Ravish Kumar Resign | Ravish Kumar Biography

Biography of Ravish Kumar ( Ravish Kumar, Ravish kumar Wife, Ravish Kumar Doughters, Ravish Kumar NDTV, Ravish Kumar Net Worth, Ravish Kumar Youtube Chennal)

नमस्कार मैं रविश कुमार !!

अब आपको ये आवाज़ NDTV में नहीं सुनाई देगी एक लम्बे समय तक इस news chennal के साथ काम करने के बाद आखिरकार 30 नवंबर 2022 को रविश कुमार ने NDTV को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया, दोस्तों ! कुछ सालों बाद जब हम बात करेंगे पत्रकारिता की तो हममे से कई लोग गर्व से बोल सकेंगे की हमने वो ज़माना भी देखा है जब रविश कुमार पत्रकारिता किया करते थे

Adani Group ने NDTV के अधिग्रहण के लिए ओपन ऑफर बाज़ार में पेश किया जिसके बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने RRPR (NDTV चलने वाली कंपनी) से इस्तीफा दे दिया इसके तुरंत बाद रविश कुमार ने अपना इस्तीफ़ा भेज दिया था

दोस्तों ! देश का एक बड़ा तबका रविश कुमार को बहुत पसंद करता था उनकी शैली उनका बेबाक़ अंदाज़ सवाल करने का बेखोफ़ तरीका लोगों को बहुत पसंद आता था आज हम hindeeka में बात करेंगे कौन है रविश कुमार, कैसे बिक गई ndtv, आदि विषयों पर आइये शुरू करते हैं.

कौन हैं रविश कुमार ?

Ravish Kumar Resign  Ravish Kumar Biography
image by – the week

बिहार के मोतिहारी जिले के जितवारपुर मे एक ब्राम्हण परिवार में 5 दिसंबर 1974 के दिन रविश कुमार का जन्म हुआ था इनका पूरा नाम रविश कुमार पाण्डेय है चूँकि गाँव में पढाई लिखाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें पटना जाना पड़ा जहाँ से उन्होंने ने अपनी स्कूल तक की पढाई लोयोला स्कूल से की उसके बाद वो आगे की पढाई के लिया द्दिल्ली चले गए जैसा की आम तौर पर बिहार के युवा किया करते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढाई की इसके बाद उन्हें पत्रकारिता का शौक हुआ जिसके लिए उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान IIMC से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया

रविश कुमार की पत्नी कौन हैं ?

कहते हैं शायर और पत्रकार अगर विरोधी स्वभाव का नहीं हो तो उसके अस्तित्व पर शक किया जा सकता है रविश कुमार के रिपोर्टिंग में ये देखा जा सकता है वो किस तरह सवाल बेझिझक उठाते हैं अपने करियर की तरह उन्होंने अपनी निजी ज़िन्दगी में भी शादी के लिए अपने घर वालों से बगावत कर ली थी

दरअसल बात ये थी की रविश एक ब्राह्मण परिवार से हैं और उनकी पत्नी नयना एक बंगाली परिवार से रविश कुमार ने एक बार लुकआउट पत्रिका में दिए अपने इंटरव्यू में बताया था अपनी प्रेम कहानी के बारे में कि उनका प्यार अच्छे समय से भरी एक दर्दनाक प्रक्रिया थी उन्होंने प्यार में खुद को एक अच्छा छात्र बताया था रवीश ने यह भी कहा था कि उन्हें यह दृष्टि अपनी पत्नी से मिली है रवीश के हवाले से कहा गया था, “इसकी अपनी दर्दनाक प्रक्रियाएं थीं और अच्छा समय भी था मैं प्यार में एक अच्छा छात्र था वे कहते हैं कि हर सफल आदमी वगैरह के पीछे … लेकिन वह कभी मेरे पीछे नहीं रहीं और भी बहुत कुछ हुआ है कई बार मुझे लगता है कि मैं उनके विचार बोल रहा हूं मैं उनसे अपनी दृष्टि प्राप्त करता हूं वह एक कठोर आलोचक हैं उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे पढ़ना है, कैसे देखना है उन्होंने मुझे समाज, शहर, इसकी संरचनाएं सबसे जुड़ा हुआ बनाने में मदद की” रविश और नयना की दो बेटियाँ हैं मगर उन्होंने इन्हें मीडिया से पूरी तरह से दूर रख हुआ है

नाम रविश कुमार
जन्म तिथि 5 दिसंबर 1975
पिता का नाम उपलब्ध नहीं
माता का नाम उपलब्ध नहीं
जन्म स्थान बिहार के मोतिहारी जिले का जितवारपुर गाँव
धर्म हिन्दू (ब्राम्हण)
पत्नी का नाम नयना दासगुप्ता
पेशा पत्रकार
संस्था NDTV
पढाई भारतीय जन संचार संस्थान IIMC से पत्रकारिता में डिप्लोमा
NDTV से कार्यमुक्त 30 नवंबर 2022

रविश कुमार का NDTV में करियर

कई बार अपने इंटरव्यू में रविश कुमार ने बताया की कैसे वो NDTV से कैसे जुड़े वो बताते हैं की उन्हें सबसे पहले वहां चिट्ठियां छांटने का काम दिया गया जो वहां के रिपोर्टर्स को उनके दर्शक देश विदेशों से भेजा करते थे क्योंकि उस ज़माने में मेल वगैरह का चलन नहीं था रविश उन चिट्ठियों को अलग अलग कर उस रिपोर्टर तक पहुंचाते जिसके नाम को वो होतीं उसके बाद उन्हें वहां ट्रांसलेटर का काम दे दिया गया इंग्लिश कंटेंट को हिंदी में ट्रांसलेट करने का काम फिर उन्हें रिपोर्टर का भी काम दे दिया गया उनका पहल शो आया था NDTV पर रविश की रिपोर्ट उसके बाद उन्हें सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे प्राइम टाइम शो करने का मौका मिला जिसके बाद उन्हें एक नई पहचान मिली वो कह करते हैं की जो स्वतंत्रता उन्हें NDTV पर काम करने को मिली वो कहीं नहीं मिल सकती थी

https://hindeeka.com/stories/%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%ae/
web strory

रविश कुमार ने इस्तीफा दे दिया

30 नवंबर 2022 को रविश कुमार ने अपनी कंपनी NDTV की सहयोगी को अपना इस्तीफ़ा मेल किया और इसी के साथ टीवी जगत से समाचार खत्म हो गया अब कोई नहीं कहेगा आकर रात 9 बजे NDTV पर नमस्कार मैं रविश कुमार उनके इस्तीफे की जानकारी उनकी सहयोगी सुपर्णा सिंह ने दी

अब क्या करेंगे रविश कुमार ?

उन्होंने NDTV से इस्तीफा दिया है मगर पत्रकारिता से नहीं दिया है भल्ले ही उनके पास अब वो लाल माइक नहीं होगा मगर रिपोर्टिंग की वो धार वो सवाल पुछने का अंदाज़ सब कुछ वैसे ही होगा उन्होंने अपना youtube chennal बनाया है जिसका नाम है Ravish Kumar Official अब हम उनकी बातों को यहीं सुन सकेंगे इस chennal पर आप देख सकते हैं क्या कहा अपने इस्तीफे के बारे में रविश कुमार ने

Video by – Youtube

कैसे Adani Group का हुआ NTDV ?

कहानी शरू होती है साल 2008-09 से जब RRPR (राधिका रॉय प्रणय रॉय) होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने VCPL सेक लगभग 403 करोड़ रुपए कर्ज़ जिसके बदले RRPR ने 29.18 प्रतिशत शेयर गिरवी रखे थे और ये भी समझौता किया था की कर्ज़ ना चुकाने की स्तिथि में VCPL इन वाउचर्स का 99.5 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में बदल सकता है RRPR यह कर्ज चुका पाने में असमर्थ रहा इस साल अगस्त में अडानी ग्रुप ने वीसीपीएल के अधिग्रहण के साथ मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फ़ीसदी हिस्सा खरीद लिया

ये भी पढ़िए – कौन है प्रणय रॉय ?

ये भी पढ़िए – कौन हैं राधिका रॉय ?

कुछ अन्य सवाल रविश कुमार से सम्बन्धित (F&Q)

Q.1 रविश कुमार ने क्या सचमुच इस्तीफा दे दिया ?

A .1 हां रविश कुमार ने 30 नवंबर 20 22 को NDTV से इस्तीफा दे दिया है

Q.2 रविश कुमार के youtube chennal का क्या नाम है ?

A.2 रविश कुमार के youtube chennal का नाम Ravish Kumar Official है

Q.3 रविश कुमार ने इस्तीफा क्यों दिया NDTV से ?

A.3 adani group के ndtv के अधिग्रहण के बाद रविश कुमार ने इस्तीफा दे दिया

Q.4 रविश कुमार कहाँ के रहने वाले हैं ?

A.4 रविश कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं

Q.5 रविश कुमार कौन से धर्म के मानने वाले हैं ?

A.5 रविश कुमार हिन्दू धर्म को मानने वाले ब्राह्मण परिवार के हैं

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

FacebookTwitterWhatsAppPinterestTelegram

Leave a Comment