Hijab kya hota hai | hijab nakab men kya antar hai

सामान्यतः एक काला कपडा होता है जिससे चेहरे को ढका जाता है इस कपडे को ही हिजाब Hijab कहते हैं, मुस्लिम महिलाएं जो आमतौर पर नकाब नहीं पहनतीं वो अपने चेहरे को ढकने के लिए हिजाब का इस्तेमाल करती हैं इसको हर तरह के कपड़ों के साथ पहना जाता है आपने देखा होगा की जो मुस्लिम लडकियां कोई खेल खेलती है वो भी इस हिजाब का इस्तेमाल करती हैं स्कूल कॉलेज जाने वाली लड़कियों को भी हिजाब पहने देखा जा सकता है मुस्लिम महिलाओं के कपडे अक्सर चर्चा में रहते हैं सिर्फ हिजाब ही नहीं नकाब बुर्का भी पहनने के इस्तेमाल में लाती है मुस्लिम महिलाएं  आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे को क्या है हिजाब, कौन पहनता है हिजाब, क्यों पहना जाता है हिजाब नकाब और हिजाब में क्या अंतर है आइये शुरू करते हैं

क्या है हिजाब What is Hijab

एक कपडा कुछ हद तक वो चादर जैसा दिखाई देता है जिसको मुस्लिम महिलाएं अपने सर को ढकने के लिए इस्तेमाल करती है वो इस तरह सर पर इसको बांधती है जिससे उनके सर के बाल और उनका गला ढँक जाये साथ ही वो उस कपडे के सिरे से अपने चेहरे को बी ढंक लेतीं हैं सर उनकी उनके चहरे पर उनकी आँखें ही नज़र आतीं हैं हिजाब Hijab हर उम्र वर्ग की मुस्लिम महिलाएं पहनती है आम तौर इसके लिए काले कपडे का इस्तेमाल किया जाता है मगर इसमें कपडे के रंग का कोई खास महत्व नहीं होता है ये पहनने वाली महिलाओं के पसंद पर निर्भर करता है

क्या है बुरका What is Burka

ये बुरका ऐसा कपडा होता है जिसमें इसको पहनने वाली महिला का पूरा का पूरा शारीर ढंका हुआ होता है शारीर के साथ आँखें भी ढंकी हुई होती है देखने के लिए आँखों के सामने जालीदार पर्दा होता है जहाँ से पहनने वाले को नज़र आता है कई देशों में बुरका सार्वजनिक स्थानों पर पहनने पर रोक लगे हुई है किसका मुस्लिम समुदाय और महिलाएं विरोध कर रही है

क्या है अल अमीरा What is Al Ameera

दो कपड़ों का एक सेट होता है अल अमीरा इसके एक हिस्से से सर को पूरी तरह से ढंका जाता है जिसे हिजाब का इस्तेमाल किया जाता है उसके बाद इसके दुसरे हिस्से को अलग से पहना जाता है जो सर से लेकर कन्धों को ढंकते हुए छाती के आधे हिस्से तक आता है अल अमीरा अरब देशों की महिलाओं मे काफी लोकप्रिय है

क्या है चिमार What is Chimar

ये चिमार भी दो तरह के कपड़ों का एक सेट होता है जो काफी लम्बा होता है इसको पहनने वाले का चेहरा नज़र आता रहता है मगर चेहरे के अलावा सर कंधे छाती और आधी बांह तक शारीर का हर हिस्सा ढंका रहता है

क्या है चादर What is Chadar

जैसा की इसके नाम से ही समझ आ रहा है की ये एक बड़ी सी चादर होती है जिससे पुरे बदन को ढंका जाता है सर चेहरा नज़र आता है चादर के इस्तेमाल से जो इसका इस्तेमाल करता है उसको एक स्कार्फ से अपन सर ढकना होता है ये ईरान में काफी लोकप्रिय है महिलाओं के बीच          

क्या है नकाब What is Nakab

ये एक किस्म का मास्क जैसा कपडा होता है जो की सिला हुआ होता है इसमें सिर्फ आँखे नज़र आती है ये सर से लेकर गले तक की लम्बाई का होता है इसको अक्सर काले लम्बे गाउन के साथ पहना जाता है नकाब का चलन उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व की महिलाओं में काफी है 

क्या है शायला What is Shayala

भारत में जो सलवार सूट के साथ न सिर्फ मुस्लिम महिलाएं दुसरे धर्मों की महिलाएं भी दुपट्टे का इस्तेमाल करती है सुई तरह का होता है शायला इससे मुस्लिम महिलाएं सर और बालों को ढकती हैं इसके दोनों सिरे उनके कन्धों पर लटके रहते हैं इससे चेहरा नहीं ढंका जाता है गला भी खुला रहता है ये सर पर रखा जाता है जिसे साडी पहने हुए कोई महिला अपने सर पर आँचल रखती है

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए आप यहाँ क्लिक करें

क्या है इतिहास हिजाब का

जैसा की सब को पता है की इस्लाम धर्म के मानने वाले कुरान में लिखी बातों का अनुसरण करते हैं और कुरान मे लिखी बातों को आम जनता तक इमाम पहुंचाते हैं

कुरान शरीफ की सूर : नूर और सूर : अहज़ाब में पर्दे के बारे में बताया गया है कुरान शरीफ में बताया मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया है की वो अपने शरीर के अंगों को छुपाकर रखें और अपने गहनों और श्रृंगार का किसी के सामने दिखावा ना करें एक और खास बात ये है की जहाँ कुरान में महिलाओं को ये निर्देश दिए गए हैं की वो अपने बदन को ढँक कर रखें यही वजह है की मुस्लिम महिलाएं हिजाब Hijab या बुरका नकाब पहनती है वही पुरुषों को भी ये आदेश दिया गया है की पराई महिलाओं को देखकर अपनी नज़र झुका लें

हिजाब के अन्य मत

कुछ लोगों का कहना है की चूँकि इस्लाम का सम्बन्ध खाड़ी देशों से है तो वहां धुल भरी आंधियां चलती है जिसकी वजह से वहां इस्लाम के पहले से पुरुष हो या महिला सबको अपना चेहरा और सर किसी कपडे से ढँक कर ही रहना पड़ता है ताकि वो धुल भरी आंधियों से अपने आप को बचा सकें हिजाब Hijab एक मज़बूरी थी जिसको फिर इस्लाम ने अपने धर्म की एक प्रथा के तौर पर ग्रहण कर लिया

F&Q

हिजाब क्या है ?

एक कपडा कुछ हद तक वो चादर जैसा दिखाई देता है जिसको मुस्लिम महिलाएं अपने सर को ढकने के लिए इस्तेमाल करती है वो इस तरह सर पर इसको बांधती है जिससे उनके सर के बाल और उनका गला ढँक जाये साथ ही वो उस कपडे के सिरे से अपने चेहरे को बी ढंक लेतीं हैं सर उनकी उनके चहरे पर उनकी आँखें ही नज़र आतीं हैं हिजाब हर उम्र वर्ग की मुस्लिम महिलाएं पहनती है आम तौर इसके लिए काले कपडे का इस्तेमाल किया जाता है मगर इसमें कपडे के रंग का कोई खास महत्व नहीं होता है ये पहनने वाली महिलाओं के पसंद पर निर्भर करता है

हिजाब का क्या इतिहास है ?

कुरान शरीफ की सूर : नूर और सूर : अहज़ाब में पर्दे के बारे में बताया गया है कुरान शरीफ में बताया मुस्लिम महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया है की वो अपने शरीर के अंगों को छुपाकर रखें और अपने गहनों और श्रृंगार का किसी के सामने दिखावा ना करें एक और खास बात ये है की जहाँ कुरान में महिलाओं को ये निर्देश दिए गए हैं की वो अपने बदन को ढँक कर रखें वही पुरुषों को भी ये आदेश दिया गया है की पराई महिलाओं को देखकर अपनी नज़र झुका लें

क्या है बुरका ?

ये बुरका ऐसा कपडा होता है जिसमें इसको पहनने वाली महिला का पूरा का पूरा शारीर ढंका हुआ होता है शारीर के साथ आँखें भी ढंकी हुई होती है देखने के लिए आँखों के सामने जालीदार पर्दा होता है जहाँ से पहनने वाले को नज़र आता है कई देशों में बुरका सार्वजनिक स्थानों पर पहनने पर रोक लगे हुई है किसका मुस्लिम समुदाय और महिलाएं विरोध कर रही है
 

क्या है नकाब ?

 
ये एक किस्म का मास्क जैसा कपडा होता है जो की सिला हुआ होता है इसमें सिर्फ आँखे नज़र आती है ये सर से लेकर गले तक की लम्बाई का होता है इसको अक्सर काले लम्बे गाउन के साथ पहना जाता है नकाब का चलन उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व की महिलाओं में काफी है 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

2 thoughts on “Hijab kya hota hai | hijab nakab men kya antar hai”

Leave a Comment