Helpline Number Indian Railway | 139 Help Line Number

Helpline Number Indian Railway – आपने भारतीय रेल में कभी न कभी सफर किया होगा आपने देख होगा की जिस बोगी में आप सफ़र कर रहे हैं वहाँ कभी कभी गन्दगी फैली हुई होती है जिसको साफ़ करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं होता ऐसे में सफ़र करना बहुत बुरा अनुभव साबित होता है ऐसे इमं आप के मन में ये सवाल आता है की इस बात की शिकायत कहाँ और किससे की जाये या कोई और समस्या है आपको जिसकी शिकायत आप करना चाहते हैं तो उसके लिए कुया कोई फ़ोन नंबर भी होता है

हम hindeeka में हमेशा कोशिश करतेहैं की आपको आपके सवालों के जवाब उस समय मिल सकें जिसकी ज़रूरत आपको सबसे ज्यादा हो जिसके लिए हम कब्दी मेहनत करते हैं आज हम बात करेंगे भारतीय रेल्वे की कस्टमर केयर नंबर की जहाँ आप किसी भी तरह की रेल्वे से सम्बंधित शिकायत कर सकते हैं

भारतीय रेल्वे हेल्प लाइन नंबर

helpline number indian railway

अगर आप भी अकसर रेवले से सफ़र करते हैं या अभी करने वाले है तो ये जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा की भारत में एक बहुत बड़ी आबादी अपने यात्रा के लिए सबसे पहले रेल्वे को पसंद करती है जिसकी वजह से रेल्वे पर बहुत बोझ पड़ता है 24 घंटे कर्मचारी अपने यात्रियों की सेवा में लगे रहते है

मगर फिर भी कई बार चुक हो जाती है जिसकी तरफ रेल्वे का ध्यानाकर्षित करवाना पड़ता है जिससे वो अपनी चुक सुधर ले और अपने यात्रियों को यात्रा के दौरान अच्छा अनुभव दे सके जिसके लिए रेल्वे ने एक नंबर जारी Helpline Number Indian Railway किया हुआ है जिसमें आप रेल्वे से सम्बंधित इसी तरह की भी शिकायत कर सकते हैं जैसे प्लेटफार्म पर गन्दगी की शिकायत, ट्रेन के अन्दर फैली हुई गन्दगी की शिकायत, किसी किस्म की चोरी की आदि

क्या है भारतीय रेल्वे का हेल्प लाइन नंबर ?

आप भारतीय रेल में सफ़र कर रहे हैं या प्लेटफार्म पर है या अप कसी तरह की जानकरी लेना चाहते हैं तो अब आपके लिए ये सुविधा है की आप एक ही नंबर पर रेल्वे से सम्बंधित सभी शिकायते कर सकते हैं और सम्बंधित जानकरी भी ले सकते है Helpline Number Indian Railway 139 पर कॉल करिए और आपकी सभी शिकायतें सुनी जायेंगी ना सिर्फ सुनी जाएँगी बल्कि उनका समाधान भी तुरंत किया जायेगा

139 हेल्प लाइन नंबर से क्या क्या किया जा सकता है

भारतीय रेल्वे ने अपने यात्रियों के लिए Helpline Number Indian Railway 139 नंबर जारी किया है इस नंबर से आप रेल्वे से जुडी जानकारियाँ और अगर आपको रेल्वे की सेवाओं में कोई कमी नज़र आती है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं ये सुविधा आपको 365 दिन 24 घंटे मिलती है आइये जान लेते हैं आप इस हेल्प लाइन नंबर की सहायता से क्या क्या कर सकते हैं

  • ट्रेन या प्लेटफार्म पर फैली गन्दगी की शिकायत
  • ट्रेन में बर्थ की उपलब्धता
  • पीएनआर सम्बंधित जानकारी
  • ट्रेन की वास्तविक स्तिथि जानने के लिए
  • किसी मेडिकल एमरजेंसी में सहायता के लिए
  • ट्रेन में किसी किस्म की चोरी
  • महीलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत
  • पार्सल की स्तिथि जानने के लिए

अलग अलग भाषाओ में सहायता

दोस्तों हमारा देश बहुत बड़ा है जहाँ की राज्य है और वहां अलग अलग भाषाओं और बोलियों का चलन हैहर राज्य के ना जाने कितने यात्री रोजाना ट्रेन से सफ़र करते हैं जिनको रेल्वे से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए होती है तो वो 139 नंबर पर कॉल करते हैं भाषाओं की विविधता को देखते हुए

जैसे ही आप रेवले के सहायता केंद्र Helpline Number Indian Railway 139 पर कॉल करते हैं सबसे पहले आपसे आपकी भाषा को चुनने का विकल्प पूछा जाता है जैसे हिंदी के लिए 1 दबाएँ अंग्रेज़ी के लिए 2 दबाये और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी विकल्प दिए जाते हैं आप उसमें से अपनी भाषा का चयन कर सकते हैं

भाषा का चयन करने के बाद आपसे पूछा जाता है की आप किस सम्बन्ध में जानकारी चाहते हैं जैसे – सुरक्षा सहायता, सामान्यं जानकारी, पूछताछ, दिव्यांगजन, पार्सल सम्बंधित जानकारी, अन्य शिकायत या कोई सुझाव, ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी साथ ही आपको ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने का भी विकल्प दिया जाता है जो आपकी बात सुनकर तुरंत उसका समाधान या सुझाव आपको दे देता है

क्या आप जानते हैं ? – क्या होता है प्रीमियम तत्काल टिकट और कौन बुक कर सकता है इसे ?

जानिए कैसे बुक कर सकते हैं कन्फर्म तत्काल टिकट

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment