अवगत करवाना होता है फिर बैंक अपने सिस्टम को चेक कर के ग्राहक का शिकायत दर्ज कर लेते हैं उसके बाद अगर वो पाते हैं की ग्राहक के साथ सचमुच में कोई धोखाधड़ी हुई है तो वो ग्राहक को रिफंड करते हैं. तय समय के अन्दर अगर ग्राहक ने बैंक को अवगत नहीं करवाया तो बैंक इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होते है.

इस इंश्योरेंस कवरेज के तहत क्लेम की प्रक्रिया बैंक या वित्तीय संस्थान और डेबिट कार्ड यूजर के बीच समझौते के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.

डेबिट कार्ड इंश्योरेंस कवरेज आम तौर पर एक ऐड-ऑन फैसिलिटी है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा या अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होगा.

पुलिस में शिकायत, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और केवाईसी के बाद बैंक तय अवधि में डेबिट कार्ड इंश्योरेंस कवरेज क्लेम की प्रक्रिया पूरी कर देता है.

नोट – ये सिर्फ एक सामान्य जानकारी है ये हर बैंक और वित्तीय संस्थानों के लिए लागु नहीं हो सकती अधिक जानकारी के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना चाहिए या फिर RBI के गाइड लाइन्स को पढ़ना चाहिए,

Debit Card Insurance FAQ

डेबिट कार्ड बीमा क्या होता है?

किसी बैंक के द्वारा अपने ग्राहक को जो एटीएम या डेबिट कार्ड दिया जाता है उस कार्ड धारक को बैंक जो बिमा पालिसी (Insurance Policy) देती है उसे दित कार्ड बिमा Debit Card Insurance कहा जाता है.


एटीएम कार्ड पर कितने लाख का बीमा होता है?

अब इन दोनों स्थिति में इंश्योरेंस क्लेम कर सकेंगे। कार्ड की कैटेगरी के अनुसार रकम तय की गई है। SBI अपने Gold एटीएम कार्ड होल्डर को 4 लाख (death on air), 2 लाख (non-air) का कवर देता है। वहीं, Premium कार्ड होल्डर को 10 लाख (death on air), 5 लाख (non-air) का कवर देता है

किसे मिलता है डेबिट कार्ड इन्शुरन्स?

हर बैंक अपने अपने ग्राहकों ओ कई तरह के डेबिट कार्ड इशू करते हैं, जो ग्राहकों और उनके द्वारा संचालित खातों के प्रकार पर निर्भर करता है. इसका मतलब ये नहीं की आपके पास अगर एक ही बैंक के कई डेबिट कार्ड हैं तो आप ओ हर कार्ड पर अलग अलग बीमा की सुविधा मिलेगी.

दोस्तों आज हमने hindeeka में बात की Debit Card Insurance से सम्बंधित हम ऐसी आशा करते हैं की, हम आपको इस सम्बन्ध में आपके सभी सवालों के जवाब देने में कामयाब हुए होंगे. अगर फिर भी कोई कसर या कमी हो तो हमें कमेंट कर ज़रूर अवगत करवाएं.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment