Ananya Pandey Biography in Hindi

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी है अनन्या पांडेय जिन्होंने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुवात स्टूडेंड ऑफ़ द ईयर -2 से की थी अब उनका नाम मुंबई में हुए चर्चित क्रूज़ रेव पार्टी में शामिल होने के कारण चर्चा में है ये रेव पार्टी 2 अक्टूबर के शाम होने वाली थी मगर NCB (Narcotics Control Bureau) ने छापा मार दिया और कई लोगों को वहां से गिरफ्तार कर ले आई अपने साथ उनमें शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे

कौन है अनन्या पाण्डेय Biography of Ananya Pandey

ananya pandey

30 अक्टूबर 1998 के मशहूर फिल्म अभिनेता चंकी पाण्डेय के घर जन्म हुआ था अनन्या पाण्डेय का उनकी माता का नाम भावना पाण्डेय है अनन्या का जन्म मुंबई में हुआ था उनकी शुरुवाती पढाई लिखाई धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है आगे की पढाई के लिए अनन्या ने University of Southern California, Los Angeles में दाखिला लिया है

अनन्या पाण्डेय का परिवार Family of Ananya Pandey 

अनन्या पाण्डेय के पिता बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं उनकी माता हाउस वाइफ हैं अनन्या के एक बहन हैं उसका नाम रायशा पाण्डेय है

अनन्या पाण्डेय क्यों है चर्चा में

किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान के बेटे को NCB ने गिरफ्तार किया है और उनकी ज़ज़मानत की अर्ज़ी कई बार ख़ारिज कर दी गई है अदालत में 20 अक्टूबर के दिन खबर आई की आर्यन खनके फ़ोन से ये जानकारी मिली है की उन्होंने किसी फिल्म एक्ट्रेस के साथ चैट किया था जिसमें ड्रग्स की बात की गई थी कुछ लोगों का ये भी मानना है की अनन्या भी उस दिन उस क्रूज़ पर सवार थीं मगर उस दिन उन्हें जाने दिया गया था 21 अक्टूबर के दिन खबर आई की अनन्या पाण्डेय के घर NCB ने छापा मारा है और उनका फ़ोन ज़ब्त कर लिया है और उन्हें NCB के मुंबई स्थित ऑफिस में बुलाया है पूछ ताछ के लिए

अनन्या पाण्डेय और आर्यन खान

शाहरूख खान और चंकी पाण्डेय के बच्चे आपस में दोस्त हैं शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान और बेटा आर्यन खान आपस में बहुत ही अच्छे दोस्त है इनके दोस्तों में शनाया कपूर, नव्या नवेली नंदा भी शामिल हैं  ये सब एक साथ घूमते फिरते और अपना समय बिताते हैं जैसे सब दोस्त किया करते हैं

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

 

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े :  Facebook | Telegram | Instagram | LinkedIn

1 thought on “Ananya Pandey Biography in Hindi”

Leave a Comment