आपको सफ़र करना हो Ticket Confirm ना हो तो आपके पास एक विकल्प बच जाता है वो है Tatkal Ticket Booking का और उससे कहीं ज्यादा भरोसे मंद Premium Tatkal Ticket Booking का, वैसे तो कहीं आपको छुट्टियाँ बिताने जाना हो या कहीं किसी रिश्तेदार के घर जाना हो तो इसकी तैयारी पहले से की जाति है और सबसे पहले जो तैयारी की जाती है वो होती है Railway Ticket Booking की नहीं तो आपको टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसा भी कभी कभी होता है की आपको कहीं अचानक सफ़र पर निकलना होता है ऐसे में टिकट मिलना ना मुमकिन जैसा है इसके लिए एक ही उपाय है तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट.
हम hindeeka में आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं ताकि आपको आपके सव्लों के जवाब के लिए कहीं और ना जाना पड़े और आप रहे पूरी तरह से Up to Date और आप उन्हें भी ये जानकारी दे सकें जिनको इन सवालों के जवाब की ज़रूरत हो आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Railway की Premium Tatkal Ticket Booking से सम्बंधित आइये अब शुरू करते हैं.
Premium Tatkal Ticket क्या है ?
तत्काल टिकट की तरह ही Premium Tatkal Ticket Booking की जाती है सिर्फ इसमें फर्क ये होता है की इसमें टिकट के मूल्य में बढ़ोतरी होती रहती है और तत्काल टिकट की मूल्य निर्धारित रहते हैं ये अंतर ही तत्काल और प्रीमियम तत्काल को अलग करता है हालंकि दोनों टिकट की बुकिंग का समय एक है बस आपको टिकट बुक करते समय दिए गए विकल्प में से किसी एक का चुनाव करना होता है
प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का समय क्या होता है ?
ऐसा हो सकता है जब आपको टिकट ना मिल सके तो कोई आपको सलाह दे की आप तत्काल या प्रीमियम तत्काल का टिकट ले लें और ये सलाह उनकी सही भी है मगर यहाँ पर ध्यान रखने वाली बात ये है की आपको Premium Tatkal Ticket आपके यात्रा करने के एक दिन पहले ही मिल सकती है ना ही उसके बाद ना ही उसके पहले अब मान लीजिये आपको 12 मई को यात्रा करनी है तो आपको 11 मई के दिन ही प्रीमियम ये तत्काल टिकट बुकिंग करनी होगी इस बातों का भी विशेष ध्यान रखना होगा आपको
- AC Class में बुकिंग का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता है
- Non AC Class (Sleeper) में बुकिंग का समय सुबह 11 बजे से शुरू होता है
प्रीमियम टिकट का किराया कितना होता है ?
जैसा की नाम से लगता है Premium Tatkal Ticket किसी खास वर्ग के लिए होता होगा तो आपको बता दें की ऐसा कुछ भी नहीं है जिस तरह आप रेलवे की कोई भी टिकट खरीदते हैं और अपना सफ़र करते हैं उसी तरह से कोई भी प्रीमियम टिकट खरीद सकता है और उसकी सहायता से अपना सफ़र कर सकता है अब एक सवाल ये भी आता है मन में की प्रीमियम तत्काल टिकट का किराया कितना होता है प्रीमियम होने की वजह से कहीं ऐसा तो नहीं की इसकी कीमत बहुत ही ज्यादा होती हो आइये जान लेते हैं विस्तार से
प्रीमियम तत्काल टिकट का किराया आम टिकट से ज्यादा होता है यहाँ तक की ये तत्काल टिकट से भी ज्यादा हो सकता है ये किसी ट्रेन की टिकट की उपलब्धता और उसकी मांग पर निर्भर करता है अलग अलग ट्रेन और उसमें उपलब्ध बर्थ (सीट) की संख्या पर जो 10% से 30% तक ज्यादा किराया हो सकता है या फिर 400 भारतीय रूपए जो भी ज्यादा हो
प्रीमियम टिकट बुकिंग कैसे की जाती है ?
अगर आप Premium Tatkal Ticket Booking करना चाहते हैं तो सबसे पहले जो ज़रूरी बात है वो ये है की आपके पास IRCTC का अकाउंट होना चाहिए उसके बाद आपको निचे दिए गए Image के हिसाब से जानकरी दर्ज करनी होगी
- आप अपने User ID और Password की सहायता से IRCTC में Login कर लीजिये
- इसके बाद आपको कहाँ से कहाँ तक सफ़र करना है उसकि जानकारी भर दीजिये जैसे मान लीजिये आपको बिलासपुर से पुणे जाना है तो व्वो जानकारी आपको भरनी होगी
- उसके बाद आप अपनी यात्रा की तिथि दर्ज कर देंगे जहाँ आपको तिथि का विकल्प नज़र आ रहा हो वहां पर
- अब जहाँ आपको General का आप्शन नज़र आ रहा है वहां क्लिक करते ही आपको बहुत से विकल्प नज़र आयेंगे आपको वहां से Premium Tatkal का विकल्प चुनना है
- अब आप जैसे Railway Online Ticket Book करते हैं उस तरह से इस टिकट को भी बुक कर सकते हैं
ये जानिए – कैसे करते हैं रेल्वे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग ?
प्रीमियम तत्काल और तत्काल टिकट में क्या अंतर है ?
रेल्वे की तत्काल और Premium Tatkal Ticket ऐसी सुविधा है जिसकी सहायता से आप अचानक बने किसी रेल्वे यार्ता के लिए अपनी सीट किसी ट्रेन में बुक कर सकते हैं भारतीय रेल आपको इसके लिए दो तरह की सुविधा देता है एक तत्काल टिकट और एक पप्रीमियम तत्काल की सुविधा आइये देख लेते हैं आखिर इन दोनों मे अंतर क्या होता है
तत्काल टिकट – कहीं आपको अचानक सफ़र पर निकलना हो और आपने रेल्वे की टिकट बुक नहीं की है तो आपके पास तत्काल टिकट लेने की आज़ादी देती है भारतीय रलवे मगर ये आपको यात्रा के 24 घंटे पहले बुक करना होता है और उसका भी समय है की मान लीजिये आप 12 जून के दिन सफ़र कर्रण चाहते हैं तो आपको तत्काल टिकट की बुकिंग 11 जून को ही करनी होगी इसमें भी ध्यान देने ववाली एक बात ये है की अगर आप AC बोगी की टिकट लेना चाहते हैं तो आपको सुबह 10 बजे और नॉन एसी क्लास में सफ़र करना चाहते हैं तो आपको सुबह 11 बजे ही टिकट मिल सकती है
तत्काल टिकट का किराया ट्रेन और दुरी के हिसाब से होता है जो पूर्व निर्धारित है इनमें किसी तरह का बदलाव नहीं होता है ये टिकट आप रेल्वे की टिकट विंडो से भी ले सकते हैं या फिर आप चाहें तो अआप इसको ऑनलाइन भी IRCTC से बुक कर सकते हैं
प्रीमियम तत्काल टिकट – भारतीय रेल्वे अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Premium Tatkal Ticket का भी विकल्प रखती है ये भी तत्काल टिकट की तरह ही होता है इसको बुक करने का समय और सब कुछ एक जैसा ही होता है सिर्फ इसमें फर्क ये होता ही की इसको आप केवल IRCTC से ही बुक कर सकते हैं और इसके लिए जो किराया वसूला जाता ही रेवले की तरफ से वो ज़रा ज्यादा हो सकता है तत्काल टिकट के मुकाबले ये टिकट की मांग और उसकी उपलब्धता पर निर्भर करता है किराया इसका पूर्व निर्धारित नहीं होता
Premium Tatkal Ticket F&Q
प्रीमियम तत्काल में कितनी सीटें होती हैं?
हर दिन औसतन लगभग 15.14 लाख बर्थ/सीटों की कुल बर्थ क्षमता में से लगभग 3.05 लाख सीटें/बर्थ प्रतिदिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल योजना के तहत बुकिंग के लिए उपलब्ध होत है। जो कि कुल सीटों का 20.16% होता है
क्या होता है प्रीमियम तत्काल टिकट ?
भारतीय रेल्वे अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Premium Tatkal Ticket का भी विकल्प रखती है ये भी तत्काल टिकट की तरह ही होता है इसको बुक करने का समय और सब कुछ एक जैसा ही होता है सिर्फ इसमें फर्क ये होता ही की इसको आप केवल IRCTC से ही बुक कर सकते हैं और इसके लिए जो किराया वसूला जाता ही रेवले की तरफ से वो ज़रा ज्यादा हो सकता है तत्काल टिकट के मुकाबले ये टिकट की मांग और उसकी उपलब्धता पर निर्भर करता है किराया इसका पूर्व निर्धारित नहीं होता
प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग का क्या समय है ?
आपको Premium Tatkal Ticket आपके यात्रा करने के एक दिन पहले ही मिल सकती है ना ही उसके बाद ना ही उसके पहले अब मान लीजिये आपको 12 मई को यात्रा करनी है तो आपको 11 मई के दिन ही प्रीमियम ये तत्काल टिकट बुकिंग करनी होगी
प्रीमियम तत्काल टिकट का किराया कितना होता है ?
प्रीमियम तत्काल टिकट का किराया आम टिकट से ज्यादा होता है यहाँ तक की ये तत्काल टिकट से भी ज्यादा हो सकता है ये किसी ट्रेन की टिकट की उपलब्धता और उसकी मांग पर निर्भर करता है अलग अलग ट्रेन और उसमें उपलब्ध बर्थ (सीट) की संख्या पर जो 10% से 30% तक ज्यादा किराया हो सकता है या फिर 400 भारतीय रूपए जो भी ज्यादा हो
प्रीमियम तत्काल टिकट कहाँ से बुक की जा सकती है ?
भारतीय रेल्वे अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Premium Tatkal Ticket का भी विकल्प रखती है ये भी तत्काल टिकट की तरह ही होता है इसको बुक करने का समय और सब कुछ एक जैसा ही होता है सिर्फ इसमें फर्क ये होता ही की इसको आप केवल IRCTC से ही बुक कर सकते हैं
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
Shankar Lal Suthar Mukhtar chavand tahsil Sarada Udaipur Rajasthan 31 3 904