JioTag Kya Hai | JioTag Details in Hindi

अगर आप किसी चीज़ को रख कर भूल जाते हैं तो आपके लिए JioTag सबसे अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है इसकी मदद से अब आपको अपने किसी सामन को कहीं खोने का डर बहुत हद तक कम सताएगा ये सबसे अच्छा है की नहीं ये तो आप इस्तेमाल करेंगे तब आपको पता चलेगा क्योंकि इसके पहले भी apple ने airtag के नाम से ऐसा एक प्रोडक्ट लांच किया था मगर अब बात है कीमत की तो JioTag काफी सस्ता है airtag से

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल क अजवाब तुरंत देने की कोशिश करते हैं ताकि आप की ज़िंदगी में होने वाले बदलाव जो किसी भी प्रोडक्ट के माध्यम से हो सकता है उसकी जानकारी आपको तुरंत देने की कोशिश करते हैं आज हम बात करने वाले हैं नए नवेले JioTag की इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की क्या है JioTagऔर कैसे काम करता है JioTag, कितनी कीमत है JioTag की और इससे सम्बंधित हा जानकारी आइये शुरू करते है

JioTag क्या होता है ?

JioTag kya hai

जल्दीबाजी में कभी कभी लोग अपने ज़रूरी सामान को साथ रखना भूल जाते है जिसकी वजह से उनको बाद में बहुत साडी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है उन लोगों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है Jio

JioTag एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो आपकी जेब में भी आसानी से आ सकता है जो आपको बताएगा की कौन सी चीज़ आपने कहाँ रखी थी जिसकी आपको तलाश है ये काम करता है सभी ब्लूटूथ से संचालित होने वाली चीजों पर जिसमें सबसे खास है आपका मोबाइल फ़ोन

क्या कीमत है JioTag की ?

जिओ ने अपने ऑफिसियल साईट पर अपने इस JioTag की कीमत बताई है वो सिर्फ 749 रूपए की है जो की बहुत ही किफायती है कोई भी इस प्रोडक्ट को आसानी से खरीद और इस्तेमाल कर सकता है जबकि जिओ के अलावा एप्पल ने भी इस तरह का एक प्रोडक्ट लांच किया था जिसकी कीमत 3490 रूपए है जो की जिओ के इस प्रोडक्ट के सामने काफी महंगा लगने लगा है अब

कैसे काम करता है JioTag ?

एक कमाल का प्रोडक्ट है जिओटैग जो आपके साथ आपका एक सबसे मददगार दोस्त साबित हो सकता है इसका सिर्फ 9.5 ग्राम का होता है जिसकी वजह से इसको साथ रखने में कोई परेशानी नहीं होती ये आपके घर के अन्दर 20 मीटर और घर के बाहर 50 मीटर तक आपके सामान की ट्रेकिंग कर सकता है आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर JioThings app इंस्टाल करना होगा और इस किसी भी चीज़ के साथ इसको आप कीरिंग की तरह लगा सकते हैं उसके बाद जबा आप को उस चीज़ की ज़रूरत हो और वो आपको नहीं मिल रही हो आप app की मदद से उस चीज़ को ढूंढ सकते है साथ ही आप अपने मोबाइल फ़ोन का भी पता इस्ससे आसानी से लगा सकते हैं की वो आपने कहाँ रख कर भूले हैं यहाँ तक की अगर आपका फ़ोन साइलेंट मोड में भी हो तब भी इस पर दो बार टैब करते ही आपके फ़ोन में रिंग होने लगेगा

JioTag की विशेषताएं क्या हैं ?

जहाँ तक बात है JioTag के स्पेसिफिकेशन की तो आपको बता दें की इसका वज़न सिर्फ 9.5 ग्राम का है और इसमें जो बैटरी लगे गई है वो CR3220 की है जिसको आप जब चाहें बदल भी सकते हैं हालंकि इसकी नौबत बहुत ज़्यादा नहीं आएगी क्योंकि ये एक साल तक के बैटरी बैकअप के साथ आता है और कीमत भी बहुत कम है जो सिर्फ 749 रूपए की है

कहाँ से खरीदें Jiotag ?

अभी अभी लांच हुए इस कमाल के प्रोडक्ट JioTag को आप अभी Jio Stroe से या रिलायंस के साईट पर जाकर खरीद सकते हैं JioTag को Jio.com वेबसाइट पर 2,199 रुपये में सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन ट्रैकर वर्तमान में 749 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी देश भर में चुनिंदा पिन कोड पर कैश-ऑन-डिलीवरी विकल्प भी दे रही है, लेकिन आप डिवाइस के लिए प्रीपेड ऑर्डर दे सकते हैं। सफेद रंग का हल्का ट्रैकर में एक अतिरिक्त बैटरी और डोरी केबल के साथ आता है

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “JioTag Kya Hai | JioTag Details in Hindi”

Leave a Comment