Swati Maliwal Biography – यूं तो आम आदमी पार्टी हमेशा चर्चा में रहती है इस बार चर्चा का विषय है स्वाति मालीवाल जोकि आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सदस्य भी हैं. स्वाति ने आरोप लगाये हैं की वो जब दिल्ली के मुख्य मंत्री से मिलने उनके आवास पर गयी तब उनके पीए विभव कुमार ने उनके साथ काफी मार पीट की. इसके बाद इस बात कि शिकयत उनकी तरफ से दिल्ली पुलिस में कर दी गयी है, जहाँ पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है. अब लोग ये जानना चाहते हैं की आखिर ये स्वाति मालीवाल है कौन और कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफ़र जिसके लिए हम ये आर्टिकल ले कर आये हैं. इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Biography of Swati Maliwal, Jiwani Swati Maliwal, Swati Maliwal in Hindi आदि आइये शुरू करते हैं.
स्वाति मालीवाल जीवनी | Swati Maliwal Biography
नाम | स्वाति मालीवाल |
जन्म तिथि | 15 अक्टूबर 1984 |
जन्म स्थान | गाज़ियाबाद, उत्तरप्रदेश |
पिता का नाम | अशोक मालीवाल |
माता का नाम | संगीता मालीवाल |
बहन का नाम | आयशा मालीवाल |
पति का नाम | नवीन जयहिन्द |
स्कूल | एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नॉएडा |
कॉलेज / यूनिवर्सिटी | JSS Academy of Technical Education, UPTU |
शैक्षणिक योग्यता | BTech (Information Technology) |
धर्म | हिन्दू |
पेशा | सामाजिक कार्यकर्त्ता, राजनीती |
पार्टी | आम आदमी पार्टी |
स्वाति मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 के दिन एक हिन्दू परिवार में गाज़ियाबाद, उत्तरप्रदेश में हुआ था. इनके पिता का नाम अशोक मालीवाल है, जोकि एक पूर्व आर्मी अधिकारी थे इनकी माता जी का नाम संगीता मालीवाल है जोकि केमिस्ट्री टीचर थीं. स्वाति की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम आयशा मालीवाल है. स्वाति की स्कूलिंग एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नॉएडा से हुई है. और उन्होंने अपनी आगे की पढाई JSS Academy of Technical Education, UPTU से की जहाँ से उन्होंने BTech (Information Technology) की डिग्री ली है. इनकी शादी नवीन जयहिन्द के साथ हुई थी 23 जनवरी 2012 को हुई थी. दोनों क मुलाक़ात अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दरम्यान 2011 में हुई थी. मगर ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी उनका तलाक़ फरवरी 2020 में हो गया था. इस तलाक का कारन उन्होंने अपने पति के हिंसक व्यवहार को बताया था.
इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन
जब स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Biography) ने अपनी पढाई पूरी कर ली तो उनका मन सामाजिक कार्यों में लगने लगा जिसके लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल के एनजीओ परिवर्तन को ज्वाइन कर लिया उसके बाद अन्ना हजारे ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन की शुरुवात की जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास जैसे कई लोग इस आंदोलन से जुड़े थे जिसमें स्वाति मालीवाल भी जुडी वो वो इस आन्दोलन की सबसे कम उम्र की सदस्य थी.
स्वाति मालीवाल का पारिवारिक जीवन
देश में साल 2011 में एक बहुत बड़ा आन्दोलन अन्ना हजारे ने छेड़ दिया जिसको नाम दिया गया इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन. इस आंदोलन ने देश में एक नयी तरह की सोच को पैदा किया जिसकी वजह से लोग इससे जुड़ते चले गए. जिसमें स्वाति मालीवाल और नवीन जयहिन्द भी शामिल थे, इसी आन्दोलन में दोनों की मुलाक़ात हुई और दोनों से शादी का फैसला कर लिया उसके बाद 23 जनवरी 2012 को दोनों ने शादी कर ली. मगर ये शाद बहुत दिनों तक टीक नहीं सकी उनका तलाक साल 2020 के फरवरी महीने में हो गया उसका कारण स्वाति ने नवीन के व्यवहार को बताया.
