Gautam Adani Second Richest Man | Gautam Adani Hindi

दोस्तों फ़ोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियर इंडेक्स में 16 सितम्बर 2022 के दिन गौतम अदानी Gautam Adani Second Richest Man को दुनियाँ का दूसरा सबसे आमिर इंसान घोषित किया है इस list में उनके नाम के आगे सिर्फ एलोन मास्क हैं इससे पहले दुसरे स्थान पर बर्नार्ड अर्नोल्ट थे जहाँ अब गौतम अदानी है

अब आपके दिमा में भी आ रहा होगा की कैसे कोई इंसान इतना ज्यादा आमिर हो सकता है आखिर उसका क्या बिज़नस होगा वो क्या करता होगा उसने ऐसा क्या किया की वो आज दुनियाँ का दूसरा आमिर इंसान बन गया है

हम hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हैं की जब भी कोई किसी सवाल की तलाश में हम तक आये उसको उसके सवाल के जवाब से साथ पूरी संतुष्टि भी मिले जिसके लिए हम कड़ी मेहनत भी करते हैं आज हम आपके लिए लाए हैं गौतम अदानी की जीवनी, उनके व्यवसाय उनकी निजी ज़िन्दगी और उनके परिवार से सम्बंधित सारी जानकारी

कौन हैं गौतम अदानी (Who is Gautam Adani)

Gautam Adani Second Richest Man  Gautam Adani Hindi

भारत के एक जाने माने उद्योगपति और adani group के चेयरमेन हैं गौतम अदानी जो अभी Gautam Adani Second Richest Man को दुनियाँ का दूसरा सबसे आमिर इंसान भी हैं

गौतम अदानी का जन्म 24 जून 1962 के दिन अहमदाबाद गुजरात के रतंपोल में स्थित सेठ नी पोल क्षेत्र के एक गुजरती जैन परिवार में हुआ था गौतम के पिता शांति लाल जैन और माँ का नाम शांता जैन अदानी है इनके सात बच्चे हैं यानी गौतम के 7 भाई बहन हदानी इनके परिवार का गौत्र है

नाम गौतम अदानी
जन्म 24 जून 1962
जन्म स्थान अहमदाबाद
पिता का नाम शांति लाल जैन
माता का नाम शांता जैन अदानी
गौत्र अदानी
पत्नी का नाम प्रीती अदानी
धर्म जैन
कंपनी का नाम adani group
बच्चे करन अदानी, जीत अदानी
राष्ट्रीयता भारतीय
संपत्ति 15,550 करोड़

गौतम अदानी का निजी जीवन (Personal Life of Gautam Adani)

गौतम अदानी की पत्नी का नाम प्रीती अदानी Preeti Adani हैं वो पेशे से वो एक डेंटिस्ट हैं फिलहाल वो अदानी फाउन्डेशन की चेयर पर्सन हैं वो सामाजिक क्रियाकलापों में खुद को व्यस्त रखती है इनके दो पुत्र हैं करण अदानी (Karan Adani) और जीत अदानी (Jeet Adani) हैं

पढ़िए – साइरस मिस्त्री की जीवनी

गौतम अदानी की पढाई लिखाई (Education of Gautam Adani)

आपको जानकार शायद ये हैरानी होगी की Gautam Adani Second Richest Man गौतम अदानी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हुन्होने अपनी शुरुवाती पढाई अहमदाबाद के सेठ सीएन विद्यालय से पूरी की उसके बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की पढ़ी करनी शुरू की मगर उनको परिवार की आर्थिक स्तिथि को देखेते हुए अपनी पढाई बीच में ही रोकनी पड़ी और उन्हें काम करने के लिए मुम्बई जाना पड़ा

https://hindeeka.com/stories/%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%a4%e0%a4%ae-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%a4/

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

FacebookTwitterWhatsAppPinterestTelegram

Leave a Comment