FIFA WORLD CUP 2022 UPDATE | FIFA SCHEDULE HINDI

FIFA WORLD CUP (FIFA WORLD CUP 2022, FIFA SCHEDULE HINDI, PRIZE MONEY OF FIFA WINNER, HOW MANY GROUPS IN FIFA 2022, ALCOHAL OR BEER IN QATAR)

दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की फीफा वर्ल्ड कप शुरू हो चूका है और इस बार ये फिफाके इतिहास में पहली बार हो रहा है की फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन किसी अरब देश में हो रहा हो इस बार इसकी मेजबानी का ज़िम्मा क़तर को मिला है जहाँ 28 दिनों में 32 टीमें हिस्सा लेंगी और यहाँ कुल 64 मैच खेले जायेंगे

हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं की आपको दुनियाँ भर में होने वाली हर हलचल से आगाह रखे और ऐसे में जब बात हो फीफा वर्ल्ड कप की तो हम भी तैयार है आपको इससे जुडी हुई एक एक जानकारी और अपडेट देने के लिए

फीफा का उद्घाटन समारोह

FIFA WORLD CUP 2022 UPDATE | FIFA SCHEDULE HINDI
IMAGE COURTESY – FIFA

जैसा की आपको हम पहले ही बता चुके हैंकि इस बार पहली बार किसी अरब देश को फीफा वर्ल्ड कप FIFA WORLD CUP 2022 की मेजबानी का मौका मिला है और वो देश क़तर है जहाँ 20 नवम्बर की शाम एक रंगारंग कार्यक्रम से शुरू हुआ फीफा वर्ल्ड कप क़तर की राजधानी दोहा के अल बायत स्टेडियम जिसकी क्षमता लगभग 60 हज़ार दर्शकों की है में हुआ जहाँ दक्षिण कोरिया के मशहूर pop सिंगर जुंग कूक ने अपनी प्रस्तुति दी उनके अलावा ब्लैक आईस पीस,रौबी विलियम्स, कनाडा मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही, हॉलीवुड के प्रसिद्ध स्टार मॉर्गन फ्रीमैन ने भी प्रस्तुति दी साथ ही कई कलाकारों ने समां बाँधा इस बीच क़तर के फीफा के शुभंकर लबीब दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ शामिल हुए थे फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक क़तर में होगा

कौन कौन से देश की टीमे हिस्सा ले रही है फीफा 2022 में

अब लगभग एक महीने तक हर जगह बातें होंगी तो सिर्फ फूटबाल वर्ल्ड कप की कौन सी टीम किस टीम पर भारी है कौन सी टीम जीत सकती है इस बार फीफा 2022 वर्ल्ड कप FIFA WORLD CUP 2022 का चैंपियन का खिताब ये है इस वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया ha जिन्हें 8 Groups में बांटा गया है

Group A

टीम कप्तान मैच
क़तर हसन खालिद हसन अल हेडोसइक्वाडोर (20 नवंबर), सेनेगल (25 नवंबर), नीदरलैंड (29 नवंबर)
इक्वेडोर एनर वालेंसियाकतर (20 नवंबर), नीदरलैंड (25 नवंबर), सेनेगल (29 नवंबर)
सेनेगल कालिदौ कौलीबल्यनीदरलैंड (21 नवंबर), कतर (25 नवंबर), इक्वाडोर (29 नवंबर)
नेदरलैंड्सवर्जिल वैन डिज्कोसेनेगल (21 नवंबर), इक्वाडोर (25 नवंबर), कतर (29 नवंबर)

Group B

टीम कप्तान मैच
इंग्लैंड हैरी केनईरान (21 नवंबर), संयुक्त राज्य अमेरिका (25 नवंबर), वेल्स (29 नवंबर)
ईरान एहसान हजसफीइंग्लैंड (21 नवंबर), वेल्स (25 नवंबर), संयुक्त राज्य अमेरिका (29 नवंबर)
यूनाइटेड स्टैट्स क्रिस्चन पुलिसिकवेल्स (21 नवंबर), इंग्लैंड (25 नवंबर), आईआर ईरान (29 नवंबर)
वेल्सगैरेथ बेलसंयुक्त राज्य अमेरिका (21 नवंबर), आईआर ईरान (25 नवंबर), इंग्लैंड (29 नवंबर)

Group C

टीम कप्तान मैच
अर्जेंटीना लियोनेल मेसीसऊदी अरब (नवंबर 22), मेक्सिको (नवंबर 26), पोलैंड (नवंबर 30)
मक्सिकोगेरार्डो मार्टिनोपोलैंड (नवंबर 22), अर्जेंटीना (नवंबर 26), सऊदी अरब (नवंबर 30)
पोलैंड रॉबर्ट लेवानडॉस्कीमेक्सिको (नवंबर 22), सऊदी अरब (नवंबर 26), अर्जेंटीना (नवंबर 30)
सऊदी अरबिया सलेम अल-दौसारीअर्जेंटीना (नवंबर 22), पोलैंड (नवंबर 26), मेक्सिको (नवंबर 30)

Group D

टीम कप्तान मैच
ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू रयानफ्रांस (नवंबर 22), ट्यूनीशिया (नवंबर 26), डेनमार्क (नवंबर 30)
डेनमार्क साइमन कजेरीट्यूनीशिया (नवंबर 22), फ्रांस (नवंबर 26), ऑस्ट्रेलिया (नवंबर 30)
फ्रांस ह्यूगो लोरिसऑस्ट्रेलिया (22 नवंबर), डेनमार्क (26 नवंबर), ट्यूनीशिया (30 नवंबर)
ट्यूनीशियायुसुफ मसाकनिडेनमार्क (22 नवंबर), ऑस्ट्रेलिया (26 नवंबर), फ्रांस (30 नवंबर)

Group E

टीम कप्तान मैच
कोस्टा रिका ब्रायन रुइज़ोस्पेन (23 नवंबर), जापान (27 नवंबर), जर्मनी (1 दिसंबर)
जर्मनी कीपर नेउरजापान (23 नवंबर), स्पेन (27 नवंबर), कोस्टा रिका (1 दिसंबर)
जापान माया योशिदा जर्मनी (23 नवंबर), कोस्टा रिका (27 नवंबर),स्पेन (1 दिसंबर)
स्पेन सर्जियो बसक्वेट्सकोस्टा रिका (23 नवंबर), जर्मनी (27 नवंबर), जापान (1 दिसंबर)

Group F

टीम कप्तान मैच
बेल्जियम हैज़र्ड कीनकनाडा (23 नवंबर), मोरक्को (27 नवंबर), क्रोएशिया (1 दिसंबर)
कनाडा अतिबा हुक्ट्हिंसों बेल्जियम (23 नवंबर), क्रोएशिया (27 नवंबर), मोरक्को (1 दिसंबर)
क्रोएशियालुका मोड्रिकमोरक्को (23 नवंबर), कनाडा (27 नवंबर), बेल्जियम (1 दिसंबर)
मोरक्कोरोमेन सैसक्रोएशिया (23 नवंबर), बेल्जियम (27 नवंबर), कनाडा (1 दिसंबर)

Group G

टीम कप्तान मैच
ब्राज़ील थियागो सिल्वासर्बिया (नवंबर 24), स्विट्ज़रलैंड (नवंबर 28), कैमरून (2 दिसंबर)
कैमरून विन्सेंट अबूबकारीस्विट्ज़रलैंड (24 नवंबर), सर्बिया (28 नवंबर), ब्राजील (2 दिसंबर)
सर्बिआदुसान टाडीकब्राजील (24 नवंबर), कैमरून (28 नवंबर), स्विट्जरलैंड (2 दिसंबर)
स्विट्ज़रलैंड ग्रेनाइट क्स्हाका कैमरून (24 नवंबर), ब्राजील (28 नवंबर), सर्बिया (2 दिसंबर)

Group H

टीम कप्तान मैच
घाना आंद्रे अय्यूपुर्तगाल (नवंबर 24), दक्षिण कोरिया (नवंबर 28), उरुग्वे (2 दिसंबर .)
पुर्तगाल क्रिस्टियानो रोनाल्डोघाना (24 नवंबर), उरुग्वे (28 नवंबर), दक्षिण कोरिया (2 दिसंबर)
साउथ कोरिया सोन ह्युंग-मिनउरुग्वे (24 नवंबर), घाना (28 नवंबर), पुर्तगाल (2 दिसंबर)
उरुग्वे डिएगो गोदीन दक्षिण कोरिया (24 नवंबर), पुर्तगाल (28 नवंबर), घाना (2 दिसंबर)

कितनी प्राइज मनी मिलेगी जितने वाले को ?

दोस्तों ये सब तो ठीक है की फीफा का वर्ल्ड कप हो रहा है क़तर में जहाँ कई देशों की टीम भिड़ेंगी मुकाबले के लिए मगर क्या आपने सोचा है की जितने वाले को कितनी प्राइज मनी मिलेगी इस फीफावर्ल्ड कप FIFA WORLD CUP 2022 में जो क़तर में आयोजित हो रहा है आपको बता दें की इस बार फीफा में कुल $440 मिलियन इस रकम को अगर भारतीय मुद्रा में बदल कर देखा जाये तो लगभग 3585 करोड़ रूपए की प्राइज मनी दी जाएगी जो अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशी होगी इस राशी में से 42 मिलियन डॉलर यानी 342 करोड़ रूपए वर्ल्ड कप विजेता टीम को मिलेंगे इस टूर्नामेंट की उप विजेता टीम को 245 करोड़ रूपए मिलेंगे तीसरे स्थान पर जो टीम होगी उसे 219 करोड़ रूपए चौथे स्थान की टीम को 202 करोड़ रूपए मिलेंगे जो टीम स्सबसे ख़राब प्रदर्शन भी करेगी उसको भी 72 करोड़ रूपए मिलेंगे

यही कारण है की दुनियाँ भर में फुटबॉल का ऐसी दीवानगी है और जब बात ओ फुटबॉल व्वोर्ल्ड कप की तो फिर तो इसका जादू दखते ही बनता है

दर्शकों के लिए होगा सबकुछ फ्री

ऐसा नहीं की सिर्फ खिलाडियों और टीम को ही सबकुछ मिलेगा इस बार क़तर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप FIFA WORLD CUP 2022 में दर्शकों को भी ऐसी बहुत सी सुविधाएँ है जो फ्री में मिलने वाली है

दुनियाँ भर से फुटबॉल के दीवाने क़तर में हजारों लाखों की टिकट खरीद कर आ रहे हैं तो क़तर प्रसाशन ने उनके लिए यहाँ ट्रांसपोर्ट फ्री कर दिया है

आपको फीफा का कोई मैच देखें के लिए क़तर में हय्या कार्ड बनवाना होगा इसके बिना आप टिकट के होते हुए भी मैच नहीं देख सकेंगे इसको आप फीफा के ऑफिसियल साईट पर जाकर बनवा सकते हैं जिसको दिखा कर आपको स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा और साथ ही बहुत सारी सुविधाओं का आप मुफ्त में लाभ उठा सकेंगे

बियर या अन्य मादक पदार्थों का इस्तेमाल वर्जित

दोस्तों जैसा की सबको पता है की इस बार फीफा वर्ल्ड कप FIFA WORLD CUP 2022 क़तर में हो रहा है जहाँ पहले से ही बियर या अन्य किसी भी मादक पदार्थों का उपयोग सख्ती से मना है तो अगर आप शौक़ीन हैं बियर के और आप चाहते हैं की हाथ में बियर लेके आप फीफा वर्ल्ड कप का आनंद ले सकते हैं तो सावधान हो जाइये ना ही आप बियर पी सकते हैं ना ही अश्लील हरकत कर सकते हैं अगर ऐसा करते पाया गया किसी को भी तो उसे क़तर के कानून का सामना करना पड़ सकता है

Q.1 फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कहाँ हो रहा है ?

A.1 फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन पहली बार किस अरब देश क़तर में हो रहा है

Q.2 फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 में कितनी टीमों ने हिस्सा लिया है ?

A.2 फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 32 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया है जिन्हें 8 group में बांटा गया है

Q.3 फीफा वर्ल्ड कप 2022 कब शुरू हो रहा है ?

A.3 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है जिसका समापन 18 दिसंबर 2022 को होगा क़तर में

Q.4 फीफा वर्ल्ड कप 2022 में विजेता टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी ?

A.4 फीफा वर्ल्ड कप 2022 में विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर यानी 342 करोड़ रूपए मिलेंगे

Q.5 क्या फीफा वर्ल्ड कप के मैच के दौरान बियर पी जा सकती है ?

A.5 नहीं क़तर के कानून के मुताबिक वहां बीर पीना सख्त मन है जो फीफा वर्ल्ड कप के सभी मैच और स्टेडियम में भी लागु होगा

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment