Whatsapp Meta AI अब आपके हर सवाल का जवाब देगा Whatsapp

व्हाट्सएप ने एक बहुत ही ज़बरदस्त फीचर लांच किया है, जिसे Whatsapp Meta AI का नाम दिया गया है. इस नए फीचर की सहायता से आप मन में उठ रहे किसी सवाल का जवाब तुरंत पा सकते हैं. हर क्षेत्र में AI (Artificial Intelegence) अपने पैर फैला रही है. और उसका असर भी अब धीमे धीमे नज़र आ रहा है. वो अब आपके मोबाइल फ़ोन पर बहुत आसानी से व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध हो गया है. ये नया फीचर Androide और Iphone दोनों तरह के स्मार्ट फ़ोन पर इस्तेमाल किये जा सकते हैं. अभी ये सुविधा कुछ चुनिन्दा देशों में शुरू की गयी है जिनमे भारत भी है. यानी आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की क्या है Whatsapp Meta AI, कैसे इसका उपयोग किया जा सकता है, कैसे अपने Whatsapp पर इसको एक्टिवेट करना है. आइये शुरू करते हैं-

क्या है ये Whatsapp Meta AI?

Whatsapp Meta AI

आप जानते होंगे की Whatsapp की पेरेंट कम्पनी Meta है, जो ना सिर्फ व्हाट्सएप बल्कि इसके साथ facebook और instagram जैसी बहुत ही लोकप्रिय एप्प पर भी अधिपत्य रखती है. जैसे हर क्षेत्र में आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस अपनी उपयोगिता साबित करता जा रहा है. उसको देखते हुए कम्पनी ने दुनिया भर में फैले अपने उपयोगकर्ताओं की सुविधओं में एक कड़ी को और मजबूत किया है Meta AI को शामिल करके. इसके ज़रिये अब उपयोगकर्ता किसी भी समय किसी भी विषय पर जानकारी ले सकते हैं. अभी ये जानकारी आपको इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध होगी मगर कम्पनी इस पर काम कर रही हैकि वो बहुत जल्द आपको आपकी भाषा में आपके सवालों के जवाब दे सके. अब आपको किसी भी विषय पर कोई जवाब चाहिए तो आपको Chatgpt या google search की सहायता लेने की आवश्यकता नहीं होगी.

कैसे करें Whatsapp Meta AI का उपयोग?

अगर किसी से बात करते करते आप किसी विषय पर अटक जाएँ या आपको किसी विषय की गहराई से जानकारी चाहिए तो अब आपको गूगल या चैट जीपीटी की सहायता की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि अब आपको Whatsapp ही पूरी जानकारी देने एन सक्षम हो गया है अपने Meta AI के माध्यम से. आइये देख लेते हैं की कैसे इसका इस्तेमाल करना है-

  • सबसे पहले आपको अपना Whatsapp खोल लेना है अपने मोबाइल फ़ोन पर.
  • उसके बाद आपको नील रंग का गोल सर्कल नज़र आएगा उसको टच करना है.
  • अब यहां बताए प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें और फिर Send Button पर टच करें
  • टाइप करते ही आपको Meta AI से पूछे गए सवालों के उत्तर सर्च सेक्शन में नजर आने लगेंगे
  • इसके लिए बाकी यूजर की तरह एक पूरा चैट पेज ओपन होकर आएगा
  • Meta AI का इस्तेमाल करने से पहले आपकी स्क्रीन पर रुल्स और सर्विस का पेज खुल कर आएगा
  • इन शर्तों को स्वीकार करने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

कैसे काम करता है Whatsapp Meta AI ?

जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं, तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे सवाल भी दिखाया जाता है, जो आप Meta AI से पूछ सकते हैं. मेटा एआई  तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं. आप वॉट्सऐप पर  पर सर्च फीचर का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं और सर्च बार में जाकर पहले की तरह ही चैट्स में मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो, पोल और डॉक्यूमेंट्स सर्च कर सकते हैं. इससे आपके पर्सनल चैट को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

Whatsapp Meta AI FAQ

क्या Whatsapp Meta AI निशुल्क सुविधा है?

हाँ Whatsapp Meta AI बिलकुल निशुल्क सुविधा है.

क्या Whatsapp Meta AI हिंदी भाषा में जवाब देने में सक्षम है?

भी ये जानकारी आपको इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध होगी मगर कम्पनी इस पर काम कर रही हैकि वो बहुत जल्द आपको आपकी भाषा में आपके सवालों के जवाब दे सके.

दोस्तों आज हमने hindeeka में बात की Whatsapp Meta AI  से सम्बंधित हम ऐसी आशा करते हैं की, हम आपको इस सम्बन्ध में आपके सभी सवालों के जवाब देने में कामयाब हुए होंगे. अगर फिर भी कोई कसर या कमी हो तो हमें कमेंट कर ज़रूर अवगत करवाएं.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment