अक्सर आपने देखा होगा हमारे बड़े बड़े राजनेता प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जब भाषण देते हैं तो बिना रुके बिना अटके वो घंटों बात करते रहते हैं उनकी बातों में जादू सा होता है जो सामने मौजूद भीड़ को अपनी बातों में बांधे रखते हैं और सुनने वालों को लगता है की वो क्या गजब के वक्ता है जो इस तरह की बातें कहते हैं मगर आपने सोचा है ऐसा कैसे होता है उनकी इस लच्छेदार बातों के पीछे एक यंत्र है जिसे Teleprompter कहा जाता है क्या होता है टैलिप्राम्प्टर, क्या है टैलिप्राम्प्टर का उपयोग, कौन करता है टैलिप्राम्प्टर का उपयोग ये सब जानेंगे हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से
टैलिप्राम्प्टर क्या है ? What is Teleprompter ?
हमें देखा है अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हज़ारों लाखों की भीड़ के सामने भाषण देते हुए क्या गजब की लय में वो अपना भाषण दिया करते हैं सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाता है उनके भाषण देने की शैली में वो जादू है मगर क्या आपने सोचा है की क्या वो ऐसा वाकई कर पाते हैं जवाब इसका है नहीं वो कोई जादू नहीं करते वो पहले से लिखे हुए भाषणों को जनता के सामने पढ़ते हैं सवाल ये है की वो ऐसा कैसे कर सकते हैं
एक ऐसा यन्त्र है Teleprompter जिसकी सहायता से कोई भी पहले से लिखे हुए आर्टिकल्स को पढ़ सकता है और देखने वालों को लगता है की वो धारा प्रवाह बोल रहा है किसी आम आईने की तरह होता है टैलिप्राम्प्टर आमतौर दो की संख्या में इस्तेमाल किये जाते हैं एक दाएं और एक बाएं
टैलिप्राम्प्टर कैसे काम करता है
जिस तरह मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन होती है उसी प्रकार की एक स्क्रीन है टैलिप्राम्प्टर उसमे स्क्रिप्ट या स्पीच चालती रहती है बोलने वाले की बोलने की रफ़्तार के साथ उसको काम या ज़्यादा किया जाता है और उसकी स्क्रीन में जो कुछ होता है उसको पढता है पढ़ने वाला और हमको लगता है की वाह कितनी आसानी से ये बोलने वाला अपनी बात कर रहा है बिना रुके बिना अटके
आपने समाचार चेंनल के एंकरों को देखा होगा हाथ में वो एक रिमोट जैसा कुछ रखे हुए होते हैं दरअसल वो टैलिप्राम्प्टर का रिमोट ही होता है जिससे वो अपने हिसाब से समाचार के स्क्रिप्ट को नियंत्रित करते हैं और हमतक समाचार पहुंचाते
टैलिप्राम्प्टर कितने प्रकार के होते हैं
मुख्य रूप से तीन किस्म के होते हैं टैलिप्राम्प्टर मगर काम सबका एक ही होता है लम्बी लम्बी स्क्रिप्ट जो याद नहीं की जा सकती इसमें चलाई जाती है आइये देखे लेते हैं कैसे कैसे होते टैलिप्राम्प्टर
- कमरा माउंटेड
- कॉन्फ्रेंस टैलिप्राम्प्टर
- स्टैंड टेलीप्रॉम्प्टर
कौन उपयोग करता है टैलिप्राम्प्टर का
ज़्यादातर टैलिप्राम्प्टर का इस्तेमाल न्यूज़ चेंनल में किया जाता है न्यूज़ एंकरों द्वारा जब वो समाचार पढ़ रहे होते हैं वो इसको एक रिमोट के द्वारा संचालित करते हैं समाचार पढ़ने के दौरान और अभी इसका सबसे ज़्यादा उपयोग भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं अपने भाषणों के दौरान
टैलिप्राम्प्टर का आविष्कार किसने किया था
नेताओं टीवी जगत और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है टैलिप्राम्प्टर लम्बे लम्बे भाषणों या एक पूरा समाचार बुलीटन या फिर किसी फिल्म की स्क्रिप्ट को याद रख पाना किसी भी इंसान के लिए बहुत हीमुश्किल की बात है मगर जब से टैलिप्राम्प्टर का आविष्कार हुआ है ये सब बहुत आसान हो गया है
टैलिप्राम्प्टर का आविष्कार Hubert Schlafly ने साल 1950 में किया था उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर साल 1950 में ही TelePrompTer Corporation की स्थापना की थी सबसे पहले जो राजनेता ने इसका इस्तेमाल किया था वो 1952 में पूर्व राष्ट्रपति हर्बर्ट हूवर ने शिकागो में 1952 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल किया था
निष्कर्ष
टैलिप्राम्प्टर सच में एक अद्भुत मशीन है जिसकी सहायता से बड़े से बड़ा स्क्रिप्ट आसानी से अपने श्रोताओं दर्शकों तक पहुँचाया जा सकता है समाचार चैनलों में इसका इस्तेमाल तो होता ही है हमारे राजनेता भी इसका उपयोग बहुत करते हैं
ये भी पढ़े
क्या आप जानते हैं IRCTC से टिकट कैसे बुक करते हैं
क्या आप जानते हैं सेटेलाइट इंटरनेट क्या होता है
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram