Aditya l1 कहां तक ​​पहुंच गया

इस दौरान भारतीय समयानुसार देर रात लगभग तीन बज रहे होंगे.

आदित्य एल-1 235 x 19500 किलोमीटर की कक्षा से निकलकर 245km x 22459 km की कक्षा में पहुंच चुका है.

आदित्य एल-1 की यह पहली बड़ी सफलता है और इसके सूरज की ओर पहला पग बढ़ाना भी कहा जा रहा है.

आदित्य-एल1 मिशन के चार महीने में अवलोकन बिंदु तक पहुंचने की उम्मीद है।

इसे लैग्रेंजियन पॉइंट 1 (या L1) के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जो सूर्य की दिशा में पृथ्वी से 1.5 मिलियन किमी दूर है।

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए अभी कीजिये हमारे WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन  !!!