Sachin Pilot Biography | Kaun Hain Sachin Pilot

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री सचिन पायलट Sachin Pilot हो सकते हैं दरअसल बात ये है की कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है जिसमे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत का नाम सबसे आगे है अगर ऐसा हुआ की गहलौत बन जाते है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तो फिर उनकी जगह सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद मिल सकता है

दोस्तों हम hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हैं की कोई किसी सवाल के जवाब की तलाश में हम तक आये उसको उसके सवालों लके हम सटीक जवाब दे सकें जिसके लिए हम कड़ी मेहनत करके रिसर्च करते है ताकि उसके सवालों के जवाब के लिए उसे कहीं और न जाना पड़े आज हम बात करने वाले है सचिन पायलट की जीवनी के बारे में (Biography of Sachin Pilot) आइये इस आर्टिकल को अब शुरू करते हैं

कौन हैं सचिन पायलट (Who is Sachin Pilot)

नाम सचिन पायलट
पिता का नाम स्व. राजेश पायलट
माता का नाम रमा पायलट
बहन का नाम सारिका पायलट
जन्म तिथि 7 सितम्बर 1977
जन्म स्थान सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
पढाई पेनसेल्वेनिया विश्वविद्यालय, व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री
पत्नी सारा पायलट ( फारूख अब्दुल्लाह की बेटी )
बच्चे आर्यान पायलट, विहान पायलट
धर्म हिन्दू
पेशा राजनीती
राजनैतिक पार्टी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 7 सितम्बर 1977 के दिन सचिन पायलट का जन्म हुआ उनके पिता भारतीय राजनीती में जाने माने व्यक्तित्व रहे हैं उनका नाम स्व. राजेश पायलट है उनकी माता जी का नाम रमा पायलट है उनका पुश्तैनी गाँव वैदपुरा नॉएडा उत्तर प्रदेश में है

Sachin Pilot Biography | Kaun Hain Sachin Pilot

साल 2004 में 15 जनवरी को सचिन पायलट की शादी सारा पायलट के साथ हुई वो कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला की बेटी हैं सचिन और सारा के दो बेटे हैं आर्यां पायलट और विहान पायलट

ये भी पढ़िए – जानिए कौन है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

सचिन पायलट की पढाई (Education of Sachin Pilot)

शुरुवाती पढाई लिखाई सचिन पायलट Sachin Pilot की दिल्ली के एयर फाॅर्स बाल भारती स्कूल से हुई उसके बाद वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज चेल गए जहाँ से उन्होंने B.A की डिग्री ली उसके बाद आगे की पढाई यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका चले गाये जहाँ उन्होंने व्हार्टन स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसेल्वीनिया फ़िलेडैल्फ़िया से MBA की डिग्री ली

सचिन पायलट का करियर

बहुत कम लोग ये जानते हैं की सचिन पायलट Sachin Pilot, BBC के दिल्ली ब्यूरो में काम किया था और वो जनरल मोटर्स जोकि अमरीकन मल्टीनेशनल कंपनी है उसमें भी उन्होंने काम किया हुआ है

ऐसी अन्य जीवनियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

सचिन पायलट भारतीय सेना में

सचिन पायलट Sachin Pilot 6 सितंबर 2012 को प्रादेशिक सेना में एक अधिकारी के रूप में नियुक्त होने वाले भारत के पहले केंद्रीय मंत्री बने, जिन्होंने सशस्त्र बलों में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की अपनी इच्छा को पूरा किया। इसलिए उन्हें प्रादेशिक सेना में एक अधिकारी होने के लिए कैप्टन पायलट के रूप में जाना जाता है। कमीशन मिलने के बाद सचिन पायलट ने कहा,

“यह मेरी बहुत लंबे समय से सेना में शामिल होने की इच्छा रही है क्योंकि मैं अपने पिता और दादा की तरह सशस्त्र बलों के साथ अपने संबंध रखना चाहता था। मैं इस परिवार का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

सचिन पायलट का राजनैतिक सफ़र

साल 2004 में सचिन पायलट Sachin Pilot राजनीती में आये उन्होंने राजस्थान के दौसा लोकसभा से चुनाव लड़ा और वो विजयी भी हुए सिर्फ 26 साल की उम्र मे वो भारत के लोकसभा के लिए चुने गए एक बात ये बता दें की वो सबसे कम उम्र के संसद बने थे उस समय

फिर आया साल 2009 का इस बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अजमेर की लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाने की सोची और उनके सामने भारतीय जनता आरती के कद्दावर नेता किरण माहेश्वरी थे जिनको सचिन ने 76,596 वोटों के अंतर से हरा कर फिर से जीत का सेहरा अपने सर कर लिए और दुबारा लोकसभा पहंचे अजमेर लोकसभा सीट से

उनकी उपलब्धियों और उनके काम को देखते हुए उन्हें लोकसभा की स्थायी समिति का सदस्य और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया साल 2012 में मनमोहन सिंह सरकार में उन्हें मंत्रालय में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री का पद मिला

फिर साल 2014 में सचिन पायलट Sachin Pilot को अजमेर विधानसभा की सीट से पार्टी ने चुनाव के मैदान में उतरा इस बार भी उनके सामने भाजपा के मजबूत उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सांवरलाल जाट थे जिन्हें सचिन ने 1,71,983 मतों से पराजित किया और उन्हें इसी साल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

साल 2018 में सचिन ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में टोंक क्षेत्र से लड़ा और जीते भी और इस बार उन्हें 17 दिसंबर 2018 में राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया गया

https://hindeeka.com/stories/%e0%a4%b8%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2%e0%a4%9f-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f/

क्यों हैं चर्चा में अभी सचिन पायलट ?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है जिसमें इस बार कोई भी गाँधी परिवार का सदस्य हिस्सा नहीं ले रहा इस रेस में सबसे आगे अशोक गहलौत का नाम चल रहा है लगभग उनका अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है और राहुल गाँधी ने ऐसा कह दिया है की कांग्रेस में एक व्यक्ति केवल एक ही पद ले सकता है ऐसे में उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है और ऐसी स्तिथि में जो सबसे से ज्यादा मज़बूत नाम है राजस्थान के मुख्यमंत्री का वोही सचिन पायलट Sachin Pilot का इस लिए अभी उनका नाम चर्चाओं में है

सचिन पायलट की कुल संपत्ति कितनी है ?

जो सचिन पायलट Sachin Pilot ने साल 2018 में राजस्थान विधानसभा चुनावो के समय अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था वो इस तरह से है

  • चल संपत्ति 2,99,75,000 रूपए की है
  • अचल संपत्ति 3,43,64,000 रूपए की है

सचिन पायलट से जुड़े कुछ अन्य सवाल F & Q

  1. सचिन पायलट के पिता का क्या नाम है ?

    सचिन पायलट के पिता का नाम स्व. राजेश पायलट है

  2. सचिन पायलट की पत्नी का क्या नाम है ?

    सचिन पायलट की पत्नी का नाम सारा पायलट है वो जामु कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्लाह की बेटी हैं

  3. सचिन पायलट की पढाई लिखाई कितनी है ?

    सचिन पायलट ने पेनसेल्वेनिया विश्वविद्यालय, व्हॉर्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री ली हुई है

  4. सचिन पायलट के कितने बच्चे हैं ?

    सचिन पायलट के 2 बेटे हैं आर्यान पायलट और विहान पायलट

  5. सचिन पायलट की उम्र कितनी है ?

    साल 2022 में सचिन पायलट की उम्र 45 साल की है

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment