आजकल ज़्यादातर काम ऑनलाइन किये जाते हैं और उनमें भी सबसे ज़्यादा ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है जिसमें आप जहाँ से चाहें जो चाहें आर्डर कर सकते हैं फिर जो आपने आर्डर किया है उसके आप तक पहुंचने का शुरू होता है इंतज़ार मगर कई बार देखा गया है की डिलीवरी का जो समय तय किया गया होता है वो नहीं हो पाती ऐसा इसलिए होता है कई सारे पते ऐसे होते हैं जिन तक पहुँचाना मुश्किल हो जाता है ऐसा हमारे शहरों कस्बों में बने बेतरतीब घरों की वजह से ऐसे वक़्त में ऐसा लगता है काश कोई ऐसी तकनीक होती जिससे हमारा पता आसान हो जाता अगर आप भी परेशान है अपने पते को लेकर तो आपके लिए ये आर्टिकल है इसमें हम बताएँगे की भारतीय डाक विभाग तैयार कर रहा है Digital Address Code जिससे हर एक पते को मिलेगा उसका एक डिजिटल कोड आइये जानते हैं की क्या है ये डिजिटल एड्रेस कोड
DAC का Full Form क्या है
ये तकनीक एक नई क्रांति लेकर आएगा उनके लिए जो कुरियर पार्सल डिलीवरी जैसे व्यवसायों से जुड़े हुए हैं इससे समय की बचत होगी और परेशानी भी खत्म हो जायगी किसी का पता पूछने की अब ऐसे हमारे दोस्त भी होंगे जिनको ये जानना है की DAC का फूल फॉर्म क्या है तो उनके लिए बता देंकि इसका फुल फॉर्म होता है Digital Address Code
क्या है डिजिटल एड्रेस कोड
भारत में हर एक इंसान का अपना एक पहचान पत्र है जिसे आधार कार्ड कहा जाता है इन कार्ड में कुछ नंबर होते हैं जिनमें किसी व्यक्ति की पहचान छुपी हुई होती है इसी तर्ज़ पर अब भारतीय डाक विभाग हर के पते को यानी देश में मौजूद हर एक घर हर एक कार्यालय हर एक जगह को एक डिजिटल कोड के ज़रिये एक नई डिजिटल पहचान मिलेगी इस तकनीक का नाम Digital Address Code या DAC है
कैसे काम करेगा DAC
हमारे भारत जैसे बड़े देश में इस तरह का कोई भी काम करना बेहद मुश्किल काम है मगर इससे पहले भी हमने कई लक्ष्यों की प्राप्ति की है इस योजना को सफल बनाने के लिए ट्रेंड कमर्चारी एक एक घर एक एक ऑफिस तक जायेंगे जहाँ से वो उस पते का डिजिटल आइडेंटिफिकेशन तैयार करेंगे बाद में अड्रेस को जियोस्पेशिलय कोऑर्डिनेट्स के साथ लिंक कर दिया जाएगा फिर एक कोड दिया जायेगा उस जगह को जो उस जगह की DAC यानी Digital Address Code होगा जिसको आप किसी के साथ भी साँझा कर सकते हैं जो QR code के रूप में हो सकता है या आप इसको लिख कर भी दे सकेंगे।
क्या फायदे होंगे इस DAC के
जैसे आधार कार्ड के कई सारे फायदे हैं उसी तरह DAC के भी कई सारे फायदे होंगे जैसे
- किसी भी किस्म के KYC के लिए कहीं आना जाना नहीं पड़ेगा
- किसी को किसी का पता ढूंढने में परेशानी नहीं होगी
- प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना आसान हो जायेगा
- ऑनलाइन शोपिंग के डिलीवरी में आसानी होगी
क्या आप जानते हैं की अब तक दुनिया का सबसे आमिर आदमी कौन है
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !