How to Get Driving License: A Step-by-Step Guide

आपको बाइक,कार या फिर कोई कमर्शियल व्हीकल चलानी है भारत में तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस Driving License की जरूरत होगी आमतौर पर इसे आप अपने शहर के आरटीओ ऑफिस से बनवा सकते हैं या फिर आप अपना लाइसेंस ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं 

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करते हैं ताकि आपको आपके सवाल के जवाब उस समय मिल सकें जिस समय आप को उसकी जरूरत हो आज हम बात करने वाले हैं ड्राइविंग लाइसेंस की कैसे बनवाते हैं ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस क्या होता है, क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस कितने सालों तक वैलिड होता है, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की क्या उम्र होती है ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाते हैं

आप हमको हमारे  whatsaap group  में ज्वाइन करें ताकि ऐसी खबरे हम आपको तुरंत दे सकें जिसके लिए यहाँ क्लिक करना होगा तो फिर आइए शुरू करते हैं 

क्या होता है ड्राइविंग लाइसेंस?

Post Contents

Driving License

भारत में किसी भी राज्य में अगर आप साइकिल के अलावा किसी भी वाहन को सड़क पर चलाना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत होगी वो है ड्राइविंग लाइसेंस की 

ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा डॉक्यूमेंट है की सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जाता है ये इस बात का सबूत होता है की आप सरकार द्वारा तय सभी मानकों को पूरा करते है जिससे सड़क पर किसी तरह के वाहन चलाने की जरूरत होती है यानी आप सड़क नियमों को भली भांति समझते हैं और आप शारीरिक एवम मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं सड़क पर वाहन चलाने के लिए भारत में किसी भी राज्य में बने डाइविंग लाइसेंस पूरे भारत में मान्य होते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं ?

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी चलाना एक क़ानूनी अपराध है बिना इसके कोई भी किसी तरह की गाड़ी अगर चलते समय ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़ा गया तो उसको ना सिर्फ जुर्माना हो सकता है कई मामलों में उसको सज़ा भी हो सकती है इसलिए ज़रूरी है की आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर ही गाड़ी चलायें अब येसमझ्ना भी ज़रूरी है की लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं ताकि आप सही लाइसेंस लेकर ही अपनी गाड़ी चलायें आइये देख लेते हैं की कितने प्रकार के होते हैं ये लाइसेंस

  • लर्निंग लाइसेंस
  • परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस
  • कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस
  • इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस

आइये इन 4 ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जान लेते हैं विस्तार से

लर्निंग लाइसेंस – जब आप किसी राज्य के परिवहन विभाग में अपने DL के लिए अप्लाई करते हैं तब आपको ये लर्निंग लाइसेंस उस विभाग द्वारा दिया जाता है इस लाइसेंस से आप को ये अनुमति दी जाति है की आप सड़क पर गाड़ी चलाना सीखे यहाँ ध्यान देने वाली बात ये होती है की जब तक आपके पास ये लाइसेंस होता है आप अकेले गाड़ी नहीं चला सकते आपको ऐसे किसी व्यक्ति की ज़रूरत होती है जिसके पास खुद का परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस हो आप उसकि देखरेख में ही गाड़ी चलाना सीखते हैं इस ड्राइविंग लाइसेंस की वैधयता 30 दिनों की होती है

परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस – जब आप अपने ड्राइविंग सिखने के 30 दिन पुरे कर लेते हैं लर्निंग लाइसेंस के साथ और आपको गाड़ी चलानी आ जाती है उसके बाद परिवहन विभाग कुछ ज़रूरी चरणों के बाद आपको परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस दे देता है जिसकी सहायता से आप पुरे भारत में कहीं भी गाड़ी चलने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा अधिकृत हो जाते हैं

कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस – अगर कोई अपना व्यवसाय परिवहन के द्वारा करना चाहता है और उसके लिए उसको ड्राइविंग करनी होगी जैसे- ट्रांसपोर्ट के लिए ड्राइविंग करना, टैक्सी के लिए ड्राइविंग करना, भारी मोटर वाहन, मध्यम मोटर वाहन और हल्के माल परिवहन मोटर वाहन चलाते हैं आदि तो उस व्यक्ति को सामान्य लाइसेंस की नहीं बल्कि कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत होगी जोकि परिवहन विभाग ही जरी करता है किसी व्यक्ति को

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस – अगर कोई व्यक्ति भारत के बाहर भी ड्राइविंग करना चाहता है तो उसको जिस लाइसेंस की ज़रूरत होगी उसे इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कहा जाता है इसको भी परिवहन विभाग ही जारी करता मगर इसकी प्रक्रिया अलग होती है

ट्रैफिक नियमों की सम्पूर्ण जानकारी के लियेयाहन क्लिक कीजिये !!!

कौन कर सकता है ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई ?

भारत में अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आपके सामान्य ये सवाल ज़रूर आता होगा की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या पात्रता होती है ? आज आपके इन सवालों का जवाब ये हैं –

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए केवल भारत के नागरिक ही भारत में आवेदन कर सकते हैं
  • जब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ये निश्चित कर लें की आपकी आयु 18 साल या अधिक हो
  • अगर आप बिना गियर वाले वहां के लिए लाइसेंस चाहते हैं तो आप 16 साल की उम्र में भी आवेदन कर सकते हैं
  • शारीरिक एवं मानसिक रूप से आवेदक स्वस्थ होना चाहिए
  • जिस व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए उसको ड्राइविंग और ट्रेफिक नियमों की जानकारी होनी चाहिए

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें आवेदन ?

भारत में किसी तरह की भी गाडी चलने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की ज़रूरत होती है अब आप सोच रहे होंगे की कैसे करें अप्लाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए तो इसके दो तरीके हैं एक तो आप इसको किसी भी राज्य के परिवहन विभाग के ऑफिस से जाकर बनवा सकते हैं और दूसरा तरीका है ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का आइये इन दोनों तरीकों को विस्तार से समझ लेते हैं

Offline Driving License कैसे बनवाए ?

आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 साल या उससे अधीक है तो आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं जिसके लिए आपको अपने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय RTO में जाना होगा जहाँ जाकर आपको ये करना होगा

  • आपको अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा जिसके लिए वहां आपको फॉर्म मिलेगा
  • जिसमे आपको अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, जैसी सामान्य जानकारिया देनी होंगी
  • आपको अपना आधार कार्ड, पेनकार्ड (जिसमें आपका जन्म तिथि अंकित हो वो दस्तावेज) जमा करना होगा
  • आपके पते के लिए बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड वगैरह जमा करना होगा
  • इसके बाद आपको क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पास जाना होगा जो आपका टेस्ट लेगा
  • जब आप उस टेस्ट में पास हो जाते हैं तब आपको लर्निग या उसके बाद परमामेंट लाइसेंस मिल जायेगा

जानिये कब और क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह !!!

Online Learner Driving License के लिए कैसे आवेदन करें ?

जैसा की आपको पता है की सारा काम आजकल ऑनलाइन ही किया जाने लगा है वैसे में आप अपना Learner Driving License बनवाने के लिए भी Online Apply कर सकते हैं उसके लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको https://sarathi.parivahan.gov.in/ के अधिकारिक वेब साईट पर विजिट करना होगा
  • अब आप अपने संबंधित राज्य का चयन करें
  • “लर्नर लाइसेंस” मेन्यू से “नए लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन” पर क्लिक करें जहाँ आपके सामने ये पेज खुलेगा
  • इस पेज में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, पिता /पति का नाम, आदि सामान्य जानकारियां देनी होंगी
  • इस पेज को जब आप थोडा निचे देखेंगे तब आपको इस तरह का का फॉर्म नज़र आएगा ध्यान रहे एक ही पेज में ये सारी जानकरियां आपको देनी हैं जगह कम होने की वजह से हम आपको इस पेज को टुकड़ों में दिखा रहे हैं
  • ऊपर दिखाए गए पेज में आपको आपके स्थायी पते और वर्तमान पते की पूरी और विस्तृत जानकारी दर्ज करनी होगी
  • उसके बाद आपको इस पेज का अगला चरण नज़र आएगा जहाँ आपको किस तरह के वाहन के लिए लर्निंग लाइसेंस चाहिए और आपके द्वारा दी गई सारी जानकरी सही है ऐसा एक सत्यापन करना होगा जिसके बाद आप इस पेज को सबमिट कर देंगे
  • मूल दस्तावेजों और शुल्क पर्ची के साथ निर्धारित तिथि पर आरटीओ पर जाएं जहाँ आपके डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जायेगा फिर सब कुछ सही पाए जाने पर आपको लर्निंग लाइसेंस दे दिया जायेगा

Learner Driving License के लिए ज़रूरी कागजात क्या हैं ?

जब आप अपने लिए लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई करना चाहते हों तो आप ये सुनिश्चित कर ले की ये सब डाक्यूमेंट्स आपके पास हों नहीं तो आपका लाइसेंस बनाने में परेशानी हो सकती है

  • आपकी 2 से 4 पासपोर्ट साइज़ की फोटो ग्राफ
  • आपकी उम्र को सत्यापित करने वाला कोई प्रमाण पत्र जैसे पेन कार्ड, 10 वीं की मार्कशीट, आपका पासपोर्ट आदि
  • आपके स्थायी निवास का कोई प्रमाण पत्र जिससे आपके पते को सत्यापित किया जा सके जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि
  • आपका आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर परिचय पत्र

परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?

जब भी आप अपना परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोचे तो इस बात को हमेशा ध्यान में रखें की आपको पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा और इस लर्निंग लाइसेंस की अवधी होती है 30 दिनों की उसके बाद ही कहीं आप परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं यानी आप सीधे परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा सकते

अब आपके पास दो विकल्प हैं एक तो ये की आप सीधे अपने क्षेत्रीय परिवहन विभाग जाकर अपना परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पास जाकर या फिर आप ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन Apply कर सकते हैं

Online Parmament Driving License के लिए Apply कैसे करें ?

आप अपने परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले भारत सरकार के सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक वेब साईट पर विजिट करना होगा जो ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बनाई गई है ये है उस वेब साईट का लिंक –https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do

इस लिंक पर विजिट करने के बाद आपको निचे बताये गए निर्देशों का पालन करना होगा

  • जैसे ही आप भारत सरकार के सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक वेब साईट पर विजिट करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह पेज खुलेगा
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपनी भाषा का चयन करना होगा जैसे English या हिंदी उसके बाद आप की राज्य के निवासी हैं उस राज्य को सलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको निचे दिखाए पेज की तरह एक पेज नज़र आएगा
  • इस पेज पर आपको Apply for Driving License का विकल्प चुनना है उसके बाद आपको निचे दिखये गए पेज की तरह एक नया पेज नज़र आएगा
  • इस पेज में आपको अपना लर्निंग लाइसेंस का नंबर और आपकी जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
  • अब आवेदक को अपनी निजी जानकारियाँ दार्ज करनी होंगी जैसे – नाम, पिता / पति का नाम , जन्मतिथि, वर्तमान और स्थायी पता, ब्लड ग्रुप कौन सा है आदि
  • अब आपको वो दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिसकी ज़रूरत होती है ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
  • अगर ज़रूरी हो तो फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें (केवल कुछ राज्यों के लिए लागू)
  • डीएल टेस्ट स्लॉट बुकिंग (केवल कुछ राज्यों के लिए लागू)
  • अब आपको निर्धारित शुल्क (फीस) जमा करनी होगी
  • जैसे ही आपकी शुल्क विभाग में जमा हो जाएगी आपको उसकी रसीद मिल जाएगी
  • अब आपको वो दिन और तारीख बता दी जाएगी जब आपका DL Test होगा
  • अगर आप इस टेस्ट में पास हो गए तब आपके दिए गए पते पर कुछ दिनों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस आ जायेगा पोस्ट के माध्यम से

परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या हैं ?

अगर आपके लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के बने 30 से अधिक हो गए हैं और आपने पूरी तरह से गाड़ी चलानी सिख ली है और सड़क के नियमों को अच्छे से समझ लिए है तब ही आप अपना परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें और अपने साथ वो दस्तावेज़ ज़रूर रखें जिनकी आपको ज़रूरत होगी आइये देख लेते हैं कौन से दस्तावेज़ ज़रूरी होते हैं परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए

  • आपके 2 से 4 पासपोर्ट साइज़ के कलर फोटोग्राफ
  • आपका आधार कार्ड और पेन कार्ड
  • आपके 10 वीं क्लास की मार्कशीट जिसमें आपकी जन्मतिथि अंकित हो
  • आपका वोटर आईडी
  • आपका वर्तमान पता जिसकी पुष्टि के लिए बिजली बिल, टेलेफोन बिल आदि
  • लर्निंग लाइसेंस का नंबर और उसकी एक फोटो कॉपी

Driving License Test Questions in Hindi

अगर आप अपना स्थायी यानी परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता है उसके 30 दिनों बाद ही आप परमामेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं उसके बाद आपको परिवहन अधिकारी के सामने कुछ टेस्ट देने होते हैं

  • लिखित टेस्ट
  • संकेतों को पहचानने का टेस्ट
  • प्रेक्टिक्ल टेस्ट

आइये इन टेस्ट के बारे में विस्तार से समझ लेते हैं –

लिखित टेस्ट स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Written Test for Permanent Driving License

सामान्यतः ड्राइविंग लाइसेंस के लिखित टेस्ट में वैकल्पिक सवाल Objective Type Questions पूछे जाते हैं जिनके आपको 3 विकल्प दिए जाते हैं जिनमे से आपको किसी एक को चुनना होता है वो सवाल ऐसे होते हैं

1. परिवहन वाहनों Transport Vehicle को कैसे पहचाना जा सकता है ?

  • वहां के रंग देखकर
  • वहां के टायर देखकर
  • वहां के नंबर प्लेट देखकर

उत्तर – वहां के नंबर प्लेट देखकर

2. सामने चल रहे वाहन को ओवर टेक किस एकीय जा सकता है ?

  • आगे के वाहन के बाईं ओर से
  • आगे के वाहन के दाहिनी ओर से
  • जिस दिशा से मन चाहे

उत्तर – आगे के वाहन के दाहिनी ओर से

3. एक तरफ चलने वाली सड़क One Way Road पर की नहीं की या जा सकता ?

  • गाडी कहीं कड़ी नहीं की जा सकती
  • ओवर टेक नहीं कर सकते किसी वाहन को
  • गाडी को पीछे नहीं मोड़ा जा सकता

उत्तर – गाडी को पीछे नहीं मोड़ा जा सकता

4. किस सकरे पूल पर सामने से कोई गाड़ी आ रही है तो आपको क्या करना चाहिए ?

  • जल्दी से अपनी गाडी पूल से पार कर देनी चाहिए
  • हॉर्न और लाइट का उपयोग कर गाड़ी को पार करना चाहिए
  • सामने वाले वाहन के पूल पार करने तक प्रतीक्षा करनी चाहिए

उत्तर – सामने वाले वाहन के पूल पार करने तक प्रतीक्षा करनी चाहिए

5. दूसरी तरफ से आने वाली गाड़ी को किस तरफ से पार होने देना चाहिए ?

  • बाईं तरफ से
  • दाईं ओर से
  • किसी भी दिशा से जहाँ से सुविधा हो

उत्तर – दाईं ओर से

6. फूटपाथ ना हो तो क्या करना चाहिए ?

  • सड़क के बाईं ओर चलें
  • सड़क के किसी भी तरफ चलो
  • सड़क के दाहिनी ओर चलें

उत्तर – सड़क के दाहिनी ओर चलें

7. फोग लैंप का इस्तेमाल कब किया जाना चाहिए ?

  • जब सड़क पर धुंध हो
  • रात के समय
  • जब किसी वाहन से साइड लेनी हो

उत्तर – जब सड़क पर धुंध हो

8. जेबरा क्रासिंग क्या होती है ?

  • गाड़ी पार्क करने के लिए
  • पैदल चलने वालों के लिए
  • सिग्नल का इंतज़ार करने के लिए

उत्तर – पैदल चलने वालों के लिए

9. रात के समय ओवर टेकिंग के लिए क्या करना चाहिए ?

  • तेज़ हॉर्न बजानी चाहिए
  • समय और साइड का इंतजार करना चाहिए
  • अपने गाड़ी के हेड लेम्प का उपयोग कर के आगे बढ़ना चाहिए

उत्तर – अपने गाड़ी के हेड लेम्प का उपयोग कर के आगे बढ़ना चाहिए

10. आप हॉर्न कहाँ नहीं बजा सकते हैं ?

  • धार्मिक स्थानों के पास
  • स्कूल या कॉलेज के पास
  • हॉस्पिटल के पास

उत्तर – हॉस्पिटल के पास

संकेतों को पहचानने का टेस्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए

जब आप अपना परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए आप परिवहन अधिकारी के ऑफिस में जाते हैं तो आपको वहां लिखित के साथ कुछ संकेतों को पहचानना भी पड़ेगा जो सडक पर गाड़ी चलने के लिए ज़रूरी होते हैं वो संकेत इस तरह के होते हैं

यातायात सम्बंधित संकेत Traffic Related Signs के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेक्टिकल टेस्ट कैसे होते हैं?

जब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जाते हैं तब आपको कुछ टेस्ट में पास होना ज़रूरी होता है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके की जब आप सडक पर गाडी चलाएंगे तो आप खुद तो सुरक्षित रहेंगे साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों का भी आप अच्छे से ध्यान दे सकेंगे जिसके लिए आपको परिवहन अधिकारी के सामने गाड़ी चलाकर दिखानी होगी वो जिसतरह से कहे जब वो इस बात से संतुष्ट हो जाता है की आपो गाड़ी चनाली अब अच्छे से आ गई है तब वो आपको इस टेस्ट में पास कर देता है

Leave a Comment