NCB क्या है | Rave पार्टी किसे कहते हैं

अभिनेता सुशांत सिंह के असमय मृत्यु के बाद बॉलीवुड में बढ़ा रहे नशे के चलन और कारोबार पर चर्चा होने लगी जिसपर लगाम लगाने के लिए NCB ने कमर कस ली है 8 अक्टूबर 2021 की देर रात अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत अन्य कई लोगों को गिरफ्तार कर लिए आप सोचते होंगे की क्या है NCB और कौन है आर्यन खान कौन कौन से पदार्थ होते हैं प्रतिबंधित जिनको भारत में नशीले पदार्थों की सूचि में रखा जाता है इस आर्टिकल में हम आज देंगे सारी जानकारी इस बारे में

NCB का फुलफॉर्म

ncb

देश में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के व्यापार और उपयोग पर कड़ाई से प्रतिबन्ध लगाने और उसपर नज़र रखने वाली संस्था को NCB कहा जाता है इसका फुल फॉर्म होता है Narcotics Control Bureau हिंदी में इसे स्वापक नियंत्रण ब्यूरो कहा जाता है

NCB का गठन का किया गया था

नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के पूर्ण कार्यान्वयन को सक्षम करने और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1988 में अवैध तस्करी की रोकथाम के माध्यम से इसके उल्लंघन से लड़ने के लिए 17 मार्च 1986 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कजा गठन किया गया था ये ड्रग तस्करी से लड़ने और अवैध पदार्थों के दुरुपयोग के लिए भारत की नोडल ड्रग कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है इस संस्था के महानिदेशक Director General उन अधिकारीयों को बनाया जाता है जो IPS ( Indian Police Services) या IRS ( Indian Revenu Services) के अधिकारी होते हैं अभी अक्टूबर 2021 में इसके महानिदेशक IPS राकेश अस्थाना हैं

NCB के ऑफिस कहाँ कहाँ हैं

भारत देश का विस्तार बहुत बड़ा है किसी भी संस्था का एक जगह से पुरे देश में नियंत्रण करना मुश्किल काम है इसलिए नशीले पदार्थों के व्यापार और उनके इस्तेमाल पर नकेल कसने के लिए देश के अलग अलग जगहों पर NCB के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया गए हैं भारत में इन शहरों में NCB के क्षेत्रीय कार्यालय हैं

  • मुंबई
  • दिल्ली
  • कोलकाता
  • चेन्नई
  • इंदौर
  • लखनऊ
  • जोधपुर
  • चंडीगढ़
  • जम्मू
  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • गुवाहाटी
  • पटना

Rave Party क्या होती है

बर्थडे पार्टी, किट्टी पार्टी और ना जाने क्या क्या पार्टियों के बार में आपने सुना होगा और आपनेके बार इनका आनंद भी लिया होगा मगर Rave Party का आपने सिर्फ नाम सुना होगा आप ये जानना भी चाहते होंगे की ऐसा क्या होता है इन पार्टियों में की जब इस पार्टी का नाम सुनने या पढ़ने में आता है तब पुलिस NCB आदि का नाम भी साथ में सुनाई ज़रूर देता है

दरअसल इन Rave Parties में होता है पैसे और नशे का नंगा नाच तरह तरह की प्रतिबंधित नशे को परोसा जाता है राईस लोगों के सामने और वो इनका इस्तेमाल करते हैं रात भर कई बार कई दिनों तक और इसके बदले में वो चूकते हैं लाखों करोड़ों के पैसे ना कोई रोकने वाला होता है ना कोई टोकने वाला संगीत सेक्स नशा सबकुछ एक जगह पर मिल जाता है बिगड़ैल पैसे वालों को भले आपके पास पैसे हों मगर हर कोई इन पार्टियों में शामिल नहीं हो सकता इसके लिए आपके कंटैक्ट्स होने चाहियें इन पार्टियों को बहुत गोपनीय तरीके से ऑर्गनाइज़ किया जाता है और इसके इनविटेशन भी सभी को नहीं दिए जाते यहाँ बस बिगड़ैल पैसे वाले ही जाते हैं 

 

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

क्या होता हैं Rave Party में

हर तरफ जवान लड़के लडकियां नशे में धूत तेज़ संगीत के धून पर थिरकते हैं धुंआ धुंआ सा मंज़र होता है जहाँ किसी किस्म की कोई रोक टोक कोई नहीं करता आप जो चाहें वो करें यहाँ  कोकीन, हशीश, चरस, एलएसडी, मेफेड्रोन, एक्‍सटसी जैसे प्रतिबंधित नशे के सामान उपलब्ध रहते हैं जिनको वो इंसान मुहैया करवाता है जिसने इस पार्टी का आयोजन किया है एक के बाद एक शॉट नशे के चलते हैं जिसके बदले में मोटी रकम ली जाती है

क्या है Rave Party का इतिहास

एक ज़माना था जब कोई कोई नशा किया करता था अब ये समय आ गया है की कोई कोई ऐसा है जो की नशा नहीं करता नशा और पैसे का जहाँ मेल  हो जाता है वहां शुरू होता है इन पैसे वालों के नशे का खेल जिसे Rave Party कहा जाता है जहाँ तक बात है इन पार्टियों के इतिहास की तो 1980 से लेकर 1990 तक इन पार्टियों का खुमार तेज़ी से बढ़ा दरअसल लंदन में जो पार्टियां होती हैं जहाँ संगीत नशा वैगरह होता है छोटे और लीगल रूप में उसे Rave कहा जाता हैं 

जैसे जैसे पैसे का दुरूपयोग और प्रतिबंधित नशे का इस्तेमाल करने की लत बढ़ने लगी लोगों ख़ास कर युवाओं में तब से छुप  छुपाकर इन Rave पार्टियों का आयोजन किया जाने लगा जहाँ खरीदार भी आते हैं और बेचने वाले भी इन नशे के सामान को बेचने वालों को पैडलर कहा जाता है

भारत में Rave Party का चलन

भारत में इन Rave Party का चलन शुरू करने का जिम्मा हिप्पियों को जाता है जिन्होंने इसे गोवा से शुरू किया इसके बाद धीरे धीरे देश के बड़े शहरों में जहाँ पैसे वाले लोग होते हैं वहां इन पार्टियों का आयोजन शुरू किया गया  हिमांचल प्रदेश का  कुल्लू अपनी Rave Party के लिए बहुत बदनाम है वैसे ही बंगलुरु पुणे दिल्ली मुंबई आदि शहरों में अक्सर ये पार्टियां होती है साल 2007 में पुणे में आयोजित एक Rave Party पार्टी से लगभग 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया था

कौन है आर्यन खान

Aryan Khan

देश दुनिया में मशहूर बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान का बेटा हैं आर्यन खान जिसका जन्म 13 नवम्बर 1997 के दिन मुंबई में हुआ था इसकी माँ का नाम गौरी खान हैं 2021 के हिसाब से अभी उसकी उम्र 24 साल की है उसकी स्कूली पढाई लिखाई Sevenoks School London से हुई है और उसकी आगे की पढाई लिखाई University of Southern California Los Angeles California से हुई है

आर्यन खान के भाई बहन

आयन खान शाहरूख और गौरी का सबसे बड़ा बेटा हैं उसकी एक बहिन और एक भाई भी है आर्यन खान की बहन का नाम सुहाना खान है और उसके भाई का नाम अब्राम खान है

आर्यन खान और विवाद

आर्यन खान अक्सर विवादों में रहते हैं कुछ साल पहले एक MMS जो की बहुत चर्चा में रहा कहा गया की इसमें आर्यन खान और अमिताभ बच्चन की नाती नव्या नंदा एक कार में संग्दिग्ध अवस्था में पाए गए हैं मगर बाद में इस बात का खंडन किया गया

मगर 2 अक्टूबर 2021 की देर रात खबर आई की एक क्रूज़ से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनपर ये इलज़ाम लगा की उस क्रूज़ में आयोजित एक Rave Party में शामिल होने गए थे अभी वो मुंबई स्थित NCB के ऑफिस में हैं उन्हें 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है ताकि पता लगाया जा सके की वो वहां कैसे गए उन्हें किसने बुलाया था क्या उनके पास नशीले पदार्थ थे क्या उसका इस्तेमाल उन्होंने किया आदि

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

 

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े :  Facebook | Telegram | Instagram | LinkedIn

2 thoughts on “NCB क्या है | Rave पार्टी किसे कहते हैं”

Leave a Comment