आप हिंदी फिल्मों के शौक़ीन है तो आपको ये बताने की ज़रूरत नहीं है की राजकुमार राव कौन हैं अपने अभिनय के दम पर राजकुमार ने अपने एक अलग जगह बना ली है बॉलीवुड में बॉलीवुड के इस राजकुमार ने 15 नवम्बर को पत्रलेखा से शादी कर ली है अब राजकुमार राव को हर कोई जनता है मगर पत्रलेखा के बारे में हर कोई नहीं जनता हानकी इन्होने ने भी किआ फिल्मों और टीवी सीरियल्स विज्ञापनों में काम किया हुआ आज हम जानेगे इस आर्टिकल की मदद से की कौन है पत्रलेखा पूरा नाम क्या है पत्रलेखा का कहाँ की रहने वाली हैं पत्रलेखा क्या उम्र है इनकी वगैरह
कौन हैं पत्रलेखा Biography of Patralekha in Hindi
Post Contents
इनका पूरा नाम पत्रलेखा मिश्रा पॉल है इनका जन्म 20 फरवरी 1990 शिलॉन्ग में हुआ था इनके पिता का नाम मंजुल मयंक है जो की एक चार्टेड अकाउंटेंट माता जी का नाम हमें पता नहीं चल सका इनके भाई का नाम अग्निश पॉल है इनकी बहन का नाम परनालेखा पॉल है
पत्रलेखा की पढ़ी लिखाई
इनकी शुरुवाती पढाई लिखाई असम में The Assam Valley School से और Bishop Cotton Girl’s School Bengaluru से हुई है फिर आगे की पढाई उन्होंने Narsee Monjee Institute of Management Studies Mumbai और HR College of Commerce & Economics Mumbai से की उन्हें अभिनय का शौक बचपन से था जिसके लिए पत्रलेखा ने Barry John Acting Studio में दाखिला लिया साथ ही उन्होंने मोडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था
पत्रलेखा का करियर
पत्रलेखा Patralekha कई विज्ञापनों में नज़र आ चुकी है उन्हें फिल्मों में पहला काम हंसल मेहता ने दिया था उनकी फिल्म सिटी लाइट में उनकी आने वाली फ़िल्में हैं इश्क़ सेंसर्ड है जिको अनुराधा तिवारी निर्देशित कर रहीं हैं अपने सोसाइल मीडिया अकाउंट पर पत्रलेखा बहुत एक्टिव रहती हैं
पत्रलेखा की अन्य फ़िल्में
पत्रलेखा की अन्य फ़िल्में | ||
वर्ष | फिल्म | भूमिका |
2014 | सिटी लाइट | राखी सिंह |
2016 | लव गेम्स | रमोना रायचंद |
2018 | नानू की जानू | जानू |
2019 | बदनाम गली | नयनिका |
पत्रलेखा और राजकुमार राव का सम्बन्ध
राजकुमार राव और पत्रलेखा लगभग 11 सालों से रिलेशनशिप में है हालाँकि दोनों बहुत काम साथ नज़र आते हैं फ़िल्मी खबरों के अनुसार एक इंटरविव पत्रलेखा ने कहा था की उन्होंने राजकुमार राव को पहली बार फिल्म लव सेक्स और धोखा में देखा था जब उन्होंने पहली बार राजकुमार को देखा था तब वो उन्हें एक अजीब आदमी समझती थी खैर बाद में उनके विचार बदले उनके लिए वहीँ राजकुमार राव ने उन्हें पहली बार एक विज्ञापन में देखा था राजकुमार के हिसाब से उन्होंने उन्हें देखते ही उनसे शादी करने का मन बना लिया था फिर दोनों एक साथ एक फिल्म सिटी लाइट में नज़र आये थे जोकि साल 2014 में आई थी
क्यों है चर्चा में पत्रलेखा
लगभग 11 सालों तक रिलेशन में रहने के बाद अब राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध गए हैं परिवार के लोगों के अलावा बहुत ख़ास दोस्तों के बीच इन दोनों ने शादी कर ली है चंडीगढ़ में सोसाइल मीडिया में इनकी शादी के पिक्स वायरल हो रहे हैं दोस्त फंस सब इन नए नवेले जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं
क्या आप जानते हैं कौन है अनन्या पाण्डेय
क्या आप जानते हैं क्या है गूगल प्रोजेक्ट स्टार लाइन
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !