HSRP : क्या है और ये क्यों है ज़रूरी सबके लिए जानिए

वाहनों पर लगने वाला नंबर प्लेट तो आप सबने देखा ही होगा, उसका अपग्रेडेड वर्ज़न है HSRP (High Security Registration Plate) ये एक एल्युमीनियम की प्लेट होती है जिस पर गाड़ियों का नंबर लिखा हुआ होता है. इस नए नंबर प्लेट के दायीं ओर एक नील रंग का होलोग्राम होता है जिसपर नील रंग का अशोक चक्र बना हुआ होता है. जिसके निचे 10 अंकों का पिन दिया होता है. उसके साथ ही नील रंग से IND लिखा हुआ होता है. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे क्या है एचएसआरपी? क्यों ज़रूरी होता है एचएसआरपी? और कौन जारी करता है एचएसआरपी?

HSRP Full Form

HSRP का फुल फॉर्म होता है High Security Registration Plate (हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट).

क्या होता है HSRP?

HSRP

देश भर में परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला डिजिटल तकनिक से तैयार किया गया नंबर प्लेट होता है एचएसआरपी. ये नंबर प्लेट वाहन के आगे और पीछे लगाये जाते हैं. इसके दायीं तरफ ऊपर में नील रंग ले क्रोम बेस होलोग्राम से अशोक चक्र बना हुआ होता है जिसमें वाहन से सम्बन्धत सारी जानकारियाँ उपलब्ध होती है. ठीक उसके निचे नील रंग से IND लिखा हुआ होता है. उसके निचे 10 अंकों का यूनिक सीरियल नंबर लेज़र से लिखा हुआ होता है, जिसको आसानी से हटाया या मिटाया नहीं जा सकता. जो हर एचएसआरपी प्लेट में अलग होता है. इस प्लेट में जो रजिस्ट्रेशन नंबर वाहन का लिखा हुआ होता है. उसमें ब्लैक हॉट स्टंपिंग फॉयल से India लिखा हुआ होता है हर एक अंक पर.

क्यों ज़रूरी किया गया है एचएसआरपी को?

HSRP

संशोधित मोटर वाहन अधिनयम CMVR 1989 नियम 50 के तहत देश भर में सभी नयी एवं पुरानी गाड़ियों पर HSRP को अनिवार्य कर दिया गया है. पहले के साधारण नंबर प्लेट के साथ को भी बड़ी आसानी से छेड़छाड़ कर लिया करता था. जिससे गाड़ियों की चोरियों में वृद्धि होने लगी थी बड़ी आसानी से गाड़ी चोरी करके उसके नंबर प्लेट को बदल दिया जाता था जिससे उस गाड़ी की पहचान बदल जाती थी. चूँकि इस नंबर प्लेट को एक ही बार एक गाड़ी में उपयोग किया जा सकता है इसके साथ किसी तरह की छेड़खानी संभव नहीं है क्योंकि ये बदलने से टूट जाती है. और दूसरा नंबर प्लेट लगाया नहीं जा सकता इसकी जगह पर.

जहाँ चोरों का काम मुश्किल हुआ है वही एचएसआरपी से परिवहन विभाग के अधिकारीयों और पुलिस का काम आसन भी हुआ है. अब ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों पर नज़र रखना एवं उनका चालन करना आसन हुआ है. भारत भर में एचएसआरपी में एक ही तरह के नंबर होते हैं जिससे उनको समझाना पहले से ज्यादा आसन हुआ है.

कब लागु हुआ HSRP ?

केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में एक अधिसूचना जारी कर के 1 अप्रैल 2019 से जारी किए जाने वाले नंबर प्लेट के बदले एचएसआरपी को अनिवार्य कर था. इस अधिसूचना के अनुसार नयी एवं पुरानी सभी गाड़ियों पर हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया था. इस का उल्लंघन करने पर पहली बार पकडे जाने पर 5000 रुपए का और दूसरी बार पकडे जाने पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है.

HSRP कैसे बनवा सकते हैं?

1 अप्रैल 2019 के बाद अगर आप को भी वाहन खरीदते हैं तो आपको शोरूम से ही ये एचएसआरपी आपके वाहन के साथ मिलता है. ऐसा नहीं होने पर आप अपने डीलर से इस बात की शिकायत कर सकते हैं.

अगर आप अपने वाहन के लिए भी एचएसआरपी आर्डर करना चाहते हैं तो आपको निचे बताए गए Steps का पालन करना होगा.

  • परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत वेबसाइट Bookmyhsrp.com पर आपको विजिट करना होगा. जहाँ आपको निचे दिखाए गए पेज की तरह पेज नज़र आएगा.
HSRP
  • यहाँ ये दर्ज करना होगा की वाहन किस राज्ये में रजिस्टर है
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा जैसे MPXXXXX01.
  • अब उसके बाद वाहन के चेचिस नंबर को डालना होगा.
  • अब आपको दिया गया Capcha डालना होगा.
  • उसके बाद Click Here के बटन को क्लिक कीजये.
  • आपको ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट वाहन का विकल्प चुनना होगा.
  • अब आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  • निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • जैसे ही आपके वाहन का एचएसआरपी नंबर तैयार हो जाएगा, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना प्राप्त होगी.
  • अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जैसे ही आपका HSRP तैयार हो जायेगा आपके डीलर के पते पर ये उपलब्ध होगा और आपको इसकी सूचना मेसेज के माध्यम से मिल जाएगी जहाँ जाकर आप इसे अपनी गाड़ी पर लगवा सकगें.

HSRP लगाने की क्या कीमत है?

दो पहिया वाहन में HSRP लगवाने की कीमत लगभग 400 रूपए है और चारपहिया वाहनों में लगवाने की लगभग 1100 रूपए है, अलग अलग राज्यों में ये कीमतें अलग हो सकती है.

HSRP के क्या लाभ हैं?

Digital Number Plate होने की वजह से बहुत सारी खासियत होती है एचएसआरपी जैसे एक व्यक्ति का एक ही पेन कार्ड और आधार कार्ड होता है. उसी तर्ज पर एक वाहन का एक ही नंबर सुरक्षित होता है एचएसआरपी में इसके अलावा सके अन्य कई लाभ हैं जैसे –

  • वाहनों की चोरी की संभावना कम होना.
  • एचएसआरपी को बदलना लगभग नामुमकिन होता है.
  • एचएसआरपी में लगे हुए होलोग्राम में वाहन से सम्बंधित सभी जानकारियाँ होती है.
  • वाहन को कहीं भी आसानी से ट्रेस किया जा सकता है.
  • पुलिस और प्रशासन की लिए भी ये बहुत सुविधाजनक होता है.

ये भी जानना ज़रूरी है – क्या हैं भारत में यातायात सम्बंधित नियम?

क्या आपको पता है – कब मनाया जाता है राष्ट्रिय सड़क सुरक्षा सप्ताह?

HSRP से सम्बंधित अन्य सवाल

क्या है एचएसआरपी ?

वाहनों पर लगने वाला नंबर प्लेट तो आप सबने देखा ही होगा, उसका अपग्रेडेड वर्ज़न है HSRP (High Security Registration Plate) ये एक एल्युमीनियम की प्लेट होती है जिस पर गाड़ियों का नंबर लिखा हुआ होता है. इस नए नंबर प्लेट के दायीं ओर एक नील रंग का होलोग्राम होता है जिसपर नील रंग का अशोक चक्र बना हुआ होता है. जिसके निचे 10 अंकों का पिन दिया होता है. उसके साथ ही नील रंग से IND लिखा हुआ होता है.

HSRP फूल फॉर्म क्या है?

HSRP का फुल फॉर्म होता है High Security Registration Plate (हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट).

HSRP लगाने का कितना शुल्क है?

दो पहिया वाहन में HSRP लगवाने की कीमत लगभग 400 रूपए है और चारपहिया वाहनों में लगवाने की लगभग 1100 रूपए है, अलग अलग राज्यों में ये कीमतें अलग हो सकती है.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात कीछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उद्यम योजना के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment