इंटरनेट ने हमारी ज़िन्दगी को इतना आसान बना दिया की हम अब घर बैठे बहुत सारे ऐसे काम कर सकते हैं कुछ मिनटों में जिसके लिए पहले हमें घंटों और कभी कभी तो कई दिनों तक का इंतज़ार करना पड़ता था अब आपको कोई सामान मॅंगवाना हो या कोई दवा मंगवानी हो आप बस आर्डर कीजिये ऑनलाइन उसका पेमेंट कीजिये कुछ ही समय में आपके पास वो सामान या दवा आ जाएगी जिसकी आपको ज़रूरत है वैसे ही इस इंटरनेट की वजह से अब रेलवे टिकट लेना भी आसान हो गया है बस आपको IRCTC में अपना एक अकाउंट बनाना है और अब आप तैयार है देश में कहीं से कहीं के लिए कही से रेलवे टिकट करने के लिए इस आर्टिकल में हम आज बताएँगे की कैसे आप IRCTC में अपना अकाउंट बना सकते हैं और कैसे बुक की जाती है रेलवे टिकट IRCTC से
क्या है IRCTC
जैसा की हमसबको पता है की भारत में रेल यात्रा करना एक आम बात है हर भारतीय के लिए इस लिए शायद इससे हमारी लाइफ लाइन भी कहा जाता है हज़ारों लाखों लोग भारतीय रेल इस्तेमाल करते हैं अपने अपने सफर के लिए भारत में रेलवे लगभग हर राज्य में अपनी सेवाएं देती है इतने बड़े रेलवे का सञ्चालन एक जगह या एक संस्था द्वारा नहीं किया जा सकता क्योंकी भारतीय रेलवे सिर्फ यात्रियों को ही एक जगह से दूसरे जगह नहीं पहुंचती साथ ही हो बहुत से काम करती है
रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग होटल्स की बुकिंग फ्लाइट की टिकट की बुकिंग वगैरह का रेलवे का काम IRCTC के माध्यम से किया जाता है रेल नीर जो की पैकेज ड्रिंकिंग वाटर है जिसे रेलवे स्टेशनों और रेल के अंदर यात्रियों को बेचा जाता है ये भी इसी का एक उत्पाद है जो IRCTC का फुल फॉर्म होता है Indian Railway Catering Tourism Corporation ये भारत सरकार की एक मिनीरत्न कंपनी है
जानिए आप रामायण यात्रा ट्रेन में टिकट कैसे बुक कर सकते हैं
IRCTC का बिज़नेस मॉडल क्या है
जैसा की हम जानते हैं की भारतीय रेलवे का एक अभिन्न और महत्वपूर्ण अंग है IRCTC जो ना सिर्फ टिकट बुकिंग के काम आता है साथ ही वो यात्रियों के खाने पिने से लेकर होटल्स की बुकिंग टेक्सी वगैरह यानी पूरा टूर प्लान कर सकते हैं आप इसकी मदद से ये तो हुई इसकी एक सर्विस जो ये अपने ग्राहकों को देती है साथ ही साथ कंपनी के रेवेन्यू में कैटरिंग की 55 फीसदी, ट्रेवल एंड टूरिज्म की 23.3 फीसदी, ई-टिकटिंग की 12.3 फीसदी और पानी की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाये
भारत की वो आबादी जिसे यात्रा करनी होती है वो ज़्यादातर ट्रेन से ही सफर किया करता है क्योंकि ये किफायती है और सुविधाजनक भी है आइये देख लेते हैं कैसे IRCTC में अपना अकाउंट बनाया जाता है ताकि उससे टिकट बुक की जा सके
- सबसे पहले आपको IRCTC के वेब साइट पर जाना होगा जिसके लिए आपको अपने ब्राउज़र पर https://www.irctc.co.in/ टाइप करना होगा
- उसके बाद आपको ऐसा एक पेज नज़र आएगा
- जहाँ आपको Register लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको इस तरह का फॉर्म मिलेगा जहाँ आपको बेसिक जानकारियां देनी है जो की बहुत आसान हैं
- इन जानकारियों के दर्ज करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा फिर आप अगली पेज में आ जायेंगे जो की कुछ इस तरह नज़र आता है
- यहाँ पर व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करनी पड़ती है जैसे आपका नाम जन्म तिथि वगैरह उसके बाद Continue पर क्लिक कर आप पहुँच जाते हैं अगले पेज पर जो कुछ ऐसा नज़र आता है
- जैसे ही आपने इस पेज की सारी एंट्रीज भर दी सही तरीके से और आपने REGISTER का बटन दबा दिया वैसे आपका IRCTC का अकॉउंट बन जाएगा अब आप तैयार हैं IRCTC से टिकट बुक करने के लिए
IRCTC से टिकट कैसे बुक कर सकते हैं
हमें देखा की कैसे IRCTC पर कैसे अपना अकाउंट बनाया जा सकता है अब हम देखेंगे की कैसे हम इस साइट से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं इस साइट की सबसे ख़ास बात ये है की आप इस के ज़रिये आप दुनिया के किसी कोने में बैठे हुए भारत में कहीं से कहीं की टिकट बुक कर सकते हैं आइये देख लेते हैं क्या तरीका है IRCTC से टिके बुक करने का
सबसे पहले आपको IRCTC के पेज पर जाना होगा
- जहाँ login का ऑप्शन मिलेगा वहां आपको क्लिक करना होगा उसके बाद
- अब आपको यहाँ पर आपने जो User Name बनाया था वो और अपना Password डाल कर NLP Captcha डालकर SIGN IN करना है उसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा
- इस पेज में आपको आपके यात्रा की जानकारी डालनी होगी जैसे आपको किस जगह से कहाँ जाना है आपके यात्रा की तारीख क्या होगी आदि
उसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा जहाँ कौन कौन सी ट्रेन है उस दिन जिस दिन आप सफर करना चाहते हैं कितना किराया होगा सीट कन्फर्म हैं की वेटिंग या फिर RAC है इसकी जानकारी मिलती है
- उसके बाद आपको जिस ट्रैन में आपको सफर करना है उसके निचे Book Now का ऑप्शन नज़र आयेगा उसके बाद आपको ये सैलेक्ट करना है की आपको किस श्रेणी में यात्रा करना है जैसे स्लीपर, AC वगैरह उसके बाद आके सामने एक नया पेज खुलेगा
- वहां पर आपको यात्री की व्यक्तिगत्त जानकारी देनी होगी जैसे यात्री का नाम उसकी उम्र उसे लिंग साथ ही ये जानकारी भी देनी पड़ती है की आप जहाँ जा रहे हैं वहां का क्या पता है ये सब करने के बाद
- अगले पेज में जायेंगे जहाँ आपको पेमेंट करना होता है पेमेंट के कई सारे ऑप्शन मिल जाते है
- पेमेंट करते ही आपका टिकट बुक हो जाता है जिसकी जानकारी आपको आपके मोबाइल फ़ोन पर मैसेज के जरिया और आपके मेल आई डी पर मिल जाती है आपको टिकट की कपय लेकर सफर काने की ज़रूरत नहीं होती आपके मोबाइल पर जो मैसेज आया है आप उसको दिखा कर भी सफर कर सकते हैं
Technology से सम्बंधित अन्य जानकारियों के लिए आप infotechhindi.com पर विजिट कर सकते हैं
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
4 thoughts on “IRCTC kya hai | IRCTC se ticket kaise book karen”