सोशल मीडिया में अभी चर्चा गर्म है की बहुत जल्द रुबिका लियाक़त ABP NEWS को स्तीफा देने वाली हैं इन खबरों की माने तो उन्हें एक नए लांच होने वाले चेनल भारत -24 से ऑफर आया है जहाँ से उनको वाईस प्रेसिडेंट के पद के लिए सुनहरा ऑफर मिला है. जब से ये खबर फैली है हर कोई उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है की क्या ये खबर सही है या कोई अफवाह
हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं कि आपो आपके सवालों के जवाब हम उस वक़्त दे सकें क्जब आपको उसकी ज़रूरत हो आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं उनकी जो ख़बरों से देश दुनियाँ को अपडेट करती है आज वो खुद खबरों में बनी हुई हैं अपने जीव नके नए पड़ाव को लेकर जी हाँ आज हम बात करेंगे रुबिका लियाकत के जीवन परिचय के बारे में उनके करियर और उनकी निजी ज़िन्दगी के बारे में आईये अब शुरू करते हैं मगर उससे पहले हम चाहेंगे की आप हमको हमारे whatsaap group में ज्वाइन करें ताकि ऐसी खबरे हम आपको तुरंत दे सकें जिसके लिए यहाँ क्लिक करना होगा
रुबिका लियाकत का जीवन परिचय
अगर आप समाचार चेनलों पर डिबेट देखने के शौक़ीन हैं तो आपको ये बताने की ज़रूरत नहीं है की रुबिका लियाकत कौन हैं अपने ते तर्रार अंदाज़ और बेबाक बात रखने के लिए मशहूर रुबिका का जन्म 18 अप्रैल 1983 के दिन एक मुस्लिम परिवार में राजस्थान के उदयपुर में हुआ था रुबिका के पिता जोकि एक वैज्ञानिक हैं जिन्हीने पर्यावरण विज्ञान में पीएचडी की हुई है उनका नाम उमर लियाकत है और इनकी माता का नाम फातिमा लियाकत है इनकी एक बहन है जिनका नाम अंजुम लियाकत है
रुबिका ने एक पत्रकार नावेद कुरैशी से 28 अप्रैल 2012 में शादी की थी रुबिका और नावेद के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी
नाम | रुबिका लियाक़त |
जन्म तिथि | 18 अप्रैल 1983 |
जन्म स्थान | उदयपुर, राजस्थान |
पिता का नाम | उमर लियाक़त |
माता का नाम | फातिमा लियाक़त |
बहन का नाम | अंजुम लियाक़त |
पति का नाम | नावेद कुरैशी |
बच्चे | 2 (एक बेटा, एक बेटी) |
धर्म | इस्लाम |
पेशा | न्यूज़ एंकर, पत्रकार |
रुबिका लियाक़त की पढाई लिखाई Eduacation of rubika Liyaquat
स्टार न्यूज़ एंकर रुबिका लियाक़त का जन्म राजस्थान के उदयपुर में हुआ था तो उनकी शुरुवाती पढाई लिखाई भी उदयपुर से ही हुई इन्होने अपनी स्कूलिंग सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर से की फिर आगे की पढाई करने के लिए वो मुंबई चली गई जहाँ से उन्होंने मॉस मीडिया (पत्रकारिता) की डिग्री ली
रुबिका लियाक़त का करियर Career of Rubika Liayqquat
टीवी समाचार की दुनिया जैसे पहले थी अब वैसी बिलकुल भी नहीं रह गई है पहले शालीनता से दूरदर्शन के टीवी एंकर समाचार पढ़कर ल्दार्षकों को सुनते थे मगर जैसे जैसे ज़माना बदला समाचारों को दर्शकों तक पहुँचाने का तरीका भी बदलगया है अब एंकर सिर्फ एंकर नहीं है बल्कि वो एक सेलेब्रिटी जैसे हो गए हैं इसी नई पीढ़ी के एंकरों में से एक हैं रुबिका लियाक़त
- रुबिका लियाक़त ने अपने करियर की शुरुवात 2007 में की थी इस साल उन्होंने लाइव इंडिया नाम के एक चेनल में एंकर का काम किया इस चेनल में उन्होंने सितम्बर 2008 तक बतौर एक News Anchor काम किया
- लाइव इंडिया चेनल के बाद रुबिका ने News -24 चेनल के साथ काम किया यहाँ भी वो अपने तेज़ तर्रार तेवर के लिए जानी जाती थीं
- News -24 के बाद वो Zee News में चली आई जहाँ उन्होंने “ताल थोक के” डिबेट शो की एंकरिंग की जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी Zee News में उन्होंने बतौर सिनिअर एंकर और संपादक के रूप में काम किया
- अगस्त 2018 में, रुबिका ने ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया और एबीपी न्यूज़ को जॉइन किया. वह तब से एबीपी न्यूज़ में काम कर रही हैं
रुबिका लियाक़त से जुड़े कुछ अन्य सवाल F & Q
रुबिका लियाक़त की सैलरी कितनी है ?
कुछ वेब साईट के अनुसार रुबिका लियाक़त की सैलरी 2 लाख रूपए है
रुबिका लियाक़त का क्या धर्म है ?
रुबिका लियाक़त मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं
रुबिका लियाक़त के पति का क्या नाम है ?
रुबिका लिय्कात के पति का नाम नावेद कुरैशी है
रुबिका लियाक़त के कितने बच्चे हैं ?
रुबिका लियाक़त के 2 बच्चे हैं एक बेटा एक बेटी
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है