Bhupendra Patel New CM Gujrat | Kuan hai Bhupendra Patel

12 दिसंबर 2022 के दिन गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर शपत ग्रहण करेंगे भूपेंद्र पटेल Bhupendra Patel, हालही में गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को फिर से बहुतमत मिला और विधायक दल ने भूपेंद्र पटेल को अपना नेता चुना जिसके बाद उनके नाम पर फिर से मुहर लग गई

11 सितम्बर 2021 के दिन गुजरात में हुए एक राजनितिक उठापटक के दौरान अचानक ये खबर आने लगी थी की वहां के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया कुछ देर बाद इस खबर की पुष्टि भी हो गई और सबको पता चल गया की मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने सचमुच में इस्तीफा दे दिया है अब सवाल ये था की अचानक क्यों उन्होंने इस्तीफा दे दिया और अब उनकी जगह कौन बनेगा गुजरात का नया मुख्यमंत्री इस सवाल से पर्दा उठा 12 सितम्बर की दोपहर जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ये ऐलान किया की गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र पटेल Bhupendra Patel कौन हैं भूपेंद्र पटेल क्या है इनका राजनैतिक सफर इस आर्टिकल में आपको सब कुछ जानने को मिलेगा इस लिए पढ़ते रहिये आखरी तक

कौन हैं भूपेंद्र पटेल

Gujarat ke naye mukhyamantri Bhupendra Patel

गुजरात के नए मुख्यमंत्री हैं भूपेंद्र पटेल इनका जन्म 15 जुलाई 1962 के दिन बोटाद अहमदाबाद गुजरात में हुआ ये गुजरात के कड़वा पाटीदार समाज से आते हैं  इनका पूरा नाम भुपेन्द्रभाई रजनीकांत पटेल है इन्होने डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री अहमदाबाद के गवर्मेन्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिग्री 1982 में ये डिग्री ली थी ये बहुत छोटी सी उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे उनके करीबी उन्हें दादा कहकर पुकारते हैं पार्टी

कौन हैं भूपेंद्र पटेल की पत्नी Wife of Bhupendra Patel

नए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल की धर्मपत्नी Wife का नाम हेतल बेन पटेल है

ऐसी अन्य रोचक लोगों की जीवनी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

एक नज़र में भूपेंद्र पटेल 
 नाम भुपेन्द्रभाई रजनीकांत पटेल
जन्म दिन 15 जुलाई 1962
पिता का नाम ज्ञात नहीं
माता का नाम ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम हेतल बेन पटेल
पढाई डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
पार्टी भारतीय जनता पार्टी
विधानसभा सीट घाटलोडिया विधानसभा

भूपेंद्र पटेल का राजनैतिक सफर

चूँकि ये बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए थे तो इनके अंदर समाज सेवा की भावना तो शुरू से थी मगर इनका राजनैतिक सफर शुरू हुआ 1995-96 से जब मेमनगर नगरपालिका के सदस्य बने फिर ये 1999-2000 और 2004-2006 तक यहाँ सदस्य रहे 1999-2000 में भूपेंद्र मेम्नागे नगरपालिका के अध्यक्ष रहे साल 2008 से 2010 तक वाईस चैयरमेन रहे अहमदाबाद मुन्सिपल कारपोरेशन के स्कूल बोर्ड के साल 2015 से 2017 तक ये चेयरमैन रहे अहमदाबाद अर्बन डेवेलपमेंट अथॉरिटी के ये भूपेंद्र गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन के बहुत करीबी माने जाते हैं आनंदी बेन के उत्तर प्रदेश के राजयपाल बन जाने के बाद उनकी सीट से ही भूपेंद्र ने चुनाव लड़ा था पाटीदार समाज से आने की वजह से वो उनकी समाज में अच्छी पकड़ भी है काफी सरल स्वाभाव के और सहज व्यक्तित्व के होने की वजह से वो काफी लोकप्रिय नेता हैं 

भूपेंद्र पटेल और गुजरात विधानसभा

ऐसा मन जाताहै की भूपेंद्र भाई अमित शाह के बेहद करीबी लोगों में से एक हैं साल 2017 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शशिकांत पटेल के खिलाफ इन्होने चुनाव लड़ा भारतीय जनता पार्टी के टिकट से और इन्होने शशिकांत पटेल को रिकॉर्ड 117000 वोटों के अंतर से हरा दिया और घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनकर गुजरात विधानसभा में पहुंचे

भूपेंद्र पटेल का शपत ग्रहण

जैसा की हम सबको पता चल गया है की भूपेंद्र भाई रजनीकांत पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है इनका शपत ग्रहण समारोह 12 दिसंबर 2022 के दिन होगा

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े :  Facebook | Telegram | Instagram | LinkedIn

Leave a Comment