Raju Shrivastav in Hindi | Raju Shrivastav Biography

अचानक खबर आई 10 अगस्त की शाम की, टीवी और स्टेज शो के ज़रिये अपनी हास्यकलाकार की पहचान बनाने वाले राजू श्रीवास्तव Raju Shrivastav को दिल का दौरा पड़ा है ये खबर स्तब्ध कर देने वाली थी हामे से बहुत से लोग उन्हें गजोधर के नाम से भी जानते हैं तब से इन्टरनेट और खबरों में बने हुए हैं हमसब के प्यारे कलाकार राजू श्रीवास्तव उर्फ़ गजोधर भईया बहुत से लोग ये जानना चाहते है की कौन हैं राजू श्रीवास्तव, उनकी पत्नी का नाम क्या है उनके कितने बेटे और बेटियाँ हैं उनके माता पिता का नाम क्या है आदि उनके बारे में जानना चाहते हैं उन अपने दोस्तों के लिए हम लाये हैं अपना ये ब्लॉग जिसमे हम जानगे उनका सम्पूर्ण जीवन परिचय Biography

दोस्तों हम hindeeka में वो सभी जानकारियाँ देने की पूरी कोशिश करते हैं जिनसे आपको सरोकार होता है जिसके लिए हम पूरी तरह से रिसर्च करते हैं ताकि आप तक हम पूरी और सही जानकारी दे सकें और आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल सकें आज हम इस ब्लॉग में आपके लिए लाये हैं राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय (Biography of Raju Shrivastav)

Raju Shrivastav Biography in Hindi
नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
प्रचलित नाम राजू श्रीवास्तव, गजोधर भईया
जन्म तिथि 25 दिसंबर 1963
निधन 21 सितम्बर 2022
जन्म स्थान कानपूर, उत्तरप्रदेश
धर्म हिन्दू
नागरिकता भारतीय
पिता का नाम रमेश श्रीवास्तव
माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव
पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव
शादी 1 जुलाई 1993
पुत्र का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव
पुत्री का नाम अंतरा श्रीवास्तव
पेशा हास्यकलाकार
कुल संपत्ति 14 करोड़ लगभग

25 दिसंबर 1963 के दिन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव यानी हमारे प्यारे राजू श्रीवास्तव गजोधर भईया का जन्म हुआ था अभी उनकी उम्र 59 साल की है उनके पिता जी का नाम श्री रमेश श्रीवास्तव है और उनकी माता जी का नाम श्रीमती सरस्वती श्रीवास्तव है राजू भईया दो भाई है उनके भाई का नाम दीपु श्रीवास्तव है उनके पिता जाने माने हास्य कवी हैं जो बलाई काका के नाम से मशहूर हैं बचपने से ही राजू एक कॉमेडियन बनना चाहते थे अपना सपना उन्होंने पूरा किया कॉमेडियन बनकर

राजू श्रीवास्तव की निजी ज़िन्दगी

जैसा को दोस्तों हम सब को पता है की हमारे गजोधर भईया खुशमिजाज़ आदमी है जैसा हम उनको स्टेज पर या अपनी टीवी पर देखते है वो अपनी निजी ज़िन्दगी में भी वैसे ही हैं हमेश खुश रहने वाले और दूसरों को भी खुश रखने वाले

हमारे राजू भईया की शादी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1 जुलाई 1993 में हुई हमारी भाभी यानी राजू श्रीवास्तव Raju Shrivastav की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है इन दोनों के एक बेटी और एक बेटा है बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव और बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है

https://hindeeka.com/stories/%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%a7%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%88%e0%a4%af%e0%a4%be/

राजू श्रीवास्तव का करियर

इन्होने अपने करियर की शुरुवात स्टेज शो से की जहाँ वो चुटकुले सुनाया करते और साथ ही ये बॉलीवुड के अभिनेताओं की मिमिकरी किया करते थे खास खर ये अमिताभ बच्चन की मिमिकरी किया करते थे धीरे धीरे राजू श्रीवास्तव Raju Shrivastav को पहचान मिली और ये हास्य कलाकार के तौर पर खुद को साबित करने में सफल हुए

राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी सफ़र

जब राजू श्रीवास्तव Raju Shrivastav अपना नाम बना चुके थे एक हास्य कलाकार के तौर पर तब उन्हें बॉलीवुड से भी फिल्मों में कम करने का अवसर मिलने लगा उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है बतौर हास्य अभिनेता

फिल्मों के नाम साल रोल
तेज़ाब 1988कॉलेज स्टूडेंट
मैंने प्यार किया 1989ट्रक चालक
बाज़ीगर 1993कॉलेज स्टूडेंट
मि. आज़ाद1993
अभय 1994
आमदनी अठान्नी खर्चा रुपैया 2001बाबा चीन चीन चु
वाह ! तेरा क्या कहना 2002बन्ने खान का असिस्टेंट
मैं प्रेम की दीवानी हूँ 2003शम्भू
विद्यार्थी 2006इंस्पेक्टर
जहाँ जायेगा हमें पायेगा 2007जेलर
बिग ब्रदर 2007ऑटो रिक्शा चालक
बॉम्बे टू गोवा 2007एन्थोनी गोंसाल्विस
भावनाओं को समझो 2010दया फ्रॉम गया
बारूद 2010
टॉयलेट एक प्रेम कथा 2017
फिरंगी2017

राजू श्रीवास्तव का टेलीविज़न की दुनियाँ में करियर

चूँकि बहुत कम उम्र से ही Raju Shrivastav स्टेज शो करने लगे थे इसकी वजह से उनको शोहरत मिलने लगी थी जिसकी वजह से उनको टीवी शो में भी काम मिलने लगा था वहां भी उन्होंने बहुत अच्चा काम किया और खुद को साबित किया

टीवी कार्यक्रम साल चेनल
टी टाइम मनोरंजन 1994दूरदर्शन
देख भाई देख 1994दूरदर्शन
शक्तिमान 1998-2005दूरदर्शन
कॉमेडी सर्कस 2007-2014सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न
राजू हाज़िर हो 2008इमेजिन टीवी
बिग बॉस -32009
कॉमेडी का महा मुकाबला 2011स्टार प्लस
लाफ इंडिया लाफ 2012लाइफ ओके
नच बलिये स्टार प्लस
कॉमेडी नाईट विथ कपिल 2013-2016कलर्स टीवी
द कपिल शर्मा शो 2016-2017सोनी टीवी
अदालत 2010-2016सोनी टीवी
गैंग्स ऑफ़ हस्सिपुर 2014जी टीवी
राजू श्रीवास्तव का राजनैतिक सफ़र

दोस्तों अगर आप ये सोच रहे हैं की राजू श्रीवास्तव Raju Shrivastav सिर्फ कॉमेडी करना जानते हैं और वो स्टेज शो और टीवी की दुनियाँ तक ही सिमित हैं तो आप गलत है हमारे गजोधर भईया राजनीती में भी अपने हाथ आज़मा चुके हैं जी हाँ आपने सही पढ़ा है राजू श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी चुना था कानपूर की सीट से मगर राजू ने उस सीटऔर समाजवादी पार्टी से ये कहकर इस्तीफा दे दिया था की उन्हें स्थानीय समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं मिल रहा है उसके बाद उन्होंने 19 मार्च 2014 के दिन भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था

ऐसी अन्य महत्वपूर्ण लोगों ली जीवनी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

क्या हुआ राजू श्रीवास्तव को ?

हमसब के प्यारे गजोधर भईया यानी राजू श्रीवास्तव Raju Shrivastav दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अपनी ज़िन्दगी के लिए मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं दरअसल हुआ ये था की 10 अगस्त को वो किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे जहाँ वो किसी होटल में ठहरे हुए थे जहाँ वो एक्सरसाइज करने के लिए जिम गए हुए थे जहाँ ट्रैड मिल पर दौड़ते हुए अचलं वो गिर पड़े और बेहोश हो गए जिम ट्रेनर बिना देरी किए राजू को एम्स ले गए जहां हार्ट अटैक की पुष्टि हुई और उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया गया बताया जाता है कि एंजियोग्राफी में राजू के एक बड़े हिस्से में ब्लॉकेज पाया गया है जिसके लिए एंजियोप्लास्टी की गई लेकिन इसके बाद से उन्हें होश न आना चिंता का विषय बना हुआ है 

12 अगस्त की रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर्स अगले तीन दिन (72 घंटे) राजू श्रीवास्तव के लिए बेहद अहम बता रहे हैं राजू का इलाज कर रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप सेठ ने एक बातचीत में बताया कि गुरुवार देर रात उनके शरीर में हलचल महसूस की गई थी। वे अपने हाथ और पैरों की उंगलियों को भी हिला रहे हैं। बीच-बीच में अपने पैर भी मोड़ लेते हैं बताया जा रहा है कि राजू का पूरा परिवार रातभर अस्पताल में रह कर भगवान से उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करता रहा। डॉक्टर्स ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे कल  के मुकाबले कुछ बेहतर हैं

राजू श्रीवास्तव का निधन

42 दिनों तक हॉस्पिटल में ज़िन्दगी से जूझते हुए आखिरकार राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया

कौन है राजू श्रीवास्तव ?

राजू श्रीवास्तव एक भारतीय हास्य कलाकार हैं जिन्हें ज़्यादातर लोग गजोधर भईया के नाम से भी जानते हैं

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का क्या नाम है ?

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है

राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे हैं ?

राजू श्रीवास्तव के 2 बच्चे हैं एक लड़का जिसका नाम आयुष्मान श्रीवास्तव और एक बेटी जिसका नाम अंतरा श्रीवास्तव है

राजू श्रीवास्तव के पिता कौन हैं ?

राजू श्रीवास्तव के पिता जी का नाम रमेश श्रीवास्तव है उनके पिता जाने माने हास्य कवी हैं जो बलाई काका के नाम से मशहूर हैं

राजू श्रीवास्तव कहाँ के रहने वाले हैं ?

राजू श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश के कानपूर के रहने वाले हैं

राजू श्रीवास्तव की कितनी संपत्ति है ?

राजू श्रीवास्तव की अनुमानित संपत्ति कुल 14 करोड़ के आसपास है

राजू श्रीवास्तव को क्या हुआ है ?

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 के दिन दिल का दौरा पड़ा है

राजू श्रीवास्तव का निधन कब हुआ ?

राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितम्बर 2022 की सुबह हुआ

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

FacebookTwitterWhatsAppPinterestTelegram

Leave a Comment