Musheer Khan Biography in Hindi : मुशीर खान का जीवन परिचय

Musheer Khan Biography in Hindi – मुंबई ने देश को ना जाने कटने महान क्रिकेटर दिए हैं उनमे से सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है. आज फिर एक महान बल्लेबाज के रूप में मुंबई ने Musheer Khan को दुनिया के सामने पेश किया है. रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में बरोदा के खिलाफ खेलते हुए मुशीर ने अपना पहला First-Class Double Century दोहरा शतक लगाया जिसकी बदौलत मुंबई एक मजबूत स्तिथि में पहुंचा है. आज हर जगह मुशीर की बात हो रही है. हर कोई ये जानना चाहता है की कौन है मुशीर खान. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे मुशीर खान की जीवनी और उनका क्रिकेट में करियर आइये शुरू करते हैं-

Musheer Khan Biography in Hindi

Musheer Khan Biography in Hindi

मुशीर खान का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई (कुर्ला) में 27 फरवरी 2005 में हुआ, इनके पिता नौशाद खान जो कि खुद भी एक क्रिकेटर और क्रिकेट कोच हैं के घर में हुआ. उनकी माता का नाम तबस्सुम खान है. इनके दो भाई सरफ़राज़ खान और मोमिन खान हैं. घर में शुरू से ही क्रिकेट का माहौल था. वो अपने बड़े भाई सरफ़राज़ खान के साथ क्रिकेट कहने जाया करते, जहाँ से उन्हें क्रिकेट के प्रति रुच पैदा हुई. उन्होंने माचो क्रिकेट एकेडेमी में अपने पिता नौशाद खान के निर्देशन में क्रिकेट की बारीकियां समझी. उनकी पढाई लिखाई अंजुमन ए इस्लाम इंग्लिश स्कूल से की है.

नाम मुशीर खान
जन्म 27 फरवरी 2005
जन्म स्थान महाराष्ट्र के मुंबई (कुर्ला)
पिता का नाम नौशाद खान
माता का नाम तबस्सुम खान
भाई का नाम सरफ़राज़ खान और मोईन खान
स्कूल अंजुमन ए इस्लाम इंग्लिश स्कूल
धर्म इस्लाम
पसंदीदा बैट्समैन सचिन तेंदुलकर
पसंदीदा बॉलर डेनिएल वेटोरी

क्रिकेट के प्रति रुझान

Musheer Khan Biography in Hindi

पिता और बड़े भाई दोनों क्रिकेटर हैं तो घर में माहौल क्रिकेट का रहा शुरू से उन्ही को देखते देखते मुशीर का भी क्रिकेट के प्रति झुकाव बढ़ने लगा. वो अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट खलने जाया करते फिर उनको उनके पिता का साथ मिला वो माचो क्रिकेट एकेडेमी में कोच के तौर पर बच्चों को क्रिकेट सिखाया करते थे, उनकी देख रेख में ही मुशीर ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.

मुशीर (Musheer Khan Biography in Hindi) ने मुंबई का प्रतिनिधित्व कई ऐज ग्रुप में घरेलु क्रिकेट में किया मगर उनपर ध्यान तब मीडिया और फैन्स का गया जब उन्होंने 2024 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से 300 रन बनाये थे.

मुशीर जब बहुत छोटे थे जब उनकी उम्र के बच्चे चल भी नहीं पाते थे तब वो सुबह 5 बजे उठ कर मुंबई के आज़ाद मैदान पहुँच जाते थे और वहां क्रिकेट की प्रैक्टिस कारते थे दोपहर 12 बजे तक उसके बाद वो स्कूल जाया करते थे. फिर स्कूल से 4 बजे लौट कर मैदान चले जाते थे खेलने फर रात को 8 बजे घर जाते थे उन्हें सुनील गावस्कर ने सलाह दी थी की, रात 9 बजे सो जाया करो ताकि नींद पूरी हो सके और शारीर को पूरा आराम मिल सके.

मुशीर खान घरेलु क्रिकेट करियर

Musheer Khan Biography in Hindi

सरफ़राज़ खान जो की मुशीर खान के बड़े भाई है, वो भी उस रणजी ट्राफी के मैच में खेल रहे थे जिसमें मुनीर खान (Musheer Khan Biography in Hindi) पहली बार 27 दिसम्बर 2022 खेल रहे थे. मुशीर खान ने पहले मैच में दो परियो में सिर्फ 25 रन का ही योगदान दिया था. अपने पहले रणजी मैच में मुनीर खान एन 96 रन जोड़े थे मुंबई के लिए साथ ही दो विकेट भी लिए थे. एक मैच में मुशीर ने पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग भी की थी और 42 रन बनाए थे, जबकि पृथ्वी शॉ ने 379 रनों की बड़ी पारी खेली थी. 

 2023 अंडर-19 एशिया कप में यूएई में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले, मुशीर खान को सी के नायडू ट्राफी में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का मौका मिला. इस मैच में उन्होंने मुम्बई के लिए .339 रन बनाये साथ ही 16 विकेट भी लिए.

मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024

Musheer Khan Biography in Hindi

वर्ल्ड कप अंडर 19 2024 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया, भारत की टीम में मुशीर खान (Musheer Khan Biography in Hindi) को भी मौका मिला खेलने का. जहाँ उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से भारत को फाइनल में पहुँचने का मौक मिला. मुशीर ने इस टूर्नामेंट में 3 शतको और एक अर्धशतक की जबरदस्त बल्लेबाज़ी की मुशीर ने अपना पहला शतक आयरलैंड के खिलाफ लगाया था, जिसमें उन्होंने 106 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर-6 मैच में मुशीर ने 126 गेंद पर 131 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के लगाए. ,मुशीर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 295 रन बनाये. जिसका पिछा करते हुए न्यूजीलैंड सिर्फ 81 रनों पर सिमट गई. इस मैच का मेन ऑफ़ थे मैच मुशीर खान को चुना गया. मगर फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ जहाँ भारत को हार का समाना करना पड़ा था.

बड़े मिया तो बड़े मिया छोटे मिया सुबहानअल्लाह

Musheer Khan Biography in Hindi

मुनीर (Musheer Khan Biography in Hindi) के बड़े भाई सरफ़राज़ खान भारतीय क्रिकेट का चमकता हुआ सितारा बन चौके हैं. जिनका जलवा हमने कई क्रिकेट में देखा हुआ है. अपने भाई के नक्शेक़दम पर मुनीर भी क्रिकेट की दुनिया में हर मैच दर मैच अपना नाम दर्ज करते जा रहे हैं.

मुशीर खान से जुड़े FAQ

मुशीर खान की उम्र कितनी है?

2024 के अनुसार अभी मुनीर खान की उम्र 19 साल है.

मुशीर खान के भाई कौन हैं?

मुशीर खनके बड़े भाई का नाम सरफ़राज़ खान है जोकि भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

मुशीर खान के रहने वाले हैं?

मुशीर खान महाराष्ट्र के मुंबई , कुर्ला के रहने वाले हैं.

मुशीर खान ने पहला रणजी ट्राफी कब खेला था?

मुनीर खान ने पहली बार 27 दिसम्बर 2022 को अपना रणजी ट्राफी खेला था.

मुशीर खान के पिता कौन हैं?

मुशीर खान के पिता का नाम नौशाद खान है वो भी एक पूर्व क्रिकेटर रहे हैं जो अभी क्रिकेट कोच के तौर पर बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं.

मुशीर खान कौन सी आईपीएल टीम से खेलते हैं?

अभी मुशीर खनक ओ आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है.

दोस्तों आज हमें बात की hindeeka में मुशीर खान (Musheer Khan Biography in Hindi) की जीवनी के बारे में हमने अपनी इतरफ से हर कोशिश की है की आपको उनसे सम्बंधित हरजानकारी दे सकें फिर भी कोई कमी रह गयी हो तो आप हमको कमेंट कर के ज़रूर अवगत करवाएं ताकि हम अर्तिक्लेमें सुधार कर सकें.

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment