NDTV Full Form | Prannoy Roy Kaun Hain

दोस्तों एक खबर आई है की NDTV को Adani Group ने खरीद लिया है या उसके कुछ शेयर उसने खरीद लिए है जिसको लेकर हर जगह चर्चा का माहौल बना हुआ है हर कोई ये जानना चाहता है इ क्या सचमुच में ऐसा कुछ हुआ है

दोस्तों हम hindeeka में हमेशा से ये कोशिश करते आयें है की आपको चर्चित लोगों की जीवनियों से अवगत करवाते रहें और साथ ही हम ये भी सुनिश्चित करते हैं की कोई ऐसी घटना जो देश या विदेश में हुई हो जिसको आपके लिए जानना ज़रूरी हो उसको पूरी तरह से रिसर्च करके आपके सामने पेश करें ताकि आपको कहीं और जाने की ज़रूरत ना हो अपने सवालों के जवाबों के लिए आज हम बात करेंगे की क्याहाई NDTV और क्या सचमुच में उसको Adani Group ने खरीद लिया है

NDTV के मालिक का नाम क्या है ?

NDTV के मालिक का नाम प्रणय रॉय और राधिका रॉय है, एनडीटीवी ये दावा करता है की उसकी ख़बरें निष्पक्ष होती हैं वो ख़बरों को उनके सही रूप में अपने दर्शकों तक पहुंचते हैं एनडीटीवी के रविश कुमार का Prime Time दर्शकों में काफी पसंद किया जाने वाला शो है।

NDTV का Full-Form क्या है ?

NDTV का Full-Form है, NEW DELHI TELEVISION LIMITED ये एक जाना माना न्यूज़ चेंनल है।

NDTV के पत्रकार 

https://hindeeka.com/ndtv-ke-malik-ka-naam-kya-hai/
Ravish Kumar

इस  हिंदी न्यूज़ चैनल के कुछ पत्रकार बहुत मशहूर हैं जैसे रविश कुमार, कादम्बनी शर्मा, नग़मा सहर, सौरभ शुक्ल, अंजलि इष्टवाल, निधि कुलपति, मनीष कुमार, मनोरंजन भारती, संकेत उपाध्याय, अखिलेश शर्मा, शरद शर्मा, रविश रंजन शुक्ला आदि।

NDTV  का हेड ऑफिस कहाँ है और देश में कहाँ-कहाँ ऑफिस है ?

इस चैनल का हेड ऑफिस का पूरा पता 

NDTV Head Office – NTDV LTD, 207 Okhla Industries, East Phase, New Delhi– 110020, India

देश में अलग अलग शहरों में इस चैनल का पता-

LocationContact PersonAddress & Email Address
North & East IndiaMr Ravi SachdevaNDTV Ltd., 207, Okhla Industrial Estate, New Delhi – 110020. ravis@ndtv.com
South IndiaMr Kirandev Hiremath60/1, Coles Road, Frazer Town, Bangalore – 560005. kirandev@ndtv.com
West IndiaMr Anand Mohan JhaA-13/3, Sanskar Bungalows, Vibhusha Bungalows, Road, In Lane of Kabir Enclave, Ahmedabad – 380058. anandj@ndtv.com
Central IndiaMr Lijo Joy238, Patel Complex, Opposite D.B. City Mall, Above Café Coffee Day, M.P. Nagar, Zone – 1, Bhopal – 462011. lijoj@ndtv.com
Compliance OfficerMs Neera KhannaNDTV Ltd., 207, Okhla Industrial Estate, New Delhi – 110020. neerak@ndtv.com

वेब साइट – https://khabar.ndtv.com

NDTV की स्थापना कब हुई थी ?

एनडीटीवी की नीव प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने की थी। सन 1988 में दूरदर्शन के लिए प्रणय रॉय इंग्लिश में समाचार कार्यक्रम किया करते थे जिसमें वो दुनियां भर में घटी घटनाओं की जानकारी दिया करते थे उस कार्यक्रम का नाम था “THE WORLD THIS WEEK” धीरे – धीरे एनडीटीवी समाचार और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो गया

STAR NEWS उन दिनों भारत में एक मात्र 24 घंटे समाचार देने वाला चैनल था जिसको समाचार की साडी सामग्री एनडीटीवी उपलब्ध करवाता था और उन समाचार सामग्रियों को व्यवस्थित कर STAR NEWS को दिया करता था

फिर सन 2003 में प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने एनडीटीवी 24×7 इंग्लिश में और एनडीटीवी इंडिया को हिंदी में शुरू किया ये दोनों चैनलों पर  24 घंटे समाचारों का प्रसारण किया जाने लगा

कौन हैं प्रणव रॉय ?

https://hindeeka.com/ndtv-ke-malik-ka-naam-kya-hai/
Pranay Roy

प्रणव रॉय भारत के जाने माने पत्रकार हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1949 के दिन कोलकाता में हुआ था, उनके पिता ईस्ट इंडिया कंपनी में एक बड़े पद पर अधिकारी थे। और उनकी माता जी एक स्कूल में शिक्षिका थीं जोकि आयरलैंड की रहने वालीं थीं प्रणय रॉय को पढाई लिखाई भारत के मशहूर दून स्कूल में हुई है।

भारत में प्राइवेट समाचार चैनलों के शुरुवाती जनकों के रूप में प्रणव रॉय का नाम जाना जाता है समाचार बुलिटेन में नए नए प्रयोग इन्होने ने ही शुरू किये प्रणव रॉय ने ही भारत में होने वाले इलेक्शन का पूरा कवरेज और उसकी एक एक जानकारी देना शुरू किया था अपने कार्यक्रम में चुनाव के विश्लेषण और विशेष कवरेज में जो उन्होंने ने प्रयोग किये वो आज सब चैनल कर रहे हैं इसीलिए एनडीटीवी ये दवा करता है की Election मतलब एनडीटीवी

कौन हैं राधिका रॉय ?

https://hindeeka.com/ndtv-ke-malik-ka-naam-kya-hai/
Radhika Roy

राधिका रॉय एनडीटीवी की Co- Founder और Co- Chairperson हैं  साथ ही वो प्रणव रॉय की पत्नी भी हैं। राधिका रॉय का जन्म 7 मई 1949 के दिन कोलकाता में हुआ था। राधिका ने लगभग 10 सालों तक The Indian Express और India Today  में काम किया है

राधिका ने अपने पति प्रणव रॉय के साथ मिलकर साल 1988 में एनडीटीवी की स्थापना की थी इनके अनुभव और सफल मार्गदर्शन से एनडीटीवी एक एक सीढ़ियां चढ़ते आज भारत के सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला न्यूज़ चैनल बन गया है राधिका साल 1988 से 2011 तक एनडीटीवी की Managing Director रहीं और बाद में 29 जुलाई साल 2012 में कंपनी की Executive Co- Chairperson बन गई।

https://hindeeka.com/stories/%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-ndtv-%e0%a4%94%e0%a4%b0-adani-group-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6/

NDTV DTH में कौन से नंबर पर आता है

  Cable
Asianet DigitalChannel 528
Virgin Media (UK)Channel 836
SkyCable/Destiny Cable (Metro Manila, Philippines)Channel 127
Satellite
d2hChannel 305
Tata SkyChannel 506
Independent TVChannel 409 Videocon D2h = Channel 305
Airtel digital TVChannel 317
Dish TVChannel 659
Sun DirectChannel 570
DD Free DishChannel 45

क्या खरीद लिया Adani Group ने NDTV को ?

अब adani group टीवी समाचार दुनियाँ में क़दम रखने की तैयारी कर रहा है इस काम के लिए वो अपने मीडिया कंपनी VCPL विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड जिसके तहत उसने एनडीटीवी के शेयर लिए हैं साल 2008-09 में मुकेश अंबानी की एक कंपनी ने एनडीटीवी को 250 का लोन दिया जिसको adani ग्रुप ने 29.18 प्रतिशत शेयर में बदला है साथ ही adani group ने ये भी कहा था की 26 % जो आकी के शेयर हैं उनको ओपन ऑफर के तहत लिया जायेगा

क्या कहा NDTV ने ?

बहुत गर्म है खबर की NDTV को adani ग्रुप ने खरीद लिया है जिसपर NDTV ने कहा है की ‘

‘राधिका और प्रणय रॉय मालिकाना हक बदलने या एनडीटीवी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए किसी कंपनी के साथ न चर्चा में हैं और न ही थे.’’

कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक आंतरिक संदेश में कहा, ‘‘आज का घटनाक्रम एनडीटीवी और राधिका तथा प्रणय के लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित है.’’

NDTV से जुड़े कुछ अन्य सवाल F&Q

  1. NDTV का Full Form क्या है ?

    NDTV का Full-Form है, NEW DELHI TELEVISION LIMITED

  2. NDTV के मालिक का क्या नाम ह ई ?

    राधिका और प्रणय रॉय NDTV के मालिक हैं

  3. NDTV की स्थापना कब हुई थी ?

    राधिका ने अपने पति प्रणव रॉय के साथ मिलकर साल 1988 में NDTV की स्थापना की थी

इस आर्टिकल में हमने जाना की NDTV क्या है और इसके मालिक कौन कौन हैं और इसका भारतीय समाचार चैनलों में क्या योगदान रहा है। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ ज़रूर साँझा करें और कोई सुझाव हो तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं।

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “NDTV Full Form | Prannoy Roy Kaun Hain”

Leave a Comment