Rahul Bajaj Biography in Hindi | Kaun The Rahul Bajaj

भारत के जाने माने उद्योगपति राहुल बजाज Rahul Bajaj का 12 फरवरी 2022 के दिन पुणे मे 84 साल की उम्र में निधन हो गया वो केंसर से लम्बे समय से जूझ रहे थे आइये जान लेते हैं कौन थे राहुल बजाज कैसी सी उनकी ज़िन्दगी कैसे उन्होंने बजाज को बुलंदियों तक पहुँचाया

कौन थे राहुल बजाज

भारत के सबसे कामयाब उद्योगपतियों में से एक थे राहुल बजाज उन्हें भारत और विदेशों में अपने उत्पादों और वित्तीय सेवाओं को प्रदान करने के लिए जाना जाता है

राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 भारत के बंगाल प्रेसीडेंसी में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था वो भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और एक महान समाज सेवी जमनालाल बजाज के पोते थे उनकी स्कूल की पढाई लिखाई कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से हुई थी फिर उनकी आगे की पढाई दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हुई जहाँ से उन्होंने अर्थशास्त्र  ओनर्स की डिग्री ली उसके बाद बम्बई विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली फिर वो हार्वर्ड चले गए जहाँ से उन्होंने अपना  MBA किया

राहुल बजाज की निजी ज़िन्दगी

राहुल बजाज Rahul Bajaj की शादी रूपा बजाज के साथ हुई थी इस दम्पति के 3 संतान हैं 2 बेटे और 1 बेटी  राजीव बजाज, संजीव बजाज और सुनैना. राजीव और संजीव बजाज की कंपनियों में ही प्रबंधन का काम सँभालते हैं

राहुल बजाज और बजाज ऑटो

भारत उद्योगपतियों में सम्मान से लिया जाने वाला घराना है बजाज, व्यापार उनके रगों में बसा हुआ था और हो भी क्यों ना जिस घर में उनका जन्म हुआ था वो भारत के व्यापर का एक केंद्र था पढाई लिखाई में बहुत तेज़ थे राहुल उनका दिमाग शुरू से बिज़नस की तरह था

अभी उन्होंने अपना MBA पूरा किया ही था की उन्हें साल 1968 में बजाज ऑटो समूह का CEO बना दिया गया छोटी से बजाज कंपनी को उन्होंने अपने कुशल मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से बजाज ऑटो को विश्व स्तर पर ला खड़ा किया अभी कुछ ही दशक बीते थे की कंपनी ने अरबों के  टर्न ओवर की सीमा लाँघ दी थी

ऐसे अन्य लोगों की जीवनी के लिए यहाँ क्लिक करें

हमारा बजाज चेतक

साल था 1972 का जब बजाज ने अपने स्कूटर चेतक को बाज़ार में पेश किया जैसे बाज़ार इस स्कूटर का इंतज़ार ही कर रहा था आते ही इस स्कूटर ने अपनी धाग जमा ली बाज़ार में उस समय ये युवाओं की पहली पसंद बन गया था शायद आपको इस बात पर यकीं ना हो मगर ये बात सच है की आपके पास पैसे होते तब भी आप ये स्कूटर शोरूम से नहीं ले सकते थे क्योंकि इस स्कूटर की वेटिंग 4 से 5 साल तक की होती थी इसका एक दूरदर्शन में विज्ञापन चला करता था बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर हमारा बजाज जो काफी लोकप्रिय हुआ

बजाज पल्सर

बजाज ऑटो जब भारतीय बाज़ार में अपने स्कूटर के नाम पर छाया हुआ था तब हौंडा, सुजुकी जैसे विदेशी कंपनियां भारत के बाज़ार में अपनी मोटर साइकिल लेकर आई और उन्होंने लगभग बज़रको अपने हाथ में कर लिया इसको देखते हुए राहुल बजाज ने एक नए प्लान्त्की स्थापना की चाकन में जहाँ देश कि पहली दमदार बाइक Bajaj Pulsar को लांच किया वो दिन है और आज का दिन है बजाज आज भी भारत में युवाओं की पहली पसंद है बजाज पल्सर ने अपने 10 माडल्स लांच किये समय समय पर और दुसरे निर्माताओं के रस्ते में अपनी पल्सर खडी कर दी

बजाज की अन्य कंपनियां

राहुल बजाज भारत के जाने माने उद्योगपति राहुल बजाज Rahul Bajaj का 12 फरवरी 2022 के दिन पुणे मे 84 साल की उम्र में निधन हो गया वो केंसर से लम्बे समय से जूझ रहे थे आइये जान लेते हैं कौन थे राहुल बजाज कैसी सी उनकी ज़िन्दगी कैसे उन्होंने बजाज को बुलंदियों तक पहुँचाया बहुत ही कुशल उद्योगपति और व्यवसायी थे उन्होंने सिर्फ अपने व्यवसाय की ऑटोमोबाइल तक सिमित नहीं रखा उन्होंने इसके अलावा  बजाज होम अपलायंसेज, बजाज फाइनेंस, बजाज अलाइंज, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बजाज इंश्योरेंस, मुकुंद इंजीनियर्स, मुकंड प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि जैसी कई कंपनियां भी बनाई

राहुल बजाज और इंडियन एयरलाइन्स

वर्ष 1986 से लेकर 1989 तक वो तत्कालिन इंडियन एयरलाइंस के चेयरमैन भी रहे थे Rahul Bajaj इसके अलावा

  • सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष रहे
  • ऑटोमोबाइल्स एंड एलाइड इंडस्ट्रीज के लिए विकास परिषद के अध्यक्ष रहे
  • वर्ष 2003 से लेकर 2006 तक राहुल बजाज IIT बॉम्बे के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के साथ अध्यक्ष  रहें
  • इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल ऑफ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड और इंटरनेशनल एडवाइजरी काउंसिल, ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन, वाशिंगटन डीसी के साथ फेलोशिप में भी शामिल रहें
  • वर्ष 2001 में राहुल बजाज को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
राहुल बजाज की संपत्ति

ऐसा कहा जाता है जिसकी जैसे काबिलियत होती है उसको उतना धन और सम्मान मिलता है सम्मान का तो हमें देख लिया अब बात करते है उनकी सम्पत्ति की राहुल बजाज के पास लगभग 65.1 हज़ार करोड़ की संपत्ति है

राहुल बजाज का निधन

इस महान उद्योगपति Rahul Bajaj का 12 फरवरी 2022 के दिन केंसर की वजह से पुणे महाराष्ट्र में निधन हो गया भारत के उद्योग के लिए ये एक ऐसी क्षति है जिसको भरा नहीं सकता

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment