दोस्तों ! अगर आप परेशान हैं बिजली के बढ़ते हुए बिल से तो आपके लिए भारत सरकार लाई है Solar Rooftop Scheme इस योजना से ना सिर्फ आपका बिजली 30% से 50 % तक कम हो जायेगा साथ ही आप इस योजना से पैसे भी कमा सकेंगे क्या है ये सोलर रूफटॉप योजना कैसे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं क्या फायदे होंगे इस सोलर रूफटॉप योजना के कौन अप्लाई कर सकता है
केंद्र सरकार की नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के इस सोलर रूफटॉप स्कीम की जानकारी आपको ज़रूर लेनी चाहिए जिससे आप को सरकार द्वारा नागरिकों के हित में किये जाने वाले कार्यों के बार में पता हो और साथ ही आप इसका लाभ भी उठा सकें इस आर्टिकल को पढ़कर आपके पास सोलर रूफटॉप योजना से सम्बंधित सभी जानकरी होगी जिससे आप किसी और भी लाभान्वित कर सकते हैं
हम hindeeka में वो सभी जानकरियां देने की पूरी कोशिश करते हैं जो आम लोगों को होनी चाहिए जैसे की वो लोन कहाँ से ले सकते हैं क्या सरकारी योजनाए सरकार ने शुरू की हैं, Business Idea व्यवसाय कौन सा करें जिससे हम आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सके आदि उम्मीद है की आपको हमारा आज का प्रयास भी पसंद आएगा धन्यवाद आइये अब शुरू करते हैं !
क्या होता है रूफटॉप सोलर पेनल ?
सौर्य उर्जा को पैनल द्वारा एकत्रित कर इन्वर्टर के माध्यम से घरों या ऑफिस के बिजली से चलने वाले उपकरण में इस्तेमाल किया जाता है काली काली पट्टियां आपने देखी होंगी छतों जिन्हें रूफटॉप सोलर पैनल कहा जाता है इन सोलर पेनल को लगाने के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी भी दे रही है Solar Rooftop Scheme के तहत जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप https://solarrooftop.gov.in पर भी जा सकते हैं यहाँ आप Online Apply भी कर सकते हैं रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए
Solar Plant लगाने में कितनी लागत आती है ?
अब आपके दिमाग में ये ख्याल आ रहा होगा की Solar Rooftop Scheme तो सही है मगर इसको लगाने में खर्चा कितना आएगा तो दोस्तों आपको बता दें की सोलर प्लांट लगाने में जो खर्चा आयेगा वो इस बात पर निर्भर करता है की आप कितनी क्षमता का प्लांट लगाने की सोच रहे हैं जब ये फैसला आपने कर लिया तो उस के हिसाब से आपको इन्वर्टर और बैटरी खरीदनी होगी इनसब बातों पर ही निर्भर करता है की कितना खर्च आएगा सोलर प्लान स्थापित करने में
वैसे सामान्यतः 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने में 40 से 80 हज़ार तक का खर्चा आता है अब आप जितने किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं वो इसी अनुपात में बढ़ता चला जायेगा शुरुवात में ये ज्यादा लग सकता है मगर 5 से 7 साल में आपका बिजली बिल बिलकुल शुन्य हो जायेगा क्योंकि इस अवधी में इसके लगाने की पूरी कीमत वसूल हो जाएगी एक बार सोलर पेनल स्थापित कर लिया जाये तो लगभग 20 सालों तक सोलर से उत्पादित बिजली का लाभ लिया जा सकता है
सोलर पैनल के क्या क्या लाभ हैं ?
आम तौर पर बिजली के उत्पादन के लिए बहुत बड़े बड़े प्लांट्स की ज़रूरत होती है आपने कहीं ना कहीं NTPC के प्लांट्स देखे ही होंगे जहाँ बिजली का उत्पादन किया जाता है और पॉवर ग्रिड के टावर से बिजली को एक जगह से दुसरे जगह भेजा जाता है इनमे एक तो पैसों की ज़रूरत होती है वो भी बहुत सारे और साथ ही इनके लिए कोयला और पानी बहुत मात्रा में ज़रूरत पड़ती है जिससे पर्यावरण को बहुत नुक्सान भी होता गई वही अगर सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन किया जाता है तो उनसे निम्न फायदे होते है
- सोलर प्लांट्स पर्यावरण हितैषी होते हैं क्योकि उनमे कोयला पानी जैसी चीजों की ज़रूरत नहीं पड़ती सिर्फ इन्हें सूरज की रौशनी चाहिए बिजली के उत्पादन के लिए
- ये कहीं भी स्थापित किये जा सकते हैं जहाँ धुप सही तरीके से आती हो इनके लिए बहुत बड़ी जगह की ज़रूरत नहीं होती जितनी ज़रूरत हो बिजली की उतनी जगह में काम हो जाता है
- सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की लगत भी बहुत कम आती है
- सोलर पैनल से बिजली उत्पादन में श्रमिकों की संख्या भी बहुत कम लगती है
- 1 Kw सौर्य उर्जा के लिए 10 मीटर जगह की ज़रूरत होती है
- इस Solar Rooftop Scheme के तहत 3 Kw तक के सोलर प्लांट में 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी और 3 Kw के बाद 10 Kw तक के सोलर प्लांट में 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी केंद्र सरकार देगी
कहाँ लगाये जा सकते है Solar Rooftop Panel ?
दोस्तों अगर आप सोलर रूफ टॉप योजना के तहत रूफटॉप सोलर पेनल लगवाने की सोच रहे हैं तो ये बहुत अच्छा फैसला है आपका जो भविष्य में आपकी Income का स्रोत भी बन सक्यता है मगर अब सबसे बड़ा सवाल ये है की इस्सको लगाया कहाँ जाये तो जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इसको छत पर लगाया जजा सकता है अब वो छत कहीं पर भी हो सकती है शर्त बस ये है की उस छत पर पुरे दिन अच्छी धुप आती हो जिससे सोलर पेनल को विद्युत् उत्पादन Electricity Production में सहूलियत हो
ये छत आके घर की हो सकती है और अगर आप किसी अपार्टमेंट में रहते हैं तो ये छत उस अपार्टमेंट की हो सकती है किसी नगर पंचायत की छत या कोई भी सार्वजनिक छत का इस्तेमाल आप इस्सको लगवाने के लिए कर सकते हैं
रूफटॉप सोलर योजना के लिए कुछ सलाह
भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली का खुद उत्पादन करने के लिए सोलर योजना Solar Rooftop Scheme चलाई जा रही है या योजना स्थानीय विद्युत् वितरण कंपनियों (DISCOMs) द्वारा चलाई जा रही है ये ध्यान देने योग्य बात है की कई फर्जी कंपनियां भी बन गई है जो लोगों को झांसा दे रही है की वो सरकार द्वारा अधिकृत हैं रूफटॉप सोलर पेनल लगाने के लिए मगर मंत्रालय ने ये साफ़ कर दिया है की उसने ऐसे किसी भी कम्पनी को अधिकृत नहीं किया है ये योजना करके अंतर्गत सिर्फ और सिर्फ अलग अलग राज्यों में विद्युत् वितरण कंपनियों ही अधिकृत की गई हैं ये कंपनियां निविदा (Tender) द्वारा ही किसी को अधिकृत करेंगी
कैसे और कहाँ करें अप्लाई रूफटॉप सोलर पेनल के लिए ?
देश के अलग अलग राज्यों में उनकी अलग विद्युत् वितरण कंपनियां है जिनमे से लगभग सभी ने रूफटॉप सोलर पेनल Solar Rooftop Scheme के तहत लगवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है आप अपने राज्य की Online जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर के जानकारी ले सकते हैं और आप यहाँ अप्लाई कर सकते हैं रूफ़टॉप सोलर पेनल के लिए
आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको आपके राज्य विद्युत् वितरण कम्पनी ने जिस वेंडर को अधिकृत किया है आप उससे संपर्क कर सोलर पैनल लगवा सकते हैं जिसके लिए आपको निर्धारित शुल्क में से केंद्र सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी को घटाकर बाकी शुल्क जमा करना है जिसकी जाकारी आपको ऑनलाइन पोर्टल में दी गई है
अधिकृत वेंडर सोलर पेनल और अन्य उपकरण केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होंगे इसमें वेंडर आपको 5 साल के रखरखाव की गारंटी भी देगा
रूफटॉप सोलर पेनल से जुड़े सवालों हेतु सम्पर्क कहाँ करें
Solar Rooftop Scheme के तहत रूफटॉप सोलर पेनल लगवाने या अन्य किसी भी समस्या या सवाल के लिए आप MNRE के टोल फ्री नंबर 18001803333 पर संपर्क कर सकते हैं या https://solarrooftop.gov.in/login?redirectUrl=/grid_others/discomPortalLinks पर भी क्लिक कर जानकरी ले सकते हैं
कैसे कमाई की जा सकती है सोलर रूफटॉप पेनल योजना से ?
केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाए जा रहे हैं Solar Rooftop Scheme के तहत जिससे आपकी बिजली बिल की बढती रफ़्तार को थामने में आसानी होगी सरल शब्दों में कहा जाये तो आप आपने बिजली बिल में कटौती कर सकते हैं और एक समय के बाद ये बिल शून्य भी हो सकता है इसकी जानकारी हमने अभी आपको दी है अब बात आती है की कैसे सोलर रूफटॉप पेनल योजना से कमाई की जा सकती है ?
दोस्तों मान लीजिये आपने अपने घर की छत पर सोलर पेनल का सेटअप लगवा लिया है अब आपको जितनी बिजली की ज़रूरत है वो आपने अपने इस्तेमाल में खर्च कर ली मगर आपका खर्च बिजली का कम है और आपके सोलर पेनल से उत्पादन ज्यादा हो रहा है तो ऐसी स्तिथि में आप बची हुई बिजली को अपने राज्य की विद्युत् वितरण कंपनी को बेच सकते हैं हर राज्य की अलग अलग नीतियाँ है बिजली खरीदने की जो आपको National Portal for Rooftop Solar साईट से मिल जाएगी इस तरह आप इस योजना से पैसे भी काम सकते हैं
हमारी राय सोलर रूफटॉप योजना के लिए
दोस्तों ! सोलर रूफटॉप योजना Solar Rooftop Scheme के बारे में हमारी राय ये है की, ये एक बहुत ही क्रांतिकारी योजना है केंद्र सरकार की जिससे ना सिर्फ बिजली के बिल में कटौती होगी साथ ही विद्युत् उत्पादन से होने वाले प्रदुषण से पर्यावरण को भी बचाया जा सकेगा अगर आपके पास ऐसी कोई जगह है जहाँ आप सोलर पैनल का सेटअप लगा सकते हैं तो ज़रूर लगायें अंतिम में हमये कहना चाहते हैं की ऐसे लोगों से बचे जो आपको धोखा दे सकते हैं आप National Portal for Rooftop की साईट पर जाकर पहले देख लें की आपके राज्य की विद्युत् वितरण कम्पनी ने किस वेंडर को अधिकृत किया है इस योजना के तहत उसी से ही आप स्सोलर पैनल का काम करवाएं और निर्धारित शुल्क जमा करें
हमें उम्मीद है की आप के हर सवाल जो की रोलर रूफटॉप योजना से जुड़े हुए थे हम उनका जवाब दे सके हैं अगर आपको कोई और जानकरी इस विषय में चाहिए तो आप हमें ज़रूर कमेंट करें हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवालों के जवाब आपको देने की धन्यवाद !!
सोलर रूफटॉप योजना से सम्बंधित अन्य सवाल (F&Q )
Q.1 क्या है सोलर रूफ टॉप योजना ?
A.1 भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली का खुद उत्पादन करने के लिए सोलर रूफ टॉप योजना चलाई जा रही है
Q.2 क्या भारत में फ्री सोलर पैनल के लिए कोई सरकारी योजना है?
A.2 प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना का लक्ष्य 2022 तक 25,750 मेगावाट की सौर और अन्य नवीकरणीय क्षमता को जोड़ना है, जिसमें कुल केंद्रीय वित्तीय सहायता रु। कार्यान्वयन एजेंसियों को सेवा शुल्क सहित 34,422 करोड़।
Q.3 कुसुम योजना में कितना खर्चा आता है?
A.3 सरकार पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana 2022) के जरिए किसानों को सोलर पैनल लगवाने पर करीब 60 प्रतिशत की सब्सिडी देती है. वहीं 30 प्रतिशत लोन आपको बैंक से मिल जाता है. वहीं कुल 10,000 रुपये खुद का लगाना होगा. इसके बाद आप मुफ्त की बिजली का लाभ उठा सकते
Q.4 सोलर रूफटॉप योजना कब शुरू हुई?
A.4 केंद्र सरकार द्वारा देश के दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छ व सस्ती बिजली पहुँचाने के लिए, प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा फरवरी 2019 में की गयी थी
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है