Paper Bags Business Hindi | Business Idea in Hindi

केंद्र सरकार ने Single Use Plastic पर बैन लगा दिया है यहाँ इस अवसर को Business Idea की तरह देखें कागज़ के दोने Paper Bags बनाने का 1 जुलाई 2022 से देश भर में सिंगलयूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है ये क़दम सरकार ने इसलिए लिया है ताकि इससे होने वाले पर्यावरण को नुक्सान से बचाया जा सके इसकी जगह अब ले सकते हैं पेपर के बग्स और कपड़ों से बने झोले

क्या होते हैं पेपर बैग ?

Paper Bags Business Hindi

दोस्तों हम जो अपने दैनिक जीवन में कागज़ का उपयोग करते हैं वो इस्तेमाल के बाद रद्दी हो जाता है जिसको रीसायकल किया जाता है और फिर उन रीसायकल पेपर से फिर से लिखने के लिए पेपर या पेपर के रंगीन बैग Paper Bags बनाये जाते हैं जो की देखने में बहुत सुन्दर और पर्यावरण के हिसाब से भी काफी अच्छे होते हैं जो प्लास्टिक के बैग का सबसे अच्छा विकल्प Alternetive of Plastic Bages हैं

कैसे करें पेपर बैग का व्यवसाय ?

अगर आप कोई ऐसा काम करना कहते हैं जिसपर आपका पूरी तरह से नियंत्रण हो तो आपके पास अभी एक सुनहरा मौका है पेपर बैग Paper Bags बनाने और उसका व्यापार करने का जिसके बारे हम पहले ही बता चुके हैं की केंद्र सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज़ प्लास्टिक Single Use Plastic के किसी भी इस्तेमाल पर तो उसके विकल्प के तौर पर अब पेपर बैग का चलन बढ़ने वाला है जोकि एक अच्छा Business Idea साबित हो सकता हैं

पेपर बैग बनाने के लिए आपको ज्यादा कने की ज़रूरत नहीं है सिर्फ आपको चाहिए पेपर और उसको बनाने वाले कुछ मजदूर अब जब हर जगह प्लास्टिक से बने बैग प्रतिबंधित हो गए हैं तो छोटे से छोटे दुकानदार और बड़े से बड़े माल को ज़रूरत होगी किसी ऐसे चीज़ की जिसमे वो सामान अपने ग्राहकों को दें आप चाहें तो हर किस्म के बैग पेपर से बना सकते हैं या फिर अपने सहूलियत के हिसाब से छोटे दुकानदारों के लिए या बड़े मॉल के लिए भी बैग बना सकते हैं

कितनी लागत से शुरू किया जा सकता है पेपर बैग का व्यवसाय ?

पेपर बैग Paper Bags ये एक बहुत अच्छा विकल्प है सिंगल यूज़ प्लास्टिक Single Use Plastic बैग का जिसको बनाने में ज्यादा लागत भी नहीं आती ना ही आपको किसी भरी भरकम मशीनों की ज़रूरत होती है इसका व्यवसाय आप सिर्फ 5 से 10 हज़ार रुपयों की मदद से शुरू कर सकते हैं इसकी सबसे अच्छी ये बात है की इसको आप एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं

इन पेपर बैग Paper Bags को आप हाथों से बना सकते हैं और ज्यादा बड़े पैमाने पर काम करना है अगर तो बाज़ार में इसके लिए मशीने भी मिलतीं हैं जिनकी कीमत 3 से 4 लाख तक की हो सकती है

कहाँ से मिलेगा कच्चा माल पेपर बैग बनाने के लिए ?

पेपर बैग Paper Bags दो तरह के होते हैं एक तो वो जो छोटे स्तर के दुकानों में दुकानदार इस्तेमाल करते हैं दूसरा वो जो बड़े बड़े शॉपिंग मॉल में इस्तेमाल किया जाता है जिसमें व्वो अपने ग्राहकों को सामान दिया करते हैं डॉन तरह के बागों के सामान भी अलग अगल होते हैं जैसे छोटे बैग बनाने के लिए आप News Paper का इतेमाल भी कर सकते हैं जिनमे छोटे दूकानदार सामान दिया करर्ते हैं और समाचार पत्र आको कहीं भी रद्दी के भाव में मिल जायेंगे

और अगर आप बड़े शॉपिंग माल के लिए पेपर बैग बनाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए रंगीन गत्ते और अलग अलग किस्म के डोरियों की ज़रूरत होगी जिससे वो बैग खुबसूरत दिख सके और साथ ही मजबूत और टिकाऊ भी हों

कैसे करें अपने पेपर बैग की ब्रांडिंग और मार्केटिंग

अब जब की सबको पता चल गया है की Single Use Plastic को भारत में प्रतबंधित कर दिया गया है तो दैनिक ज़रूरतों के लिए सबको अब किसी न किसी विकल्प की तरफ देखना होगा जिसका सबसे अच्छा और पुराना विकल्प है पेपर के बने बैग

अपने बनाये हुए पेपर के बैग Paper Bags को आप facebook page बानकर youtube में chennal बनाकर या इन्स्ताग्राम पर भी प्रमोट कर सकते हैं

क्या होता है सिंगल यूज़ प्लास्टिक ?

जैसा की पढ़कर ही समझ आ जाता है Single Use Plastic का मतलब होता है ऐसे प्लास्टिक से बने उत्पाद जो एक बार ही इस्तेमाल किये जातेहैं या फिर एक बार ही इस्तेमाल किये जाने योग्य ही होते हैं

सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल अक्सर कोल्डड्रिंक की बोतल, स्ट्रा, डिपोसबल कप प्लेट्स गिलास, प्लास्टिक की थेलियाँ बनाने में किया जाता है इन सब का इस्तेमाल एक बार ही किया जाता है उसके बाद इन्हें फेंक दिया जाता है समस्या ये है की ये पर्यावरण को कई तरह से नुकसान पहुंचाती हैं

सिंगल यूज़ प्लास्टिक से क्या क्या नुकसान होता है ?

चूँकि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल एक बार ही किया जाता है उसके बाद फेंक दिया जाता है जिससे कई तरह के दुष्प्रभाव होते हैं

  • सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब फेंक दी जाति है तो वो नालियों में जमा हो जाति है जिससे नालियां जाम हो जाती हैं
  • इन सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बनी कैरी बैग को जानवर खा लेते हैं जिससे उनकी मौत भी हो जाती है
  • सिंगल यूज़ प्लास्टिक ज़मीन में सदियों तक रह जाते हैं वो अन्य पदार्थों की तरह मिट्टी में नहीं मिलते
  • कई बार इन प्लास्टिक को खत्म करने की कोशिश में जला दिया जाता है जिससे इनसे निकलने वाले ज़हरीले धुवें से पर्यावरण को भारी नुक्सान होता है
  • सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल से कैंसर जैसी घातक और जानलेवा बीमारी भी हो सकती है

सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बने किन किन चीजों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है ?

वैसे तो हर प्लास्टिक का इस्तेमाल करना खुद अपनी ज़िन्दगी और पर्यावरण दोनों को बहुत नुकसान पहुंचता है मगर फिर भी प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता इस लिए ऐसे प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है जो एक बार ही इस्तेमाल किये जाते हैं जिन्हें Single Use Plastic कहा जाता है आइये देख लेते हैं इससे बने किन किन चीजों पर प्रतिबन्ध लगाया गया है

  • गुब्बारों में लगाये जाने वाले प्लास्टिक के स्टिक
  • कैंडी या लोलीपोप पर लगे प्लास्टिक के स्टिक
  • आइसक्रीम पर लगाये जाने वले प्लास्टिक के स्टिक
  • डिपोसबल कप गिलास,प्लेट्स
  • फोर्क ( कांटेदार चम्मच )
  • केक कटाने वाली प्लास्टिक की छुरी
  • इनविटेशन कार्ड जो प्लास्टिक के बनाये जाते हैं
  • गिफ्ट या मिठाई के पैकेट को सजाने वाली रंगीन प्लास्टिक
  • 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर

हिंदी में अन्य बिज़नस आईडिया के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Q.1 सिंगल यूज़ प्लास्टिक किसे कहते हैं ?

A.1 वैसे तो हर प्लास्टिक का इस्तेमाल करना खुद अपनी ज़िन्दगी और पर्यावरण दोनों को बहुत नुकसान पहुंचता है मगर फिर भी प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता इस लिए ऐसे प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है जो एक बार ही इस्तेमाल किये जाते हैं जिन्हें Single Use Plastic कहा जाता है

Q.2 भारत में कब से प्रतिबन्ध लगा है सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर ?

A.2 1 जुलाई 2022 से देश भर में सिंगलयूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है ये क़दम सरकार ने इसलिए लिया है ताकि इससे होने वाले पर्यावरण को नुक्सान से बचाया जा सके इसकी जगह अब ले सकते हैं पेपर के बग्स और कपड़ों से बने झोले

Q.3 पेपर बैग बनाने के व्यवसाय में कितनी लागत आती है ?

A.3 पेपर बैग बनाने के व्यवसाय में ज्यादा लागत भी नहीं आती ना ही आपको किसी भरी भरकम मशीनों की ज़रूरत होती है इसका व्यवसाय आप सिर्फ 5 से 10 हज़ार रुपयों की मदद से शुरू कर सकते हैं

Q.4 पेपर बैग की मार्केटिंग कैसे की जा सकती है ?

A.4 अपने बनाये हुए पेपर के बैग Paper Bags को आप facebook page बानकर youtube में chennal बनाकर या इन्स्ताग्राम पर भी प्रमोट कर सकते हैं

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “Paper Bags Business Hindi | Business Idea in Hindi”

Leave a Comment