google project starline kya hai in hindi | project starline details

अब ऐसा कौन होगा जिसको ये बताना पड़ जाए की google क्या है? आज सवाल ये नहीं रह गया है की गूगल क्या है आज सवाल ये है की google project starline क्या है? आईये जानते हैं ये क्या है और कैसे बदलने वाला है ये हमारी ज़िन्दगियों को?

लगभग दो साल से सारी दुनिया महामारी कोरोना से जूझ रही है हमारा देश भी इसकी लहर में बुरी तरह फंसा हुआ है इस महामारी से बचने का सबसे बड़ा रामबाण इलाज ये है की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अब इस सोशल डिस्टेस्किंग की वजह से हुआ ये की हम किसी से मिल नहीं पा रहे हैं सब स्कूल बंद सारे दफ्तर सरकारी भी और गैर सरकारी भी बंद लगभग सब कुछ बंद है

इस सामाजिक दूरी का उपाय ये निकला की हम विडिओ कालिंग की मदद से एक दूसरे से बात कर लें एक दूसरे को देखते हुए कई सारे Apps हैं इसके लिए जैसे सबसे लोकप्रिय हमारा प्यारा व्हाट्सअप और ज़ूम वगैरह मगर इसमें वो क्वालिटी नहीं जो हमें संतुष्ट कर सके

इसी का हल लेकर आ रहा है google project starline गूगल ने अपने google I/O 2021 Developer Event में इसकी घोषणा की है इस इवेंट का सबसे ख़ास और बहुप्रतीक्षित गूगल का ये 3D Video Chatting Portal था अभी ये पोर्टल आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है अभी इसको गूगल के कुछ चुनिंदा दफ्तरों में उसके अधिकारी इस्तेमाल कर रहे हैं बहुत जल्दी ये आम जनता के लिए भी उपलब्ध होगा गूगल ने अपने इस शाहकार को google project starline का नाम दिया है इसके ज़रिये हम दूर बैठे इंसान से बातें कर सकेंगे 3D स्क्रीन के ज़रिये ये एक नया और अलग अनुभव होगा जो हमारे विडिओ कालिंग की दुनिया बदल देगा 

3D विडिओ चैटिंग पोर्टल क्या है

google जाना जाता है अपने प्रोडट्स की गुणवत्ता के लिए इसने समय समय पर ऐसी Technology दुनिया के सामने लाई है जिससे मानव सभ्यता को एक नई दिशा मिली है और जीवन स्तर में सुधार हुआ है

अब गूगल लेकर आया है 3D Video Chatting Portal ये तीन तरीके की टेक्नोलॉजी से काम करता है इसमें होता ये हैं की एक दूसरे से वीडिओ चैट करने के लिए दोनों जगहों पर एक 3D स्कैनिंग डिवाइस होती है जो की एक 3D कैमरा सिस्टम होता है जो इसके सामने आने वाले इंसान या किसी भी चीज़ को 3D में स्कैन करता है 100% हाई क्वालिटी में इसके बाद होता ये है की इस 3D इमेज को कंप्रेस कर लिया जाता है इसके बाद इसको हमारे इंटरनेट के ज़रिये इसको ट्रांसमिट कर दिया जाता है इसके बाद जब वो दूसरी तरफ के डिवाइस पर पहुँचता है वहां इस पूरे डेटा को डिकोड करके एक स्क्रीन पर लाया जाता है

इस टेक्नोलॉजी में आपको किसी किस्म के हैडफोन की ज़रूरत नही होगी आप जिससे बात करेंगे इसके ज़रिये ऐसा लगेगा जैसे आप दोनों के बीच एक खिड़की है बात करते करते आप ये भूल जायँगे की आप किसी टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर बात कर रहे हैं बस इसमें ये कमी रह गई है कि आप एक दूसरे को छू नही सकते

कैसे करता है गूगल ये चमत्कार

लॉरेन गोडे इस google project starline  पर काम कर रहे हैं गोडे का कहना है की जिस तरह अगमेंडेड रियलिटी AR और वर्चुअल रियलिटी VR काम करते हैं उसी तर्ज़ पर काम करेगा ये 3D Video Chatting Portal 

इस तकनीक में किसी व्यक्ति या इसके कैमरे के सामने जो भी वास्तु आएगी उसकी लम्बाई उसकी दूरी उसकी चौड़ाई उसकी परछाई सबको आसानी से 3D स्कैनिंग डिवाइस कैप्चर कर लेगी और उसको आगे प्रोसेस कर देगी जिससे ये अपने काम को सुचारु रूप से कर सकेगी

क्या भविष्य है 3D विडिओ चैटिंग पोर्टल का

अभी इस महामारी में हमने देखा की आपके ऑफिस की कोई मीटिंग हो या बच्चों के ऑनलाइन क्लास सब कुछ वर्चुअल हो रहा था यानी आप कहीं पर भी हों आप किसी से या किसी समूह से बात करना चाहते हैं और ये भी चाहते हैं की आप उस व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह को देखते हुए बात करें तो ये कोई मुश्किल या नामुमकिन नहीं है ऐसे बहुत सारे माध्यम हैं जिनके सहारे आप ऐसा कर सकते हैं जैसे व्हाट्सअप, ज़ूम वगैरह 

अब ऐसे बहुत सारे काम हैं जो घर बैठे भी या दुनिया के किसी कोने में बैठे हुए किये जा सकते हैं उसके लिए आपको आपके ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं है ऐसे या आप किसी से बात करना कहते हैं जो आपसे कहीं दूर हो और उस वक़्त आप ये भी चाहते हैं की आप उसको देख सके तो उसके लिए आपको इन वीडियो चैटिंग का सहारा लेना होगा और जब आपके पास 3D वीडियो चैटिंग जैसी कोई तकनीक हो तो ये सोने पर सुहागा जैसी बात हो जाएगी

 

आप गूगल के ये यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं इस google project starline के सम्बन्ध में 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

3 thoughts on “google project starline kya hai in hindi | project starline details”

Leave a Comment