Xmail : एलोन मस्क ला रहे हैं एक्समेल जो देगा टक्कर जीमेल को जानिए क्या है पूरा मामला?

दुनिया के सबसे धनवान और बिज़नस में तेज़ी से निर्णय लेने वाले एलोन मस्क ने एक सवाल के जवाब में ये घोषणा की है की xmail बहुत जल्द अपने अस्तित्व में आ जायेगा. उनके इस बयान से पूरी दुनियां के टेक वर्ल्ड में खलबली देखने को मिल रही है. दरअसल अपने एक उपयोगकर्ता के जवाब में एलोन ने ये जवाब दिया की उनका xmail बहुत जल्द लांच होने वाला है. इसके लांच के साथ ही ईमेल सर्विसेज में बहुत बड़ा बदलाव आने क संभावना देखी जा रही है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे Xmail in Hindi, Xmail Kya hai? आईये शुरू करते हैं

Xmail

Xmail

सोशल मीडिया में ये अफवाह फ़ैल गई थी की अगस्त 24 से Gmail बंद हो जायेगा, जिसके बाद Elon Musk ने किसी के सवाल के जवाब में कहा की उनका Xmail बहुत जल्द लांच होने जा रहा है. अब ये कब होगा इसकी जानकारी अभी मस्क या उनकी कंपनी ने नहीं दी है. मगर जैसा पहले भी देखा गया है, मस्क ने कैसे Tweeter को खरीदकर उसको नया नाम X दे दिया फर Chatgpt के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उन्होंने अपना Artificial Intelligence का वर्ज़न लांच कर दिया. Xmail का सीधा मुक़ाबला Gmail से होगा, सोशल मीडिया पर एक यूजर का जवाब देते हुए एलोन मस्क ने कहा की एक्समेल नाम का प्रोडक्ट आ रहा है. गौर करने वाली बात ये है की उनका ये बयान्ताब आया है जब ये अफवाह गर्म थी की, जीमेल अब बंद होने वाला है.

कब लांच होगा Xmail?

Xmail

एलोन मस्क ने अपने X के सिक्यूरिटी इंजीनियरिंग टीम के सिनियर सदस्य से नाथन मैकग्रडी के इस सवाल पर की हम कब बना रहे हैं Xmail मस्क ने जवाब दिया की वो आ रहा है. अब वो कब आ रहा है इसकी जानकारी साँझा नहीं की गई है. मगर एलोन के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने से पता चलता है की वो जब कुछ ठान लेते हाँ तो उसको पूरा कर के ही दम लेते हैं. तो ये मन जा रहा है की एक्समेल भी बहुत जल्द लांच होने वाला है. जिसकी आज्हत से ही मेल सर्विस प्रोवाइडर और टेक कंपनियों में उथल पुथल मच गयी है.

एलोन मस्क ने पहले ही दिए थे संकेत एक्समेल के

एलोन मस्क ने पहले ही संकेत दे दिए थे की X (Tweeter) को वो “Everythiing App” बनाना चाहते हैं ये उनका लॉन्ग टर्म गोल है. असा मना जा रहा है की Xmail xAI प्लेटफार्म पर बनाया जा सकता है या बनायाजा रहा हो. xAI एलोन मस्क की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित कम्पनी है जिसे उन्होंने कुछ समय पहले ही Chatgpt के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बनाया था.

ये भी पढ़िए – एलोन मस्क का स्टारलिंक इन्टरनेट क्या है?

क्या कहा गूगल ने जीमेल बंद होने की खबर पर

सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से ये बात फैलने लगी थी की, जीमेल अपनी सेवाएँ 1 अगस्त 20 24 से बंद कर देगा.उसके बाद दुनिया भर में गूगल की सेवाओं का उपयोग करने वालों में इस बात की चर्चा होने लगी की जीमेल के बाद क्या होगा. मगर इस खबर को गूगल ने सिर्फ एक अफवाह बताया और अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट X पर अपना जवाब दिया की, जीमेल दूर नहीं जा रहा है और “यह यहीं रहेगा”

जीमेल का उपयोग कितने लोग करते हैं दुनियां में?

अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर इस सर्च इंजन को बनाया था. इन दोनों ने 4 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत की थी.

जीमेल प्रोजेक्ट गूगल के डेवलपर पॉल बुछेइत (Paul Buchheit) द्वारा आम लोगों के उपयोग की घोषणा के कई वर्षों पहले शुरू किया गया था शुरू में केवल गूगल के कर्मचारी इस ईमेल का इस्तेमाल कर सकते थे. फिर 1 अप्रैल 2004 को गूगल ने आम लोगों के उपयोग के लिए जीमेल की घोषणा की.

जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक निःशुल्क ईमेल सेवा है. 2019 तक, विश्व भर में इसके 1.5 अरब सक्रिय उपयोगकर्ता थे. जिसमे दिन प्रति दिन लाखों की संख्याम एन उपयोगकर्ता जुड़ते हैं.

Xmail से सम्बंधित FAQ

Xmail क्या है?

Elon Musk ने किसी के सवाल के जवाब में कहा की उनका Xmail बहुत जल्द लांच होने जा रहा है. अब ये कब होगा इसकी जानकारी अभी मस्क या उनकी कंपनी ने नहीं दी है

Xmail कब लांच हो रहा है?

एलोन मस्क ने अपने X के सिक्यूरिटी इंजीनियरिंग टीम के सिनियर सदस्य से नाथन मैकग्रडी के इस सवाल पर की हम कब बना रहे हैं Xmail मस्क ने जवाब दिया की वो आ रहा है. अब वो कब आ रहा है इसकी जानकारी साँझा नहीं की गई है

क्या gmail बंद होने वाला है?

गूगल ने सिर्फ एक अफवाह बताया और अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट X पर अपना जवाब दिया की, जीमेल दूर नहीं जा रहा है और “यह यहीं रहेगा”

जीमेल का उपयोग कितने लोग करते हैं दुनियां में?

जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक निःशुल्क ईमेल सेवा है। 2019 तक, विश्व भर में इसके 1.5 अरब सक्रिय उपयोगकर्ता थे।

दोस्तों आज हमने बात की Xmail से सम्बंधित हम ऐसी आशा करते हैं की, हम आपको इस सम्बन्ध में आपके सभी सवालों के जवाब देने में कामयाब हुए होंगे. अगर फिर भी कोई कसर या कमी हो तो हमें कमेंट कर ज़रूर अवगत करवाएं.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment