Ravish Kumar Kaun Sa Show Host Karte Hain

रविश कुमार NDTV इंडिया चैनल में बहुत लोकप्रिय प्राइम टाइम शो होस्ट करते हैं जो की सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रात 9 बजे आता है, रविश कुमार NDTV इंडिया में संपादक के तौर पर काम करते हैं उनकी रिपोर्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है, वो अकसर लोगों के  ज़िन्दगी से जुड़े मुद्दों पर बात करते हैं अपने शो में।

कौन हैं रविश कुमार Ravish Kumar

ravish-kumar-kaun-sa-show-host-karte-hain
Ravish Kumar

NDTV इंडिया भारत का एक बहुत लोकप्रिय समाचार चैनल है, जिसके संपादक हैं रविश कुमार। कम लोग जानते हैं की, वो एक अच्छे लेखक और कवी भी हैं। इनका जन्म 5 दिसंबर 1974 के दिन बिहार राज्य के ज़िले में मोतिहारी के जितवार गांव में एक ब्राम्हण परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम बलिराम था।

चूँकि उनके गांव में पढाई लिखाई के लिए उचित व्यवस्था नहीं थी, उनको पढ़ने के लिए पटना जाना पड़ा जहाँ उन्हें लोयोला स्कूल में दाखिल किया गया उनकी स्कूल तक की पढाई वही हुई।

उसके बाद आगे की पढाई के लिए जो अक्सर बिहार के युवा करते हैं दिल्ली आ गए, जहाँ उन्होंने देशबंधु कॉलेज में दाखिला लिया वहां से M.Phil की डिग्री ली। उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से Mass Communication से डिप्लोमा किया।

रविश कुमार की पत्नी का नाम क्या है

Naina Das Gupta wife of Ravish Kumar
Naina Das Gupta

रविश कुमार की पत्नी का नाम नैना दास गुप्ता है, जोकि दिल्ली विश्व विद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज में इतिहास की प्रोफेसर हैं। रविश कुमार की दो बेटियां हैं जो दिल्ली में ही उनके साथ रहती हैं।

नैना और रविश ने लव मैरिज किया है, बात उन  दिनों की है जब रविश दिल्ली आये थे। वो देशबंधु कॉलेज में पढाई कर रहे थे और नैना उन दिनों दिल्ली के इंद्रप्रस्थ में अपनी पढाई कर रही थी। दोनों की मुलाक़ात तब हुई थी दोनों में दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोनों को प्यार हो गया।

एक इंटरविव में रविश बताते हैं की, दोनों एक दूसरे से 7 सालों तक मिलते रहे जब उन्होने शादी करने की सोची तो बात आई की रविश बिहार के रहने वाले और नैना बंगाल की दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए, मगर फिर धीरे धीरे उन लोगों ने हामी भर दी और नैना रविश ने शादी कर ली।

NDTV और रविश कुमार

Mass Communication करने के बाद साल 1996 में रविश NDTV गए, जहाँ उन्हें नौकरी मिल गई उस ज़माने में दर्शक अपनी राय, शिकायत या तारीफ़ के लिए किसी समाचार या प्रोग्राम की चिठियाँ लिखा करते थे रविश का काम था उन चिट्ठियों को पढ़ना और छांटना।

धीरे धीरे उनको फिर रिपोर्टिंग का काम दे दिया गया, वो अपनी अलग तरह की रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आम आदमी से हुदे मुद्दे उठाने और उनका विस्तृत विश्लेषण करना उनको दूसरों से अलग करता है।

उन्हें पहचाना जाने लगा उन्होंने “रविश की रिपोर्ट” और “हम लोग” प्रोग्राम होस्ट करने लगे उसके बाद उन्होंने “प्राइम टाइम” शो को होस्ट करना शुरू कर दिया। ये प्रोग्राम काफी मशहूर है उनकी चुट्किली बाते व्यंग और उनका ख़ास देसी अंदाज़ लोगों में काफी पसंद किया जाता है।

रविश कुमार के पुरस्कारों की सूचि

वैसे तो रविश कुमार को छोटे बड़े बहुत सारे पुरुस्कार मिले हैं मगर कुछ मुख्य इस प्रकार हैं-

  • गणेश शंकर विद्यार्थी पुरूस्कार तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा 2010 में घोषणा हुई (2014 में दिया गया )
  • रामनाथ गोयनका पुरस्कार 2013
  • बेस्ट हिंदी न्यूज़ एंकर, टेलीविज़न पुरस्कार 2014
  • पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए उनके योगदान के लिए – कुलदीप नायर पुरस्कार -2017
  • रेमन मैग्सेसे पुरस्कार – 2019 (गरीबों की आवाज़ उठाने के लिए )
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा माधव राव सप्रे सम्मान -2019

रविश कुमार द्वारा लिखी किताबों की सूचि

  • इश्क़ में शहर होना
  • देखते रहिये
  • रवीशपन्ति
  • द फ्री वॉइस
  • बोलना ही है
आज आपने रविश कुमार के बारे में क्या क्या जाना-
  • रविश कुमार कौन सा शो होस्ट करते हैं ?
  • कौन हैं रविश कुमार ?
  • रविश कुमार की पत्नी का नाम क्या है ?
  • NDTV और रविश कुमार
  • रविश कुमार के पुरस्कारों की सूचि
  • रविश कुमार द्वारा लिखी किताबों की सूचि
  • रविश कुमार की वेब साइट है  https://www.naisadak.org

अगर आपको रविश कुमार की ये जानकारी पसंद आई या कोई शिकायत हो कोई सुझाव हो आप कमेंट कर के हमें बता सकते हैं !

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की Ravish Kumar के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

2 thoughts on “Ravish Kumar Kaun Sa Show Host Karte Hain”

Leave a Comment