डिजिटल वोटर ID कार्ड क्या है ?
भारतीय चुनाव आयोग (Election Commision of India) अब आपके voter-id को डिजिटल करने जा रहा है, राष्ट्रिय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 से अब आपके वोटर ID को डिजटल कर दिया गया है। आपका EPIC Electroral Photo Identity Card अब e-EPIC (Electronic Electroral Photo Identity Card) होने जा रहा है।
अब आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर पर आसानी से अपना वोटर ID डाउनलोड कर सकते है PDF Format में अब इसके खोने और नष्ट होने का डर आपको नहीं सताएगा।
e-EPIC कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?
आप ना सिर्फ आपने e-EPIC कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही साथ इसको आप इसको अपने मोबाइल पर SAVE करके रख भी सकते हैं आइये जान लेते हैं की आप इसे Download कैसे कर सकते हैं?
- सबसे पहले आपको voterportal.eci.gov.in पर रजिस्टर करना होगा
- जब आप अपने आप या किसी को इस www.voterportal.eci.gov.in पर खुद को रजिस्टर कर लेते हैं तो आप को इसी पोर्टल पर login करना होगा।
- जब आप इसमें अपने आपको login कर लेते हैं तब आपको आपके EPIC Number की ज़रूरत पड़ेगी जो प्पके मतदान पहचान पात्र पर मिलेगा जिसको आपको इस portal में सावधानी पूर्वक डालना होगा।
- EPIC Number डालने के बाद आपके Mobile Number जोकि इस portal पर पहले से रजिस्टर हो एक OTP (One Time Password ) प्राप्त होगा जिसे आपको दिए गए स्थान पर डालना होगा।
- OTP डालने के बाद आपको बहुत सारे Option नज़र आने लगेंगे, आपको उन Options में Download-e-EPIC पर click करना होगा।
- जैसे ही आप Download e-EPIC पर click करेंगे आपका Digital e-EPIC या मतदाता पहचान पत्र PDF Format में Download हो जायेगा।
- अगर आपको इन सब प्रक्रियाओं में कोई भी परेशानी आ रही हो तो आप Tollfree Number 1950 पर बात कर अपनी परेशानी साँझा कर उस परेशानी का समाधान कर सकेंगे।
आपको ये जानकारी अगर पसंद आई तो आप इसके शेयर करें ताकि दूसरों की मदद की जा सके !