Jawed habib in hindi | Biography of Jawed Habib

देश के जाने माने हेयर ड्रेसर हैं जावेद हबीब पुरे भारत में इनके 1000 से ज़्यादा हेयर सलून्स हैं जावेद के बहुत सारे फैंस हैं उनमे जाने माने सेलेब्रटीज़ भी हैं बिज़नेस टायकून्स हैं इन सब से ये समझ आसानी से आ जाता है की जावेद का नाम हेयर स्टाइलिंग की दुनिया में एक बहुत नाम है हेयर कट और हेयर स्टाइलिंग जावेद का खानदानी पेशा है जिसके बार में हम अभी इस आर्टिकल में आगे बात करेंगे

दोस्तों इस आर्टिकल में हम पढ़ेंगे जावेद हबीब जीवन Biography of Jawed Habib , जावेद हभीके परिवार के बारे में Family of Jawed Habib , जावेद हबीब की कुल संपत्ति Net Worth of Jawed Habib जावेद हबीब की पत्नी कौन हैं Wife of of Jawed Habib जावेद हबीब की बेटी Daughter of of Jawed Habib जावेद हबीब के विवाद Controversy of Jawed Habib तो आइये शुरू करते हैं

कौन हैं जावेद हबीब Who is Jawed Habib

Jawed Habib in hindi

जैसा की हमने इस आर्टिकल के Introdution में देखा की जावेद हबीब हेयर स्टाइलिंग की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम है ना सिर्फ भारत में बल्कि उनके नाम के चर्चे इस Filed में दुनिया भर में है जावेद हबीब का जन्म 26 जून 1963 के दिन नई दिल्ली में हुआ था ख़ास बात ये है की उनका जन्म भारत के राष्ट्रपति भवन में हुआ था अब आप सोच रहे होंगे की जावेद का जन्म राष्ट्रपति भवन में कैसे हो सकता है तो आप को बता दें की उनके पिता हबीब अहमद उस वक़्त के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और राष्ट्रपति और अन्य बहुत विशिष्ठ लोगों के हेयर ड्रेसर थे जिसकी वजह से वो राष्ट्रपति भवन में ही अपने पुरे परिवार के साथ ही रहा करते थे जहाँ जावेद हबीब का जन्म भी हुआ था जावेद के दो छोटे भाई भी है जिनका नाम अमज़द और परवेज़ हबीब है

जावेद के दादा भी एक बहुत ही मशहूर हेयर स्टाइलिश थे अपने ज़माने में शायद यही वजह भी रही की जावेद भी इसी पेशे में आ गए उनके दादा जिनका नाम नज़ीर अहमद था उस ज़माने में जब देश आज़ाद नहीं था लार्ड माउन्टबेटन के साथ अन्य ब्रिटिश अधिकारीयों के हेयर ड्रेसर थे 

जावेद हबीब की पढाई Education of Jawed Habib

जावेद की शुरुवाती पढाई लिखाई दिल्ली में ही हुई फिर उन्होंने दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी से फ्रेंच लिटरेचर में डिग्री ली जब वो वहां पढाई कर रहे थे उस दरम्यान वो अपनी यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे वो अपना करीयर क्रिकेट में ही बनाना चाहते थे वो एक बहुत ही काबिल खिलाडी थे मगर उनके पिता चाहते थे की वो भी अपने परिवार की परंपरा के अनुरूप हेयर स्टाइलिंग की दुनिया में ही अपना नाम बनाये जिसके लिए उन्हें लंदन के Morris School of Hair Design में दाखिला दिलवाया गया हालाँकि उन्हें हेयर स्टाइलिंग की बारीकियां उनके पिता ने सीखा रखीं थी जिस हुनर को यहाँ और भी निखार मिला और वो बन गए एक मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिश

जावेद हबीब की पेशावर ज़िन्दगी Career of Jawed Habib

साल 1984 में जावेद ने अपने पिता के साथ अपना करियर शुरू किया था नई दिल्ली के The Oberoi Hotel से जहाँ उन्होंने अपना पहला सलून शुरू किया था जिसका नाम उस वक़्त रखा गया था Habib’s Hair and Beauty उसके बाद वो लंदन से इस क्षेत्र की और बारीकियां सीख कर भारत वापस आ गए उसके बाद उन्होंने अपना एक स्वतंत्र ब्रांड जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी शुरू किया देखते ही देखते वो अपने क्षेत्र में मशहूर होने लगे बड़े बड़े सेलेब्रटीज़ उनके ग्राहकों की लिस्ट में शामिल होने लगे साथ ही आम लोगों में भी उनका जादू सर चढ़ कर बोलने लगा

जिसको देखत हुए बड़े बड़े ब्रांड्स के साथ उन्होंने विज्ञापन करना शुरू कर दिया यूनिलीवर के ब्रांड सनसिल्क के वो ब्रांड अम्बेसेडर भी रहे साल 2000 से लेकर 2009 तक उसके बाद पैनासोनिक स्टाइलिंग के उत्पादों के प्रचार प्रसार में भी लगे रहे ह मिस इंडिया के आधिकारिक स्टाइल पार्टनर रहे हैं और 24 घंटों में 410 नॉनस्टॉप हेयरकट के लिए लिम्का रिकॉर्ड रखते हैं। वह टाइम्स और फोर्ब्स पत्रिका में छपने वाले एकमात्र हेयर स्टाइलिस्ट भी हैं

देश के 24 राज्यों और 110 शहरों में परिचालन करते हुए, सिंगापुर, केन्या, दुबई, बांग्लादेश, नेपाल में प्रतिष्ठानों के अलावा हमारे पास वर्तमान में 875 आउटलेट हैं जावेद की कंपनी Jawed habib hair and beauty ltd  में लगभग 10000 लोग काम करते हैं

जावेद हबीब की निजी ज़िन्दगी Personal Life of Jawed Habib

जावेद हबीब की पत्नी का नाम शाहीन अख्तर है जावेद की 2 बेटियां हैं जिनका नाम सना और अनोश हबीब है

क्यों चर्चा में हैं जावेद हबीब Controversy of Javed Habib

अचानक एक वीडियो क्लिप की वजह से जावेद हबीब विवादों में आ गए ये वीडियो साल 2022 के शुरुवाती दिनों में सामने आया जिसमें देखा गया की जावेद हबीब मुज़फ्फरनगर में किसी शो के दौरान एक महिला के बाल को स्टाइलिश लुक दे रहे हैं और उसी दरम्यान वो उसके सर के बालों पर थूक रहे हैं और वो महिला भी इसका कोई विरोध नहीं कर रही है साथ ही जावेद अपने इस हरकत यानी उसके सर पर थूकने को सही साबित करने के लिए किसी से कह रहे हैं की अबे इस थूक में जान है

जैसे ही ये वीडियो सामने आया टीवी समाचार चैनलों पर जैसे एक बहस शुरू हो गई जिसमें जावेद के धर्म (इस्लाम) को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई जिसमें ना सिर्फ जावेद को साथ ही पुरे इस्लाम को कठघरे में ला खड़ा कर दिया है कुछ लोग उनके पक्ष में हैं तो कुछ उनके विपक्ष में हालांकि उनके विपक्षियों की संख्या ज़्यादा है

 

ये भी पढ़ें :

  1. इतिहास का सबसे धनवान इंसान कौन है 
  2. वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है 
  3. ऑनलाइन ट्रैन की टिकट कैसे बुक करते हैं 

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

 

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

 

Leave a Comment