एबीपी’ न्यूज के मुताबिक, स्वाति ने अपनी तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि कैसे वे इस फैसले को अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी घटना मानती हैं. स्वाति ने बताया कि सात सालों तक उन्हें एक टॉक्सिक मैरिज झेलनी पड़ी थी. आसान शब्दों में कहें तो शादी के बाद शादीशुदा जिंदगी नर्क जैसी हो गई थी.
स्वाति मालीवाल का राजनितिक सफ़र
जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पहली बार अपनी सरकार बनाई तब मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल उनकी सलाहकार के रूप में स्वाति ने काम किया. उसके बाद वो 2015 में दिल्ली महिला आयोग की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनी. उसके बाद 2024 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर वो राज्यसभा की सदस्य भी बनी.
स्वाति मालीवाल लगा चुकी हैं अपने पिता पर गंभीर आरोप
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Biography) ने उस वक़्त सनसनी फैला डी थी जब उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगते हुए मीडिया में ये कहा था की
जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था. मैं उस समय बहुत छोटी थी. मेरे पिता मुझे मारते थे और मैं खुद को बचाने के लिए पलंग के नीचे छिप जाती थी.
उन्होंने ये भी कहा
पलंग के नीचे छिपकर मैं सोचती थी, मैं ऐसे पुरुषों को कैसे सबक सिखाऊंगी जो महिलाओं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और मैं महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने में कैसे मदद कर सकती हूं.’’ अपनी आपबीती सुनाते हुए मालीवाल ने कहा कि उनके पिता उनकी चोटी पकड़कर उनकी पिटाई करते थे, जिससे खून भी बहने लगता था. उन्होंने कहा, ‘‘यह तब तक हुआ जब तक मैं चौथी कक्षा में थी.’’
स्वाति मालीवाल क्यों है चर्चा में?
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Biography) ने ये आरोप लगाया है की जब वो 16 मई की सुबह 9 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात करने उनके निवास पर गयी तब उनके साथ उसके निजी स्टाफ ने बदसलूकी की और मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने उनको बुरी तरह मारा पिटा. जिसके बाद स्वाति की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 13 मई को आईपीसी की धारा 308, 341, 354 बी, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एम्स में उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई.
स्वाति मालीवाल से जुड़े FAQ
स्वाति मालीवाल कौन है?
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पहली बार अपनी सरकार बनाई तब मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल उनकी सलाहकार के रूप में स्वाति ने काम किया. उसके बाद वो 2015 में दिल्ली महिला आयोग की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनी. उसके बाद 2024 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर वो राज्यसभा की सदस्य भी बनी.
स्वाति मालीवाल को किसने पिटा?
स्वाति मालीवाल ने ये आरोप लगाया है की जब वो 16 मई की सुबह 9 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात करने उनके निवास पर गयी तब उनके साथ उसके निजी स्टाफ ने बदसलूकी की और मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने उनको बुरी तरह मारा पिटा. जिसके बाद स्वाति की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 13 मई को आईपीसी की धारा 308, 341, 354 बी, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एम्स में उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई.
स्वाति मालीवाल के पति कौन हैं?
स्वाति मालीवाल के पति का नाम नवीन जयहिन्द है इन्होने 23 जनवरी 2012 को दोनों ने शादी कर ली. मगर ये शाद बहुत दिनों तक टीक नहीं सकी उनका तलाक साल 2020 के फरवरी महीने में हो गया उसका कारण स्वाति ने नवीन के व्यवहार को बताया.
दोस्तों आज हमने hindeeka में बात की Swati Maliwal Biography के बारे में हमें उम्मीद है की, आपको जिस जानकरी की तलाश थी वो हम देने में कामयाब हुए होंगे, अगर कोई कमी होगी तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है