अपने सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर ने ये खबर दी अपने चाहने वालों को की वो बहुत जल्द माँ बनने वाली हैं Swara Bhaskar Pregnant उन्होंने ने ना सिर्फ ये खबर दी है बल्कि उन्होंने बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया है
हमसे जुडिए हमारे whatsaap के माध्यम से
हम hindeeka में आपके हर सवाल का जवाब देने को पूरी कोशिश करते हैं ताकि आपको आपके सावालों के जवाब तब मिल सकें जिस समय उसकी ज़रूरत हो आज हम बात करेंगे स्वरा भास्कर और उनके माँ बनने की खबर की आइये शुरू करते हैं
Swara Bhaskar Pregnant – स्वरा भास्कर ने अभी 3 महीने पहले ही समाज वादी नेता फहद अहमद से शादी की थी जिसके बाद से उनके चाहने वाले इस खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे थे उनके इंतज़ार को खत्म करते हुए आज स्वरा ने ये गुड न्यूज़ उन्हें डी की वो प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्दी ही वो माँ बनने वाली हैं
कोर्ट मैरिज के बाद फहद अहमद से की थी स्वरा ने शादी
स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद (Fahad Ahamed) के साथ पहेल कोर्ट मैरिज कर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद स्वरा और अहमद ने मार्च में धूमधाम के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी. एक्ट्रेस ने अपने हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी से लेकर रिस्पेशन तक की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं
Instagram पर स्वरा ने ये बताया की वो प्रेग्नेंट हैं
आज स्वरा भास्कर ने अपने Instagram account पर ये खबर दी है की वो माँ बनने वाली हैं उन्होंने इस खबर के साथ एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो अपने पति फहद अहमद के साथ नज़र आ रही हैं दोनों बहुत खुश भी नज़र आ रहे हैं स्वर ने जो फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है जिसमें उनका बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है स्वरा ने फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा है की
“कभी-कभी आपकी सभी प्रेयर्स का आंसर एक साथ मिलता है! जैसे ही हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं, ब्लेस, ग्रेटिट्यूड, एक्साइटेड (और क्लूलेस!)!”
स्वरा भास्कर को मिल रहीं हैं बधाइयां
जब से स्वरा भास्कर ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर और फोटोग्राफ अपने Instagram में शेयर की है तब से उन्हें बधाइयां मिलने लगी हैं उनके सभी चाहने वाले उनके फेंस और उनके साथ काम करने वाले उनके दोस्त जैसे ही उन्हें पता चल रहा है इस खुशखबरी का सब लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं
देखिए इस आर्टिकल की वेब स्टोरी –
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है