yellow fungus kya hai | white black fungus se zyada khatarnak

वाइट और ब्लैक फंगस के बाद अब खतरा है येलो फंगस Yellow Fungus से विशेषज्ञ ये बता रहे हैं की येलो फंगस Yellow Fungus वाइट और ब्लैक फंगस से ज़्यादा खतरनाक फंगस है ये शरीर को अंदरूनी तौर पर कमज़ोर से कमज़ोरतर बनता है जिससे देखते देखते मरीज़ के वज़न में कमी आ जाती है अंततः ये फंगस अपने चरम पर आता है और मरीज़ की हालत नाज़ुक हो जाती है अभी तक ये छिपकिली जैसे रेप्टाइल्स पर पाया जाता था पहली बार इसका शिकार कोई इंसान हुआ है

कहाँ मिला है पहला मरीज़

देश में अब कोरोना की दूसरी लहर ज़रा सी कमज़ोर हुई ही थी की पहले ब्लैक फंगस फिर वाइट फंगस और अब येलो फंगस Yellow Fungus का खतरा मंडराने लगा है देश में इसका पहला मरीज़ उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में मिला है जो मरीज़ मिला है येलो फंगस Yellow Fungus से ग्रसित उसकी उम्र 34 साल है और इससे पहले वो कोरोना से पीड़ित था उसको डॉयबटीज की शिकायत भी है 

क्या हैं लक्षण येलो फंगस के

ऐसा बताया जा रहा है की येलो फंगस Yellow Fungus ब्लैक और वाइट फंगस से बहुत ज़्यादा खतरनाक है अगर किसी को येलो फंगस की शिकायत होती है तो वो मरीज़ को शरीर के अंदर से कमज़ोर कर देता है मरीज़ की हालत दिन ब दिन खराब होती चली जाती है अगर किसी को ये लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

  • भूख का ना लगना
  • वजन में अचानक कमी दर्ज होना
  • किसी किस्म का घाव है तो मवाद का बहना
  • घाव का ज जल्दी ठीक ना होना
  • आँखों का अंदर की ओर धंस जाना
  • हार्ट रेट का बढ़ जाना
  • सुस्ती लगना
  • बदन में तेज़ दर्द होना
  • शरीर के में सूजन आना

कैसे फैलता है येलो फंगस

कोई भी फंगस गन्दगी की वजह से फैलता है वैसे ही येलो फंगस Yellow Fungus भी गन्दगी की वजह से ही फैलता है अगर हमको इससे बचकर रहना है तो हमको अपने आसपास हमेशा सफाई का ध्यान देना होगा नहीं तो सिर्फ येलो फंगस Yellow Fungus  ही नहीं वाइट और ब्लैक फंगस भी फ़ैल सकते हैं हमको कोशिश ये करनी चाहिए की खाने की चीज़ों को जो हम फ्रिज में रखते हैं वो ना रखे जितना ज़रूरी हो उतना बनाये खाने के सामान क्यों की देखा गया है की फंगस खाने की कुछ चीज़ों पर जल्दी पनपते हैं जैस बची हुई रोटी ब्रेड आंटा आदि  

क्या है बचाव के उपाय येलो फंगस से

विशेषज्ञों का कहना है की अभी तक ये येलो फंगस Yellow Fungus  छिपकिली जैसे रेप्टाइल्स में पाया जाता था जब इनमें इम्युनिटी काम हो जाती है तब ये फंगस उनको अपना शिकार बनता है ये पहली बार है की इसका असर इंसानी शरीर पर देखने को मिला है

ऐसा मना जा रहा है की कोरोना की वजह से इंसान का शरीर भी कमज़ोर हो जाता है और इम्युनिटी की बहुत कमी हो जाती है जिसकी वजह से हो सकता है की ये येलो फंगस अब इन्सानी शरीर में भी जगह बनाने में कामयाब हो गया हो

इससे बचने के लिए ये उपाय किया जा सकते हैं

  • बचा हुआ खाना नहीं खाएं
  • इम्युनिटी को बढ़ने का प्रयास करें
  • रोज़ाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें
  • अपने आसपास साफ़ सफाई रखें
  • घर पर किसी जगह नमी न होने दें
  • पानी खूब पिए
  • ताज़े फलों और सब्ज़ियों का सेवन करें

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है 

 

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram 

Leave a Comment