Vermi Compost बनाइये और कमाइए 5 लाख रूपये महीने !!!

अगर आप अपने घर में पौधे लगाने के शौक़ीन हैं, या फिर आप खेती किसानी के काम से सम्बन्ध रखते हैं. तो आपने ज़रूर Vermi Compost के बारे में सुना होगा. ये एक बहुत ज़रूरी खाद है जो फसलों को अच्छी तरह से ग्रो करने में सहायता प्रदान करता है. पहले गाँव में ये खाद बड़ी आसानी से मिल जाया करती थी. मगर अब इसकी मांग बढ़ गयी है क्योंकि अब सिर्फ किसानों को इस इसकी ज़रूरत थी मगर अब लोग घरों में फूलों और कई जगह सब्जियों की भी लगाते हैं जहाँ उन्हें इस खाद की आवश्यकता होती है. अब मांग बढ़ गयी तो इसका उत्पादनं भी बढेगा जो Business Idea को जेनेरेट करेगा. तो आप भी इस स्तिथि का लाभ उठा सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कैसे बनाये Vermi Compost, केंचुआ खाद कैसे बनाते है? आइये शुरू करते हैं इस आर्टिकल को-

क्या है केंचुआ खाद (Vermi Compost)

Vermi Compost

आपने सुना होगा केंचुआ किसानों का दोस्त होता है दरअसल बात ये है की गोबर में केंचुए पनपते हैं. जो गोबर को अपने भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं और उसके बाद जो बच जाता है वो खाद का रूप ले लेता है. इस खाद से बदबू नहीं आती ना ही इसपर मक्खियाँ और मछर पनपते हैं. इसके साथ ये फसलों के लिए बहुत ही उपयोगी होती है. इसमें 2 से 3 प्रतिशत निट्रोजन, 1.5 से 2 प्रतिशत सल्फर और 1.5 से 2 प्रतिशत पोटाश पाया जाता है. जो फसलों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है. Organic Farming जैविक खेती के लिए ये अब बहुत मांग में है.

कैसे बनायें वर्मी कंपोस्ट?

Vermi Compost

अगर आप वर्मी कंपोस्ट का बिज़नस करना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा कुछ करना नही है. आपके पास सिर्फ खेत का कुछ हिस्सा या घर पर कोई खाली जगह की ज़रूरत होगी. क्योंकि खाद को ना ही सड़ने का डर होता है ना ही चोरी का भी डर होता है, बस आपको गोबर चाहिए. ज़मीन को समतल कर दें अब उसपर बाज़ार से लाई हुई पालीथिन बिछा दीजिए अब उसके ऊपर गोबर को फैला लगा दें 1 से 1.5 फीट की ऊंचाई तक अब इस गोबर के ढेर में केंचुवे डाल दें अब आपको करना है लगभग एक महीने का इंतज़ार फर उसके बाद आपके पास जो बचेगा व होगा Vermi Compost.

क्या आप जानते हैं पेपर प्लेट का बिज़नस कितने में शुरू होता है?

वर्मी कंपोस्ट को कैसे और कहाँ बेचें?

आपने वर्मी कंपोस्ट Vermi Compost बना ली है मगर अब आपके सामने सवाल ये होगा की इस को बेचना कहाँ और कैसे है. इसके लिए आपके पास तीन तरीके है एक तो आप इसको पैकेट बनाकर अपने शहर के आसपास कृषि केन्द्रों में बेच सकते हैं जहाँ से बीज और कृषि के सामानों की बिक्री की जाती है.

और इसको बेचने का दूसरा रस्ता है आप अपने प्रोडक्ट को अच्छे से पैकेजिंग करीए और उसको Amazon या Flipkart की सहायता से बेचें इसका फायदा ये होगा की आप ना सिर्फ अपने शहर में इसको बेच सकते हाँ साथ ही आप पुरे देश भर में अपने ग्राहक बना सकते हैं.

तीसरा विकल्प ये है की आप सोशल मीडिया का सहारा लेकर भी वर्मी कंपोस्ट को बेच सकते हैं. जिसमे आप facebook, instagram और youtube का सहर ले सकते हैं.

Vermi Compost Business FAQ

वर्मी कंपोस्ट क्या है?

गोबर में केंचुए पनपते हैं. जो गोबर को अपने भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं और उसके बाद जो बच जाता है वो खाद का रूप ले लेता है.

कैसे बनायें वर्मी कंपोस्ट?

अगर आप वर्मी कंपोस्ट का बिज़नस करना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा कुछ करना नही है. आपके पास सिर्फ खेत का कुछ हिस्सा या घर पर कोई खाली जगह की ज़रूरत होगी. क्योंकि खाद को ना ही सड़ने का डर होता है ना ही चोरी का भी डर होता है, बस आपको गोबर चाहिए. ज़मीन को समतल कर दें अब उसपर बाज़ार से लाई हुई पालीथिन बिछा दीजिए अब उसके ऊपर गोबर को फैला लगा दें 1 से 1.5 फीट की ऊंचाई तक अब इस गोबर के ढेर में केंचुवे डाल दें अब आपको करना है लगभग एक महीने का इंतज़ार फर उसके बाद आपके पास जो बचेगा व होगा Vermi Compost.

दोस्तों आज हमने hindeeka में बात की Vermi Compost से सम्बंधित हम ऐसी आशा करते हैं की, हम आपको इस सम्बन्ध में आपके सभी सवालों के जवाब देने में कामयाब हुए होंगे. अगर फिर भी कोई कसर या कमी हो तो हमें कमेंट कर ज़रूर अवगत करवाएं.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “Vermi Compost बनाइये और कमाइए 5 लाख रूपये महीने !!!”

Leave a Comment