Chhattisgarh Mukhymantri Udyam Kranti Yojana : युवाओं को मिलेगा लोन स्वरोजगार के लिए

Chhattisgarh Mukhymantri Udyam Kranti Yojana छत्तीसगढ़ में नवगठित सरकार ने नयी नयी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है. विधानसभा चुनावों के समय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था की मध्यप्रदेश की तरह छतीसगढ़ में भी उद्यम क्रांति योजना की शुरुवात की जाएगी. जिसका जिक्र वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने बजट पेश करते समय किया. उनके अनुसार इसी वित्तीय वर्ष से Chhattisgarh Udyam Kranti Yojna की शुरुवात की जाएगी. इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्या है छत्तीसगढ़ उद्यम योजना, कब से शुरू होगी छत्तीसगढ़ उद्यम योजना, और इसका लाभ किसे मिलेगा.

Chhattisgarh Mukhymantri Udyam Kranti Yojana

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के समय अपने चुनावी दौरों में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ये घोषणा की थी की,अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो यहाँ भी मध्यप्रदेश के जैसे उद्यम क्रांति योजना की शुरुवात की जाएगी. चुनावों में भाजपा को बहुमत मिला और राज्य में भाजपा की सरकार बन गई. अपने पहले बजट में वित्तमंत्री ओ पी चौधरी ने इस बात की घोषणा कि है की, इसी वित्तीय वर्ष से छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ उद्यम योजना की शुरुवात की जाएगी. जिसके लिए बजट भी तैयार कर लिया गया है.

क्या है Chhattisgarh Mukhymantri Udyam Kranti Yojana?

योजना का नाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
विभागसूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
लाभार्थी छत्तीसगढ़ के बेरोजगार नागरिक
लोन का प्रकार कोलेटरल फ्री लोन
आयु वर्ग आयु 18 से 45 वर्ष के बीच
योग्यता न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट https://cgstate.gov.in/

बेरोज़गारी की समस्या से निपटने के लिए शिक्षित युवाओं को राज्य सरकार कोलेटरल फ्री लोन उपलब्ध करवाती है बैंक के माध्यम से. जिससे वो स्वयं का उद्यम, स्वरोजगार स्थापित कर सके. इस योजना से ना सिर्फ बेरोज़गारी की समस्या से लड़ा जा सकता है साथ ही प्रदेश में लघु और माध्यम स्तर के उद्यम और उद्योग विकसित होंगे जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी.

ये भी पढ़िए – क्या है छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना

कौन ले सकता इस योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ का कोई भी स्थायी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है जो निम्न शर्तों को पूरा करता हो.

  • छत्तीसगढ़ का स्थायी नागरिक
  • न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण
  • आवेदक की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक न हो
  • आवेदक किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था जैसे-MFI, NBFC, SFB, PACS आदि का स्वयं डिफाल्टर ना हो
  • वर्तमान में राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही न हो

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में कितना लोन मिलता है?

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत विनिर्माण क्षेत्र में 1 लाख से 50 लाख रुपए तक व सेवा, खुदरा व्यवसाय के लिए 1 लाख से 25 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से परियोजना प्रांरभ करने के लिए उपलब्ध हो सकता है. अभी इस बारे में जानकरी पूरी उपलब्ध नहीं है जैसे ही ये कोई अपडेट होगा हम आपको बतायंगे.

छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ में भाजपा शासित सरकार का गठन हो गया है, नए मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय ने शपथ ली है, राज्य के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी हैं जिन्होंने 9 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ योजना को राज्य में लागु करने की घोषणा कि है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के बेरोजगार योवा आवेदन कर सकते हैं, चूँकि अभी इस योजना की घोषणा की गई है मगर अभी इस बात की जानकरी नहीं दी गई है की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करना है? क्या आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे या किसी कार्यालय में जाकर आवेदन जमा करना होगा इसकी जानकारी अभी स्पष्ट तौर पर नहीं दी गई है. अभी सकरार इसका पूरा खाका तैयार करने ले लगी हुई है. जैसे ही इस योजना में आवेदन करने से सम्बंधित कोई जानकारी सरकार द्वारा दी जाएग हम आपको अवगत करवा देंगे.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

छत्तीसगढ़ में नवगठित सरकार ने पहला बजट पेश कर दियाहाई जिसमें वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उद्यम योजना को राज्य में लागु करने क घोषणा की है. इस योजना का लाभ उहने के लिए आपके पपास निम्नलिखित दस्तावेज़ का होना आवश्यक है.

  • आवेदक के पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • बैंक डिटेल्स
  • स्कूल या यूनिवर्सिटी का आखरी सर्टिफिकेट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य

छतीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या लगातार बढती जा रही है, इनमे से ऐसे भी कई हैंजो खुद का कोई वव्यवसाय शुरू करना चाहते हैं मगर पूंजी की कमी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते. और दिन ब दिन उनकी स्तिथि ख़राब होती जाती है. इस समस्या से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजन की शुरुवात करने की पहल की है जिससे एक तो बेरोज़गारी की समस्या का हल निकल जायेगा और राज्य में लघु एवं माध्यम स्तर के उद्यम उद्योगों का विस्तार और विकास होगा जिसका सीधा फ़ायदा राज्य की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात कीछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उद्यम योजना के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment