Money View kya hai | Money View se Personal loan kaise le

Money View – दुनिया में ऐसा कोई आदमी आपको नहीं मिलेगा जो कहे की उसको पैसे की ज़रूरत नहीं है इस बात का उन लोगों से सम्बन्ध नहीं जो दुनिया में रह कर भी दुनिया के नहीं है जिसे साधु महात्मा वगैरह मगर आम इंसान को जीने के लिए हर सांस के बदले में पैसे की ज़रूरत पड़ती है और ये ज़रूरतें कभी कभी इतनी ज़्यादा बढ़ जाती है की हमको किसी ना किसी से उधार लेना पड़ जाता है वो स्तिथि बहुत मुश्किल वाली हो जाती है की किस्से माँगा जाये उधार या तो दोस्त होता है कोई या की रिश्तेदार मगर ये शर्म की वजह है अब इन परेशानियों से बचा जा सकता है आपको उधार चाहिए तुरंत आपके बैंक अकाउंट में पैसे मिल जाते हैं मोबाइल एप्प के ज़रिये आज कल कई सारे मोबाइल एप्प है जो आपको पैसे उधार देता हैं मगर एक सरल और सुरक्षित अप्प है Money View जिससे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे उधार ले सकते हैं इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्या है मनी व्यू एप्प, कैसे अप्लाई कर सकते हैं मनी व्यू से लोन के लिए

क्या है Money View

आज कल हर काम मोबाइल से होने लगा है बस आपके हाथ में एक स्मार्ट फ़ोन होने की ज़रूरत है बाकि सारी ज़रूरतों को पूरा आपका ये फ़ोन कर लेगा आपको कोई मूवी देखनी हो कोई टिकट बुक करना हो कोह खरीदना या बेचना हो यहाँ तक की अब आपको उधार भी मिल जायेगा आपकी ज़रूरत के हिसाब से इस स्मार्ट फोन के ज़रिये

अब सवाल ये है की किस मोबाइल एप्प से लोन के लिए अप्लाई करें Money View एप्प है एक भरोसेमंद एप्प जिससे आप उधर ले सकते हैं इस एप्प को बनाने वाले कहते हैं की

हमारा मानना है कि वित्तीय सेवाओं तक पहुंच सभी व्यक्तियों का मूल अधिकार है।

Money View से लोन कैसे लें

money view se laon kaise len

जैसा की अब तक हम समझ चुके हैं की मनी व्यू लोन एक मोबाइल एप्प है जिसके ज़रिये हम लोन ले सकते हैं इसको सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आपको आपके एंड्रॉइड फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और Money View टाइप करना होगा डाउनलोड करें के बाद आपको इस एप्प को इंस्टाल करना होगा उसके आगे की प्रक्रिया इस प्रकार है आइये देख लेते हैं चरण बद्ध तरीके से

तुरंत लोन लेने के अन्य विकल्प 

पहला चरण 

  • जैसे ही आपने जो एप्प डाउनलोड किया था उसको Open करेंगे आपको App Permissions Required का ऑप्शन नज़र आयेगा आपको बस वहां निचे दिए ALLOW ACCESS पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको अपनी मेल आई डी और मोबाइल फ़ोन नंबर डालना है उसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा वो डालते ही आप अगले प्रक्रिया में चले जायेंगे
  • उसके बाद आपसे अगले पेज में पूछा जायेगा की क्या आप वेतनभोगी है या आपका कोई व्यवसाय है
  • अगर आप वेतनभोगी ( Salaried) हैं तो आपको अब कुछ जानकारियां देनी होंगी
  • जैसे आप किस कंपनी में काम करते हैं
  • आपकी मंथली इनकम क्या कितनी है ( जो की नॉन मेट्रो शहर के लिए 15000 रूपए से काम नहीं होनी चाहिए, मुंबई, दिल्ली/NCR के लिए 25000 रूपए से कम नहीं होनी चाहिए और दूसरे मेट्रो शहरों के लिए ये सीमा 20000 से कम नहीं होनी चाहिए)
  • उसके बाद आपको बताना होगा की आपको सैलरी आपको कैसे मिलती है यानी कैश, चेक या ऑनलाइन
  • उसके बाद आपको बताना होगा की आपकी सैलरी आपको किस बैंक में आती है
  • उसके बाद आपको बताना होगा की क्या आप बैंक स्टेटमेंट PDF में दे सकते हैं
  • फिर आपको बताना होगा की आपको लोन किस काम के लिए चाहिए
  • अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारियां देनी होंगी
  • आपको बताना होगा अपना लिंग
  • आपको अपना नाम दर्ज करना होगा वैसा जैसा कोई आपके पैन कार्ड में है
  • आपका जन्मतिथि
  • आपके शाह का पिनकोड
  • आपने कहाँ तक पढाई की है
  • आपका पेन कार्ड नंबर
  • ये सब सबमिट करने के बाद आपको ज़पक CIBIL स्कोर के हिसाब से कितनी राशि लोन में मिल सकती है आपको पता चल जायेगा

दूसरा चरण

इस चरण में आपको ये पता चल जायेगा की आपको कितनी राशि लोन में मिल सकती है Money View से उसके बाद आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से लोन की राशि चुननी होगी जो साथ ही आपको लोन को चुकाने की अवधी का भी आपको चयन करना होगा

तीसरा चरण

पहले और दूसरे चरण को पूरा करने के बाद आपको इस तीसरे चरण में अपने डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे आधार कार्ड और पेन कार्ड उसके बाद आपके उस मेल आई डी को दर्ज करना होगा जो आपको आपकी कंपनी ने दिया हुआ है यानी आपकी ऑफिसियल मेल आई डी उसी पर आपकी एक OTP आएगा जिसको दर्ज करने के बाद आपके डॉक्युमेंट्स को चेक किया जायेगा

चौथा चरण

ऊपर के तीनों चरण सही तरीके से पुरे होने के बाद आपको मेल और मैसेज के ज़रिये सूचना दी जायगी और आपके दिए गए खाते में आपके लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी

dhani से पर्सनल लोन कैसे लें जाने पूरी प्रक्रिया 

Money View Loan से लोन लेने की क्या योग्यता है

क्या पता कब किसको पैसों की ज़रूरत पड़ जाए ऐसे में आपका दोस्त साबित हो सकता है Money View Loan मगर ऐसा भी नहीं है की हर किसी को ये कंपनी लोन दे देती है इसकी कुछ शर्तें हैं जिनपर लोन लेने वालो को खरा उतरना होता है आइये देख लेते हैं क्या हैं वो शर्तें

  • लोन के लिए अप्लाई करने वाला या तो Salaried होना चाहिए या तो उसका खुद का कोई व्यवसाय होना चाहिए
  • Monthly Income 13500/- रूपए या उससे ज़्यादा होनी चाहिए अलग अलग शहरों के हिसाब से न्यूनतम वेतन का आंकड़ा बदलता है जो पहले बताया जा चूका है
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की सैलरी किसी न किसी बैंक में क्रेडिट होती हो
  • लोन लेने वाले का CIBIL क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 होना चाहिए या न्यूनतम एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए
  • लोन का आवेदन देने वाले की उम्र 21 साल से कम और 57 साल से ज़्यादा नहीं होनोई चाहिए

अगर आप ये सारी शर्तें पूरी करते हैं तो आपको मनी व्यू लोन से लोन मिल सकता है आप देख सकते हैं यहाँ क्लिक करके की आपको कितना लोन मिल सकता है अगर आप ये सब शर्ते पूरी करते हैं तो

मनी व्यू लोन से लोन अप्लाई करें के लिए ज़रूरी कागज़ात

हर कंपनी की अपनी अपनी शर्ते अपने अपने नियम होते है किसी को कुछ तो किसी को कुछ डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होती है मगर अगर आप Money view loan से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास ये सब कागज़ात होने बहुत ज़रूरी है आइये देख लेते हैं

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक अकाउंट के 3 महीने का स्टेटमेंट

मनी व्यू पर पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या है

मनी व्यू पर व्यक्तिगत ऋणों के लिए ब्याज दरें और अन्य शुल्क पारदर्शी और बिना किसी छिपी लागत के किफायती हैं। नीचे लागू शुल्कों पर एक नज़र डालें

Types of Loan FeesRates & Charges Applicable
लोन पर ब्याज दर1.33% प्रति माह से शुरू यानी वार्षिक 16% 
प्रोसेसिंग फीस2% से शुरू स्वीकृत लोन की राशि पर 
ओवर डियू2% प्रति माह
चेक बाउंस500/- प्रत्येक बाउंस  

मनी व्यू से लिए गए लोन का फोरक्लोज़र कैसे किया जा सकता है

अगर आपने मनी व्यू से पर्सनल लोन लिया है, तो आप कुछ नियमों और शर्तों के अधीन, अपने ऋण की अवधि के आधार पर, बिना किसी दंड के किसी भी समय पूरी ऋण राशि का भुगतान कर सकते हैं।

मनी व्यू पर व्यक्तिगत ऋणों के फोरक्लोज़र के नियम और शर्तें नीचे दी गई हैं –

  • 6 महीने तक की अवधि वाले पर्सनल लोन के लिए – फोरक्लोज़र की अनुमति नहीं है.
  • 7-18 महीने की अवधि वाले पर्सनल लोन के लिए – फोरक्लोज़र की अनुमति केवल 6 ईएमआई भुगतान करने के बाद ही दी जाती है।
  • 18 महीने से अधिक अवधि वाले पर्सनल लोन के लिए – फोरक्लोज़र की अनुमति केवल 12 ईएमआई भुगतान करने के बाद ही दी जाती है।

एक बार जब आप इसके लिए पात्र हो जाते हैं तो आप अपने ऋण को ऐप पर ही बंद कर सकेंगे। यदि आपके ऋण की अवधि 6 महीने से अधिक है और आपने ऋण को फोरक्लोज़ करने के लिए अनिवार्य संख्या में ईएमआई का भुगतान किया है, तो ऐप पर ‘फोरक्लोज़ लोन’ अनुभाग दिखाई देगा। पर्सनल लोन के लिए कोई प्री-क्लोजर शुल्क नहीं लगेगा।

साथ ही, कृपया ध्यान दें कि हर महीने की 8 तारीख के बाद ही पर्सनल लोन फोरक्लोज़र की अनुमति है।

तुरंत लोन की ज़रूरत है यहाँ क्लिक करें

मनी व्यू टॉप अप लोन

टॉप उप लोन के लिए आप अप्लाई नहीं कर सकते मनी व्यू पर आपके क्रेडिट व्यवहार के आधार पर नियमित पुनर्भुगतान के लिए एक पुरस्कार के रूप में, मनी व्यू आपको ऑफर कर सकता है और आपके मौजूदा लोन के अलावा एक अतिरिक्त ऋण की पेशकश कर सकता है जिसे टॉप अप ऋण कहा जाता है। हालांकि यह एक नियमित व्यक्तिगत ऋण के समान है, कुछ अनूठी विशेषताएं हैं जो मनी व्यू टॉप अप ऋण प्रदान करती हैं।

मनी व्यू टॉप अप लोन की विशेषताएं और लाभ

मनी व्यू द्वारा दिए गए टॉप अप लोन के कुछ लाभ और विशेषताएं नीचे दी गई हैं –

  • ये ऋण उन मौजूदा ग्राहकों को प्रदान किए जाते हैं जिनके पास सक्रिय ऋण/चालू ऋण है
  • इन टॉप अप ऋणों की उपलब्धता को निर्धारित करने वाले मुख्य कारक हैं उधारकर्ता का पुनर्भुगतान व्यवहार और क्रेडिट इतिहास
  • इन टॉप अप ऋणों पर ब्याज दर आम तौर पर नियमित व्यक्तिगत ऋणों पर लगाई गई दर से कम होती है
  • आपका टॉप अप लोन मौजूदा राशि के अतिरिक्त होगा, जो कि एक वरदान है यदि आप अधिक राशि का लाभ उठाना चाहते हैं
  • उधारकर्ताओं के पास अपनी चुकौती अवधि चुनने का लचीलापन होगा जिससे पूरी प्रक्रिया और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी
मनी व्यू टॉप अप लोन के लिए पात्रता और दस्तावेज़ीकरण आवश्यकताएँ

नीचे दी गई पात्रता और दस्तावेज़ीकरण आवश्यकताएँ हैं –

  • उधारकर्ता अपने मौजूदा ऋण की चुकौती अवधि के 1 वर्ष पूरा करने के बाद ही मनी व्यू टॉप अप ऋण प्राप्त करने के पात्र होंगे
  • यह विकल्प केवल उन उधारकर्ताओं को दिया जाता है जिन्होंने समय पर अपनी ईएमआई का भुगतान किया है और एक अच्छा क्रेडिट इतिहास है। जिन लोगों ने अपने भुगतान में चूक या देरी की है, वे इस विकल्प के लिए पात्र नहीं होंगे
  • इसके अतिरिक्त, उधारकर्ता की आयु और आय भी उसकी पात्रता निर्धारित करने में भूमिका निभा सकती है
  • आपका टॉप अप लोन मौजूदा राशि के अतिरिक्त होगा, जो कि एक वरदान है यदि आप अधिक राशि का लाभ उठाना चाहते हैं
  • जबकि दस्तावेज़ीकरण आवश्यकताएं न्यूनतम होंगी, सरकारी नियमों और विनियमों के अनुसार, उधारकर्ताओं को फिर से केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होगा और यदि वे प्रस्तावित टॉप अप ऋण का लाभ उठाना चाहते हैं तो एनएसीएच फॉर्म को फिर से जमा करना होगा।
मनी व्यू के लैंडिंग पार्टनर

हम जो लोन के लिए अप्लाई करते हैं मनी व्यू उस राशि को अलग अलग लैंडर्स से लेकर हमें देता है आइये देख लेते हैं कौन कौन हैं इसके लैंडर

  • DMI Finance
  • IDFC FIRST Bank
  • Fullerton India
  • Aditya Birla Capital
  • CLIX
  • Whizdm Finance
  • Growth Source
  • Northern Arc
  • Westren Cap
  • Credit Saison
  • Incred
क्या सिद्धांत हैं इस कंपनी के

Keep it Simple – मनी व्यू अपनी सारी प्रक्रियाओं को सरल और सुविधाजनक बनाने का Technology के साथ  निरंतर प्रयास करती है

Do it Right Thing – कंपनी का कहना है की वो ज़रूरतमंद लोगों की भलाई पर उनका प्राथमिक ध्यान है वो जो कुछ भी करते हैं, उसके बारे में हम ईमानदार और पारदर्शी हैं, चाहे वह आप हों, हमारे कर्मचारी हों, या हमारे सहयोगी भी हों।

Nurture – कंपनी अपने ग्राहकों से कहती है की हमारे उत्पादों को आपको बढ़ने और अधिक हासिल करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके लिए, हम चाहते हैं कि आप जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें और अपने धन पर नियंत्रण रखें।

Money View के संस्थापक कौन हैं

इस कम्पनी की स्थापना करने वाले संस्थापक का नाम संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल है इसकी Head of Product, Marketing & Operations का सारा काम सुषमा अबबुरी देखती हैं और इसके Head of Risk & Analytics हैं नागराज सुब्रह्मण्य

Money View का कस्टमर केयर

मनी व्यू का पोस्टल एड्रेस – No. 17, 3rd Floor, Survey, 1A, Outer Ring Rd, Kadubeesanahalli, Bellandur, Bengaluru, Karnataka 560087

मनी व्यू का कस्टमर केयर नम्बर – 080 4569 2002

लोन सम्बंधित मेल आई डी – loans@moneyview.in

पेमेंट सम्बंधित जानकरी हेतु – payments@moneyview.in

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “Money View kya hai | Money View se Personal loan kaise le”

Leave a Comment