ICICI Bank iLens in Hindi | Kya Hai ICICI iLens

ICICI Bank (ICICI Bank iLens, ICICI Bank iLens in Hindi, Kya Hai ICICI iLens, ICICI Bank, ICICI Net Banking, ICICI Home Loan)

जैसे जैसे देश में आर्थिक सुधार हो रहे है वैसे वैसे बैंक अपने ग्राहकों को नई नई सुविधाएँ दे रहे हैं जिनमें से डिजिटल बैंकिंग एक अहम सुविधा है जिसके तहत ग्राहकों को बहुत सहूलियत हो गई है

इन्ही सुविधाओं में देश के एक जाने माने बैंक ICICI ने अपने ग्राहकों के लिए लांच किया है iLens जिससे ग्राहकों को बैंक जल्द से जल्द लोआं मुहैया करवा सकेगी वो भी बिना किसी ब्रांच में विजिट किये पूरी तरह से डिजिटल

दोस्तों हम hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हैं की आपके हर सवाल का जवाब हम दे सकें ताकि आपको कहीं और ना जाना पड़े अपने सवालों के लिए आज हम लाए हैं आपके लिए ICICI Bank iLens के बारे में पूरी जानकारी आइये शुरू करते हैं

क्या है ICICI Bank iLens ?

अपनी सुविधाओं में एक कड़ी और जोड़ते हुए देश की एक प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने ग्राहकों को एक और सुविधा दी है जिसका नाम वो iLans कह रहे हैं बैंक ने इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को डेवलप करने का ज़िम्मा Tata Counsaltancy Services को दिया था जिन्होंने इसे इस तरह से बनाया है की आप ग्राहक जिसे कम जानकारी भी हो वो भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सके

बैंक का कहना है की वो इससे उन ग्राहकों को और अधिक सुविधाएँ दे सकेगा जो लोन लेना चाहते हैं ये एक डिजिटल लोन एप्लीकेशन है जो लोन ऐप्लिकेशन से लेकर लोन डिस्ट्रीब्यूशन तक की लोन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को डिजिटाइज करने का काम करेगा

इसके शुरुवाती कुछ दिनों में ये एप्लीकेशन उन ग्राहकों को सेवाएँ दे सकेगा जो ICICI Bank से Home Loan लेना चाहते हैं

क्या करेगा iLens ?

icici-bank-ilens-in-hindi-kya-hai-icici-ilens

आईसीआईसीआई बैंक के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) वी वी बालाजी ने कहा कि हमने हाउसिंग लोन (Housing Loan) को iLens प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया है, जिससे हम इस तरह की लेंडिंग की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज करने वाले पहले फर्म बन गए हैं. उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म बैंकिंग इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा, क्योंकि हाउसिंग लोन के लिए अब डिजिटल प्रक्रियाएं में केवल अनुमति मिलने की जरुरत है.

टीसीएस ने कहा कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पेपर लेस लॉगिन,डॉक्यूमेंट अपलोड करने, तुरंत मंजूरी प्राप्त करने, संपत्तियों का मूल्यांकन करने और लोन डिस्बर्समेंट के माध्यम से आसान होम लोन की सुविधा प्रदान करती है.

क्या आप जानते हैं – RBI ने लांच किया भारत का डिजिटल करेंसी

क्या आप को चाहिए पर्सनल लोन कीजिये यहाँ क्लिक

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment