Ameen Sayani : जी हाँ भाइयों और बहनों आप सुन रहे हैं गीत माला ,नहीं रहे अमीन सयानी !!!

अगर आपको 90 का दशक याद हो तो आपको सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली आवाज़ आय होगी बहनों और भाइयों.. जी हाई ये आवाज़ थी मशहूर रेडियो अनाउन्सर Ameen Sayani की आकाशवाणी पर आने वाले गीतमाला कार्यक्रम को सुनने का और उसको सुनने का अंदाज़ जो था उनका वो बेहतरीन था. मगर खबर आई है की अब वो आवाज़ खामोश हो गयी है Death of Ameen Sayani 21 फरवरी 2024 को हो गया है. इस खबर से रेडियो जगत और उनके फैंस को गहरा धक्का लगा है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे अमीन सयानी की जीवनी, उनका करियर और उनकी लोकप्रियता के बारे में आइये शुरू करते है.

Death of Ameen Sayani

Ameen Sayani

अमीन सयानी के बेटे ने इस खबर की पुष्टि की है की, अमीन ने 91 साल की उम्र में 21 फरवरी 2024 के दिन अन्तिम सांस ली. ये खबर सिर्फ उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि उनके लाखो चाहने वालों और रेडियो जगत के लिए दिल तोड़ने वाली है. कल मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. उनके बेटे ने ये जानकरी दी की उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें एच एन रिलायंस हॉस्पिटल ले जायगा गया मगर उन्हें नहीं बचाया जा सका.

अमीन सयानी का जीवन परिचय Biography of Ameen Sayani

नाम अमिन सयानी
जन्म 21 दिसंबर 1932
जन्म स्थान बॉम्बे (अब मुंबई)
पिता का नाम जान मुहोम्मद सयानी
माता का नाम कुलसुम सयानी
भाई का नाम हामिद सयानी
पत्नी का नाम रमा मुत्तु
बेटे का नाम राजिल सयानी
धर्म इस्लाम
पढाई ग्रेजुएशन
मृत्यु 21 फरवरी 2024
आयु 91 साल

रेडियो जगत में सबसे मशहूर अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई में हुआ था, इनके पिता एक डॉक्टर थे जिनका नाम जान मुहोम्मद सयानी और माता का नाम कुलसुम सयानी है. भाई का नाम हामिद सयानी है. इनकी पढाई मुंबई के न्यू ईरा स्कूल से हुई थी उसके बाद Scindia School ग्वालियर चले गए आगे की पढाई के लिए. उच्च शिक्षा उन्होंने St. Xavier’s College से प्राप्त की.

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते है, जिससे आप को आपके सवालों के जवाब के लिए कहीं और ना जाने पड़े, आज हमने बात की अमीन सयानी के बारे मे.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment