Shaym Rangeela ने कहा वो आ रहे हैं वाराणसी !!

मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shaym Rangeela) ने उस वक़्त माहौल में गर्मी पैदा कर दी जब उन्होंने ऐलान किया की वो लोकसभा चुनाव 2024 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ लोकसभा सीट वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे देश में 7 चरणों में चुनाव होने हैं. आखरी चरण में वाराणसी में चुनाव होने वाले हैं. श्याम रंगीला ने ये कहा है की वो नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. अब वो हैं कॉमेडियन क्या पता उनके मन में क्या बात चल रही है ऐसा ना हो की वो कोई मज़ाक आकर रहे हों. ये आने वाला समय ही बताएगा आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे Biography of Shaym Rangeela in Hindi, Jivan Parichay Shaym Rangeela, के बारे ,में आइये शुरू करते हैं.

श्याम रंगीला कौन है? Who is Shaym Rangeela?

Shaym Rangeela

अलग अलग मशहूर लोगों की आवाजें निकालने के लिए जाने जाते हैं, श्याम रंगीला अपने स्कूल कॉलेज के दिनों से ही ये मिमक्री किया करते थे,. मगर ये तब देश के घर घर में पहचाने जाने लगे जब “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज टीवी शो” में उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया. खासकर उन्हें पहचान मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसी हुबहू आवाज़ निकलने की वजह से जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया में फेन फोलोविंग भी बहुत अच्छी खासी है.

श्याम रंगीला की जीवनी | Biogarphy of Shaym Rangeela in Hindi

नाम श्याम रंगीला
असली नाम श्याम सुन्दर
जन्म तिथि 25 अगस्त 1994
आयु 29 साल (2024 के अनुसार)
जन्म स्थान मानकथेरी गांव, हनुमानगढ़ जिला राजस्थान
पिता का नाम जवाहर लाल
माता का नाम ज्ञात नहीं है
भाई बहन ज्ञात नहीं है
धर्मं हिन्दू
पढाई एनीमेशन कोर्स जयपुर से
पेशा मिमिकरी, कॉमेडियन

श्याम रंगीला का कॉमेडी करियर

वैसे तो श्याम रंगीला बचपन से ही मिमिकरी किया करते थे, तरह तरह के लोगों की आवाजें निकलते रहते थे मगर उन्हें पहचान तब मिली जब उन्होंने “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज टीवी शो” में अपनी आवाज़ का जादू देश भर में चला दिया. उन्हें खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की आवाज़ निकलने के लिए प्रसिद्धि मिली.श्याम इन दोनों की आवाज़ बिलकुल हुबहू निकलते हैं.

श्याम रंगीला का राजनैतिक करियर

श्याम रंगीला अपने कॉमेडी और मिमिकरी की वजह से देश में काफी लोकप्रिय हो गए हालांकि उनपर ये आरोप भी लगा की उनकी कॉमेडी में जो कंटेंट होता है, वो बहुत हद तक राजनीती से प्रेरित होता है. उन्होंने मई 2022 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली. उन्होंने ट्वीट्स की एक श्रृंखला साझा की जिसमें बताया गया कि कैसे टीवी शो उन्हें बार-बार अस्वीकार कर रहे थे क्योंकि उनकी कॉमेडी ‘बहुत राजनीतिक’ थी.

2024 में हो रहे लोकसभा चुनाव में उन्होंने ये घोषणा की है की, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे वाराणसी लोकसभा सीट से. संसदीय सीट वाराणसी में 7वें और अंतिम फेज में 1 जून को चुनाव होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है. इस वीडियो में श्याम रंगीला ने बताया कि जैसा सूरत में हुआ, इंदौर में हुआ, वैसा वाराणसी में न हो, इसलिए मैंने वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला किया. श्याम रंगीला ने कहा कि, ऐसा वाराणसी में न हो, इसी लिए उन्होंने वाराणसी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 

क्या कहा श्याम रंगीला ने

श्याम रंगीला से जुड़े कई विवाद

पीएम मोदी की मिमिक्री करने के चलते श्याम रंगीला कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं, साल 2021 में श्याम रंगीला ने एक पेट्रोल पंप पर पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में श्याम रंगीला ने देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों पर तंज कसा था, इस वीडियो पर खूब विवाद हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगल सफारी पर गए थे, मैन वर्सेस वाइल्ड टीवी शो परबेयर ग्रील के साथ जो की डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुआ था. इसके बाद श्याम रंगीला ने भी जयपुर के झालाना के जंगल में पीएम नरेंद्र मोदी की नकल करते हुए वीडियो बनाया था. इस वीडियो में श्याम रंगीला ने पीएम मोदी की नकल करते हुए एक नीलगाय को चारा खिलाया, जो कि रिजर्व के नियमों के खिलाफ था. इस मामले पर खूब विवाद हुआ और आखिरकार श्याम रंगीला को माफी मांगनी पड़ी थी.

श्याम रंगीला का सोशल मीडिया

श्याम रंगीला अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रसंशकों के बीच आते हैं उनके सोशल मीडिया के लिंक निचे दिए गए हैं.

श्याम रंगीला से जुड़े FAQ

श्याम रंगीला कौन है?

श्याम रंगीला एक मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन हैं.

श्याम रंगीला किस सीट से लोकसभा चुनाव से लड़ेंगे ?

श्याम रंगीला संसदीय सीट वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव लड़ेंगे.

श्याम रंगीला किस के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं?

श्याम रंगीला वाराणसी लोकसभा से तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.

दोस्तों आज हमने hindeeka में बात की Shyam Rangeela के बारे में हमें उम्मीद है की, आपको जिस जानकरी की तलाश थी वो हम देने में कामयाब हुए होंगे, अगर कोई कमी होगी तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

Leave a Comment