What Can Not Do In Qatar FIFA World Cup 2022

What Can Not Do in Qatar ( What Can Not Do in Qatar FIFA World Cup 2022, Beer and Alcohal Probihated, Ataire, Qatar Government, Islamic Ruls, Saria)

दोस्तों ! जिस तरह हमारे देश में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है उसी तरह दुनिया के कई देशों में फुटबॉल को भी एक धर्म की तरह माना जाता है और हम सब जानते हैं की फूटबाल का महाकुम्भ यानी फीफा वर्ल्ड कप 22 पहली बार किसी अरब देश में हो रहा है इसकी मेजबानी क़तर कर रहा है जोकि एक मुस्लिम देश है जहाँ के कुछ नियम ऐसे हैं जो दुसरे देश के नागरिकों को नहीं पता होते हैं मगर वो अपने कानून के लिए काफी सख्त होते हैं

हम hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हैं की तक हर छोटी से बड़ी जानकारी आप तक पहुँच सके जिसके लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं आतकी आपको आपके हर सवाल का जवाब हम दे सकें जैसा की आपको पता है की क़तर में वर्ल्ड कप चल रहा है बहुत से लोग वहां जा रहे हैं मगर वनः के कानून की जानकारी होनी ज़रूरी है नहीं तो ये मुसीबत की बात हो सकती है आइये जान लेते है क्या है वो कानून

क़तर में बियर और अल्कोहल प्रतिबंधित

दोस्तों अगर आपको शराब या किसी किस्म के नशे की लत है तो आपको क़तर जाने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए क्योंकि क़तर अधिकारिक रूप से मुस्लिम देश है और वहां इस्लामिक कानून “शरिया” का पालन किया जाता है

और शरिया में शराब या किसी भी किस्म के नशे को पूरी तरीके प्रतिबंधित किया गया है तो कोई भी व्यक्ति क़तर में नशा नहीं कर सकता और ये बात FIFA खेलने आये खिलाडियों और दर्शकों पर भी लागु होती है भले ही वो किसी भी देश के रहने वाले क्यों ना हों

क़तर सरकार की आलोचना

What Can Not Do In Qatar FIFA World Cup 2022

अरब देशों की मेहमान नवाजी के किस्से आपने भी ज़रूर सुने होंगे मगर एक तरफ वो अपने मेहमान नवाजी के लिए जानने जाते है तो दूसरी तरफ वो अपने कानून और उसको लागु करवाने के लिए भी जाने जाते है

अगर आप वहां किसी काम या घुमने गए हैं तो आपका स्वागत सत्कार दिल खोल कर किया जायेगा मगर ग़लती से भी आपने वहां क़तर सरकार की आलोचना कर दी तो समझिये आप मुश्किल में आ गए आपको जेल या और भी सख्त सजा भुगतनी होगी

इस्लाम की आलोचना

चूँकि वो क़तर एक मुस्लिम देश है और वहां का धर्म इस्लाम है और वहां के लोग अपने धर्म के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं कोई भी अगर इस्लाम के खिलाफ कोई बात करे या इस्लाम धर्म या उसके प्रतीकों की बुराई करे इस बात को वहां बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाता इस बात के लिए कड़े क़ानूनी प्रावधान है क़तर में

यदि आप मुस्लिम नहीं हैं तो आप खुले तौर पर अपनी आस्था से जुड़ी कोई अनुष्नटान या पूजा नहीं कर सकते हैं कतर दोहा के धार्मिक परिसर जैसे क्षेत्रों में कुछ गैर-मुस्लिम धार्मिक प्रथाओं की अनुमति देता है कतर में गैर मुस्लिम अपनी रीलिजियस प्रैक्टिस दोहा रिलिजियस कॉप्लेक्स जैसी कुछ जगहों पर ही कर सकते हैं इसके साथ ही फैन्स पोर्क के बने उत्पाद नहीं ला सकते हैं

पहनावे और कपड़ों का रखें विशेष ध्यान

ये अकसर देखा जाता है की मौसम और फैशन के अनुसार हम अपने देश में कपडे पहनते हैं और हमारे देश में कोई भी इसी तरह के कपडे पहन सकता हैं और मर्द हो की औरत

मगर यदि आप किसी अरब देश में हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान देना होगा की आपने कई तरह के कपडे पहने हुए हैं आप वहां ऐसे कपडे नहीं पहन सकते जिससे आपके बदन की बनावट झलके आप का बदन पूरी तरह से ढाका हुआ होना चाहिए और अगर आप महिला हैं तो आपको बिना बुरखे या हिजाब के बहार नहीं निकल सकती हैं

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

2 thoughts on “What Can Not Do In Qatar FIFA World Cup 2022”

Leave a Comment