Akshata Murti Biography Hindi | Jiwan Parichay

अक्षता मूर्ति का जीवन परिचय ( जीवनी, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम ,पति का नाम, बच्चों का नाम, कंपनी का नाम, व्यवसाय, सम्पति, Akshata Murti (Biography, Date of Birth, Father Name, Mother Name, Husband Name, Children’s Name, Company Name, Business, Net Worth)

दिवाली की शाम यानी 24 अक्टूबर 2022 को ये खबर आई की ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं तब से इन्टरनेट पर हर कोई ये जानना चाहता है की कौन है ऋषि सुनक दोस्तों आपको ये बता दें की उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी एक बहुत चर्चित महिला हैं ब्रिटेन की अब वो प्रधानमंत्री की पत्नी हैं तो उनके बारे में भी सब जानना चाहते हैं इस लिए हम ये आर्टिकल लाए हैं आपके लिए

दोस्तों हम hindeeka में हमेशा ये कोशिश करते हाँ की आपके हर एक सवाल का जवाब हम आपको तब दे सकें जब आपकों उसकि सबसे ज्यादा ज़रूरत हो जिसके लिए हम कड़ी महनत के साथ रिसर्च करते हैं ताकि आपको आपके सवालों के सटीक जवाब हम दे सकें आज हम बात करने वाले हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जोकि भारतीय मूल के हैं जिनका नाम ऋषि सुह्नक है उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के बारे में आइये अब शुरू करते हैं

कौन हैं अक्षता मूर्ति ? (Who is Akshata Murti)

Akshata Murti Biography Hindi | Jiwan Parichay

देश के जाने माने IT सेक्टर के महारथी और इनफ़ोसिस के संस्थापक की बेटी हैं अक्षता मूर्ति Akshata Murti साथ ही वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी भी हैं उनका सिर्फ ये ही परिचय नहीं हैं वो खुद भी एक सफल व्यवसायी हैं

आक्षता का जन्म अप्रैल महीने में 1980 में हुआ था भारत के कर्णाटक राज्य के हुबली जिले में इनके पिता का नाम एन आर नारायण मूर्ति है जिन्होंने infosys की स्थापना की थी इनकी माता जी का नाम सुधा मूर्ति है जोकि पेशे से एक इंजिनियर रहीं हैं जोकि भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने टाटा मोटर्स में बतौर इंजिनियर काम किया

अक्षता का बचपन जयनगर जो की बंगलुरु के पास है वहां गुज़रा अक्षता का एक भाई भी है जिसका नाम रोहन मूर्ति है इनका बचपन एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार की तरह था उस समय और उनका बचपना भी उसी तरह गुज़रा जैसा की आम तौर पर मध्यम वर्गीय परिवार में बच्चों का गुज़रता है

ये भी जानिए – कौन हैं ऋषि सुनक ?

अक्षता मूर्ति की पढाई लिखाई (Education of Akshata Murti)

भारत में अभी IT Sector अपने पैर पसार रहा था जिसका सबसे बड़ा हब कर्णाटक का बंगलुरु शहर था जहाँ नारायण मूर्ति भी अपनी संभावनाए तलाश कर रहे थे उका परिवार भ इस वजह से बंगलुरु में ही रहा करता था जिसकी वजह से अक्षता की पढाई लिखाई भी यहीं से शुरू हुई उनकी शुरुवाती पढाई Baldwin Girls High School से हुई जहाँ उन्होंने अपनी स्कूल तक की पढाई की उसके बाद आगे की पढाई के लिए अक्षता कैलिफ़ोर्निया के Claremont McKenna College चली गईं जहाँ से उन्होंने इकोनोमिस और फ्रेंच की पढाई की

उसके बाद अक्षता मूर्ति Akshata Murti ने Fashion Institute of Design & Merchandising में दाखिला ले लिया जहाँ से उन्होंने Clothes Manufacturing का डिप्लोमा किया उसके बाद वो Stanford University चाय गई जहाँ से उन्होंने MBA की डिग्री ली

अक्षता मूर्ति का व्यवसाय (Business of Akshata Murti)

अपनी पढाई पूरी करने के बाद अक्षता मूर्ति ने साल 2007 में Dutch Cleantech में काम करना शुरू कर दिया यहाँ वो मार्केटिंग डायरेक्टर के पद पर थीं जहाँ से उन्होंने बहुत कुछ सिखा जो उनके लिए अपने बिज़नस में काम आने वाला था इस फर्म में अक्षता मूर्ति Akshata Murti ने 2 साल तक काम यहाँ काम करते करते उन्होंने अपना बिज़नस सेट कर लिया मगर किन्ही कारणों से उन्हें अपना बिज़नस 2012 में बंद करना पडा था

फिर साल 2013 में उन्होंने अपने पिता की एक कंपनी की एक शाखा लन्दन में स्थापित की इन कंपनी में वो डायरेक्टर थीं अक्षता के साथ उनके पति ऋषि सुनक ने भी इस कंपनी को स्थापित करने में मदद की थी इस फिर का नाम Venture Capital Fund Catamaran Ventures था

अक्षता मूर्ति की सम्पति

साल 2015 में जब ऋषि सुनक राजनीती में सक्रीय हुए और उन्हें रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव पार्टी का सांसद चुना गया उससे पहले ही उन्होंने अपने सारे शेयर अक्षता मूर्ति Akshata Murti को ट्रांसफर कर दिए थे उसके बाद 2015 उनके पास अपने पिता की IT Firm इंफोसिस में 0.93% हिस्सा है जिसका मूल्य अप्रैल 2022 में लगभग £ 700 मिलियन था और जेमी ओलिवर के दो रेस्तरां व्यवसायों में शेयर, वेंडीज इन इंडिया, कोरो किड्स और डिग्मे फिटनेस वह डिग्मे फिटनेस की निदेशक हैं और सोरोको की यूके की सहायक कंपनी है, जो उनके भाई रोहन मूर्ति द्वारा सह-स्थापित एक आईटी व्यवसाय है

अक्षता मूर्ति का निजी जीवन

जब अक्षता मूर्ति Akshata Murti अपनी MBA के पढाई के लिए स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में थी उसी समय वहां से ऋषि सुनक भी उसी यूनिवर्सिटी से पढाई कर रहे थे दोनों की मुलाक़ात हुई

उसके बाद दोनों ने फैसला किया की वो शादी करेंगे उसके बाद उन्होंने साल 2009 में बंगलुरु में शादी कर ली इनकी दो बेटियाँ हैं उनका नाम कृष्णा और अनुष्का है

अक्षता मूर्ति से जुड़े कुछ F&Q

  1. Q.1 कौन हैं अक्षता मूर्ति ?

    A.1 अक्षता मूर्ति ब्रिटेन में एक सफल व्यवसायी है और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं

  2. Q.2 अक्षता स्मुर्ती की माता पिता कौन हैं ?

    A.1 आईटी सेक्टर की जानीमानी कंपनी इनफ़ोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति हैं इनकी माता का नाम सुधा मूर्ति है जो की एक समाजसेविका है

  3. Q.3 अक्षता मूर्ति की कुल कितनी सम्पति है ?

    A.3 क्षात मूर्ति की कुल सम्पति लगभग £ 700 मिलियन है

ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment