Kaivalaya Vohara मिलिए भारत के सबसे युवा व्यवसायी जिसकी कुल संपत्ति 3600 करोड़ रूपए है.

Kaivalya Vohara – हरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में भारत के सबसे कम उम्र के Kaivalya Vohara का नाम शामिल किया है. केवल्य Zepto के को-फाउंडर है. हरुन इंडिया के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 3600 कोड रुपयों की है और उनकी उम्र सिर्फ 21 साल की है. साल 2022 में भी केवल्य का नाम हरुन इंडिया रिच लिस्ट में आ चूका है. जब वो सिर्फ 19 साल के थे.

आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कौन हैं केवल्य वोहरा, उनकी जीवनी, वो कौन सा कम करते हैं. और उनके जीवन से जुडी हुई सारी बातों के लिए अंत तक पढ़िए इस आर्टिकल को तो आइये शुरू करते हैं-

कौन हैं केवल्य वोहरा Kaivalya Vohara ?

Kaivalya Vohara

हरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है इस लिस्ट के अनुसार 62 वर्षीया गौतम अड़ानी 1,61,800 करोड़ की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर है तो वहीँ मुकेश अंबानी 1,014,700 करोड़ के साथ दुसरे नंबर पर हैं. इस तरह अन्य भारतीय अमीरों की लिस्ट जारी की गई है. मगर इस लिस्ट में जो सबसे चौकाने वला नाम है वो है Zepto के को फाउंडर Kaivalya Vohara का जिनकी कुल संपत्ति 3600 करोड़ रुपयों की है. ये कोई ख़ास बात नहीं ऐसा लग सकता है तो आपको बता दें की केवल्य की उम्र सिर्फ 21 साल की है. ये कोई पहला मौका नहीं की उनका नाम हरुन इंडिया रिच लिस्ट में आया हो इससे पहले भी साल 2022 में उनका नाम इस लिस्ट में आ चूका है जब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल की थी.

केवल्य वोहरा का जीवन परिचय

Kaivalya Vohara का जन्म 15 मार्च 2003 के दिन कर्णाटक के बेंगलुरु शहर में हुआ था. उनके माता पिता से सम्बंधित जानकारी हमें प्राप्त नहीं हो सकी है. जैसे ही इस सम्बन्ध में हमें कोई जानकारी मिलेगी हम आपके साथ साँझा कर देंगे. उनकी शुरवाती पढाई लिखाई कहाँ हुई इस बार में भी कोई जानकारी नेट पर उपलब्ध नहीं है.

उनकी हायर एजुकेशन अमरीका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से हुई है जहाँ उन्होंने कंप्यूटर साइंस पढ़ने के लिए दाखिला लिया था मगर उनकी पढाई के दौरान उनकी मुलाक़ात आदित्य पालीचा से हुई. दोनों ने पढाई बीच में छोड़ दी और एक स्टार्टअप शुरू कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 18 साल की थी.

पहला स्टार्टअप

Kaivalya Vohara और आदित्य के पहले स्टार्टअप का नाम Kiranakart था. इस एप के माध्यम से ये दावा की जा रहा था की ग्राहक को उनके घर का सामन 45 मिनट के अन्दर डिलीवर कर दिया जाता है.कुछ दिनों तक उनक आय स्टार्टअप अच्छा चला मगर किन्हीं कारणों से उन्हें इस कारोबार को बंद करना पड़ा.

ऐसी अन्य जीवनियाँ पढ़िए

केवल्य और ज़ेप्तो

Kaivalya Vohara और आदित पालीचा ने शुरू में किरानाकार्ट नाम से ज़ेप्टो की शुरुआत की थी, जो एक ऑनलाइन किराना डिलीवरी सेवा थी जो 45 मिनट के भीतर किराने का सामान पहुंचाने का वादा करती थी। समय के साथ, उन्होंने विस्तार किया और किरानाकार्ट को ज़ेप्टो में बदल दिया, जो कि किरानाकार्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के तहत काम करता है।

ज़ेप्टो आज बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली और चेन्नई सहित कई शहरों में अपनी सेवाएँ दे रहा है। कंपनी का मूल्यांकन नाटकीय रूप से बढ़ गया है, अगस्त 2023 में $1.4 बिलियन के मूल्यांकन के साथ यूनिकॉर्न का दर्जा प्राप्त कर लिया है। उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के अलावा, फोर्ब्स ने कैवल्य वोहरा को अपनी प्रतिष्ठित 30 अंडर 30 एशिया सूची में शामिल किया है।

दोस्तों आज हमने hindeeka में बात की Zepto के कैवल्य अरोरा से सम्बंधित हम ऐसी आशा करते हैं की, हम आपको इस सम्बन्ध में आपके सभी सवालों के जवाब देने में कामयाब हुए होंगे. अगर फिर भी कोई कसर या कमी हो तो हमें कमेंट कर ज़रूर अवगत करवाएं.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment