KYC Update in Hindi | Kaise Karen KYC Update

KYC ( WHAT IS KYC, KYC UPDATE, TYPES OF KYC, LAST DATE OF KYC UPDATE, HOW TO UPDATE KYC FROM HOME, ONLINE KYC UPDATE,)

दोस्तों ऐसी बहुत सी संस्थाएं होती हैं जिनके ग्राहक बड़ी संख्या में होते हैं अपने ग्राहकों से नियमित रूप से संपर्क में रहें के लिए एक प्रक्रिया अपनी जाती है जिसे KYC कहते हैं इसके माध्यम से संस्थाए उनके साथ सपंर्क में रहती है और समय समय पर उनको जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहती है ज़्यादातर इसका उपयोग बैंक और इन्शुरन्स से जुडी कंपनियां करती हैं RBI ने ये घोषण की है की अब ग्राहक बिना उस संस्था में जाये अपनी KYC Update कर सकता है जिनको उसकि ज़रूरत हो

दोस्तों hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हैं की आपको हर उस बात की जानकारी दे जो आपके लिए ज़रूरी हो ना सिर्फ उससे आपको लाभ हो साथ ही आप किसी और की मदद भी कर सकें आज हम जानेंगे KYC से सम्बंधित हर बात आइये शुरू करते हैं

क्या है KYC ?

KYC Update in Hindi

दोस्तों KYC का Full Form होता है Know Your Customer अगर हम हिंदी में समझे तो इसका मतलब होता है अपने ग्राहक को जानिए ये एक प्रक्रिया है जिसके मध्यम से संस्थाएं अपने ग्राहकों की निजी जानकरियां इकट्ठी करती हैं जैसे उनका पता, मोबाइल नंबर,मेल आई डी, वैवाहिक स्तिथि आदि भारत में वर्ष 2002 में KYC अस्तित्व में आया और वर्ष 2004 में सभी बैंकों के लिए दिसंबर 2005 तक ग्राहकों का KYC Update करना अनिवार्य कर दिया गया

क्यों ज़रूरी होता है KYC ?

दोस्तों ऐसी बहुत सी संस्थाएं होती हैं जिनको समय समय अपर अपने ग्राहकों को उनसे जुडी जानकारियाँ देने होती है KYC Documents से ये काम आसन हो जाता है जिसमें उनकी निजी जानकरियां होती है आपको जो महीने में टेलीफोन बिल मिलता है आपके मेल पर या आके घर पार वो KYC की वजह से ही हो पाता है

कौन कौन करता है KYC ?

ऐसी बहुत सी संस्थाए हैं जिनको अपने ग्राहकों का केवाईसी करनी पड़ती है उनमें से खास तौर पर बैंक, इन्शुरन्स कंपनियां, टेलीफोन कंपनियां, मुख्य हैं इन्हें समय समौय पर अपने ग्राहकों को बिल, बैंक स्टेटमेंट, पालिसी बांड आदि जी जानकारी मेल और ग्राहक के पते पपर भेजनी पड़ती है बिना ग्राहक के पते और मेल आईडी या फ़ोन नंबर के ये संभव नहीं है इसलिए इन्हें केवाईसी की प्रक्रिया अपने हर ग्राहक के साथ करनी पड़ती है

क्या क्या कागजात लगते हैं KYC करते समय ?

दोस्तों जैसा की हम जानते है की केवाईसी बहुत ज़रूरी प्रक्रिया है अपने ग्राहकों की जानकारी के लिए किसी भी संस्था के लिए तो उसके लिए कुछ ज़रूरी कागजात लगते हैं जिससे KYC किप्रक्रिया पूरी की जाये इसमें दो तरह के कागजात लगते हैं एक तो जिससे ग्राहक की पहचान हो सके और दुसरे जिससे उसके निवास स्थान यानी उसके पते की जानकरी मिल सके इनमे कौन कौन से Documents लगते हैं देख लेते हैं

पहचान पत्र – किसी व्यक्ति की पहचान के लिए भारत में बहुत सारे पेपर होते हैं जिनका उपयोग kyc के लिए भी किया जा सकता है जैसे

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पेन कार्ड
  • फोटो के साथ पहचान पत्र 
  • दस्तावेज, निम्नलिखित में से किसी के द्वारा जारी किया गया: केंद्र / राज्य सरकार और उसके विभाग, संस्था / नियामक प्राधिकरण
  • पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग
  • अनुसूचित कमर्शियल बैंक
  • सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र
  • विश्वविद्यालयों से एफिलिएटेड कॉलेज, व्यावसायिक संस्थाओं जैसे  ICAI, ICWAI, ICSI, बार काउंसिल आदि से जारी पहचान पत्र
  • बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड

पता के लिए प्रमाण पत्र – किसी व्यक्ति के KYC के लिए ज़रूरी होता है की उसके पास निचे दिए गए कोई ना कोई डाक्यूमेंट्स होने ज़रूरी है

  •  पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  •  रजिस्टर्ड लीज या निवास का सेल एग्रीमेंट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बीमा कॉपी
  • टेलीफोन बिल (केवल लैंडलाइन)
  • बिजली बिल या गैस बिल जैसे यूटिलिटी बिल
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक 
  • हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा स्व-घोषणा
  • निम्नलिखित में से किसी के द्वारा जारी पते का प्रमाण: अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के बैंक मैनेजर / अनुसूचित सहकारी बैंक / बहुराष्ट्रीय विदेशी बैंक / राजपत्रित अधिकारी / नोटरी पब्लिक / निर्वाचित प्रतिनिधि विधान सभा / संसद / किसी भी सरकार द्वारा जारी किए गए दस्तावेज़। या वैधानिक प्राधिकरण
  •  FII / सब अकाउंट,  FII द्वारा कस्टोडियन दी गई पावर ऑफ अटॉर्नी  / सब अकाउंट  (जो विधिवत नोटरी और / या प्रेरित या वाणिज्य दूतावास है) जो पंजीकृत पते को ले जाना चाहिए
  • पति / पत्नी के नाम पते का प्रमाण स्वीकार किया जा सकता है

केवाईसी कितने प्रकार की होती है

दोस्तों मुख्यतः KYC दो तरह की होती है EKYC और दूसरी CKYC आइये इनको विस्तार से समझ लेते हैं

EKYC – इसका फुल फॉर्म होता है इलेक्ट्रोनिक्ली नो योर कस्टमर “Electronically Know Your Customer” इस तरह के केवाईसी में आपको किसी तरह के कागजात की ज़रूरत नहीं होती है क्योंकि ये इलेक्ट्रोनिक्ली की जाती है जिसमें आधार कार्ड की ज़रूरत होती है जिससे पैन कार्ड की जानकारी के साथ व्यक्ति के पते की जानकारी भी मिल जाती है

CKYC – इसका फुल फॉर्म होता है सेंट्रल नो योर कस्टमर “Central Know Your Customer” इस तरह की केवाईसी बैंक या किसी वित्तीय संस्था द्वारा किया जाता है जिसके लिए एक फॉर्म भरना होता है और इस तरहके केवाईसी के लिए पैन कार्ड और पते के लिए प्रमाण पत्र की ज़रूरत होती है

घर बैठे केवाईसी कैसे करें

समय समय पर बैंक को अपने ग्राहकों की KYC अपडेट करनी पड़ती है ताकि उनको अपने ग्राहकों वर्तमान स्तिथि का पता हो इस प्रक्रिया लिए बैंकों को RBI ने 31 दिसम्बर 2022 तक क इ समय सीमा दी थी मगर कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए इसकी समय सीमा 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है साथ ही ये भी कहा गया है की जो ग्राहक बैंक तक नहीं आ सकते या आना नहीं चाहते वो घर बैठे भी अपनी KYC update कर सकते हैं ये आप कैसे कर सकते हैं आइये आपको बता देते हैं घर बैठे आप केवाईसी 4 तरीकों से कर सकते हैं

  • आधार कार्ड से
  • विडियो केवाईसी
  • नेट बैंकिंग की सहायता से
  • ईमेल या फिर पोस्ट की सहायता से

आधार कार्ड से केवाईसी कैसे अपडेट करें

दोस्तों आप अगर अपना KYC Update करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास आपका आधार नंबर होना चाहिए उसके बाद जो सबसे ज्यादा ज़रूरी चीज़ है वो है आपका वो मोबाइल नंबर जिससे अधर कार्ड लिंक है क्यों इस प्रक्रिया में आपके पास एक OTP आएगा जिसको आपको दिए गए जगह पर दर्ज करना होगा

ये भी पढ़े – OTP क्या होता है ?

विडियो केवाईसी कैसे करें

दोस्तों जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से कई जगह विडियो केवाईसी शुरू हो गई है इसमें करना ये होता है की आपको आपके बैंक के वेब साईट पर जाना होता है वहां आपको विडियो केवाईसी का लिंक तलाश करना होता है जैसे ही आप इस विकल्प को चुनते हैं आपका विडियो कॉल बैंक के उस अधिकारी के पास ट्रांसफर हो जाता है जो इस काम के लिए बैंक द्वारा अधिकृत किया गया होता है आपको करना ये है की उसके सवालों एक जवाब देने हैं और अपने डाक्यूमेंट्स उसे दिखाने होते हैं आपका केवाईसी अपडेट हो जाता है

नेट बैंकिंग की सहायता से केवाईसी कैसे करें

दोस्तों आजकल डिजिटल का ज़माना है बहुत से लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अपना केवाईसी करना हो तो उनके लिए ये काम बहुत आसान है उनको बस लॉग इन करना है पाने नेट बैंकिंग में और Online KYC Update का विकल्प चुनना है उनका केवाईसी update हो जायेगा

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

ईमेल या पोस्ट से कैसे करें केवाईसी अपडेट

दोस्तों अगर कोई ग्राहक बैंक नहीं जा सकता किसी भी कारण से तो वो अपना KYC update बैंक को ईमेल या पोस्ट के माध्यम से अपने डाक्यूमेंट्स भेज के कर सकता है

धन्यवाद दोस्तों

हमने KYC और KYC Update से जुडी हर जानकरी आपको दी है और हम ये उम्मीद करते हैं की हम अपनी इस कोशिश में कामयाब भी हुए होंगे अगर आपको इससे या किसी और भी विषय की जानकारी तो हमें ज़रूर बताएं धन्यवाद !

KYC से जुड़े कुछ F&Q

Q.1 बैंक में केवाईसी अपडेट कैसे करें?

A.1 अगर कोई ग्राहक बैंक नहीं जा सकता किसी भी कारण से तो वो अपना KYC update बैंक को ईमेल या पोस्ट के माध्यम से अपने डाक्यूमेंट्स भेज के कर सकता है

Q.2 घर बैठे KYC कैसे करे?

A.2 समय समय पर बैंक को अपने ग्राहकों की KYC अपडेट करनी पड़ती है ताकि उनको अपने ग्राहकों वर्तमान स्तिथि का पता हो इस प्रक्रिया लिए बैंकों को RBI ने 31 दिसम्बर 2022 तक की समय सीमा दी थी मगर कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को देखते हुए इसकी समय सीमा 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी है साथ ही ये भी कहा गया है की जो ग्राहक बैंक तक नहीं आ सकते या आना नहीं चाहते वो घर बैठे भी अपनी KYC update कर सकते हैं ये आप कैसे कर सकते हैं आइये आपको बता देते हैं घर बैठे आप केवाईसी 4 तरीकों से कर सकते हैं
आधार कार्ड से
विडियो केवाईसी
नेट बैंकिंग की सहायता से
ईमेल या फिर पोस्ट की सहायता से

Q.3 ई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें?

A.3 बहुत से लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अपना केवाईसी करना हो तो उनके लिए ये काम बहुत आसान है उनको बस लॉग इन करना है पाने नेट बैंकिंग में और Online KYC Update का विकल्प चुनना है उनका केवाईसी update हो जायेगा

Q.4 मोबाइल से आधार केवाईसी कैसे करें?

A.4 दोस्तों आप अगर अपना KYC Update करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास आपका आधार नंबर होना चाहिए उसके बाद जो सबसे ज्यादा ज़रूरी चीज़ है वो है आपका वो मोबाइल नंबर जिससे अधर कार्ड लिंक है क्यों इस प्रक्रिया में आपके पास एक OTP आएगा जिसको आपको दिए गए जगह पर दर्ज करना होगा

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment