पैसों की ज़रूरत कभी भी पद सकती है ऐसे में ये ज़रूरी नहीं है की उतने पैसे हों जितने की ज़रूरत है ऐसी स्तिथि में किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधर लेने पड़ जाते हैं जो की एक शर्मिदगी की वजह बन जाता है ऐसे में एक रास्ता ये बचता है की हम किसी ऐसे व्यक्ति से पैसे उधर ले जो की ब्याज पर पैसे देता हो कई बार ये बहुत घातक साबित भी हो जाता है ऐसे लोग अपने पैसे समय पर न मिलने पर उग्र भी हो जाते हैं इन सब परेशानियों से बचने के लिए आप True Balance जैसे एप्प से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ये सुरक्षित तरीका है तुरंत लोन प्राप्त करने का बिना किसी जोखिम के इस आर्टिकल में हम देखेंगे की कैसे लोन लिया जा सकता है True Balance क्या क्या डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होती है कितने प्रतिशत ब्याज चुकाना पड़ता है आदि
क्या है True Balance
एक स्मार्ट मोबाइल फ़ोन एप्प है True Balance इसकी मदद से ना सिर्फ आप 1000 रुपये से लेकर 60000 रुपये तक लोन ले सकते हैं साथ ही आप इस अप्प के ज़रिये बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज, लैंडलाइन बिल पेमेंट, ट्रैन की टिकट बुक कर सकते हैं ऐसे बहुत सरे काम आप इस के ज़रिये कर सकते हैं
कैसे डाउनलोड करे True Balance
आपको पैसे की बहुत ज़रूरत है और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा की किस से पैसों के लिए कहा जाये तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है आपको सिर्फ ये करना है की अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना है और टाइप करना है True Balance जैसे ही आपके आप्ये टाइप करेंगे आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा आप डाउनलोड कर लें उसके बाद आपको इस्टॉल का ऑप्शनमिलेगा इंस्टाल करने के बाद आप इस एप्प को उपयोग कर सकते हैं आप इस लिंक पर भी जा कर तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं https://rb.gy/a2npdi
तुरंत लोन कैसे लें True Balance App से
अब आपको पता चल गया है की True Balance लोन लेने के लिए सबसे सुरक्षित और भरोसे मंद एप्प है तो जब भी ज़रूरत हो आपको तुरंत लोन लेने की तो अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें इस एप्प को और अप्लाई करें लोन के लिए क्या प्रक्रिया है लोन लेने की देखिये
- अपने जो एप्प डाउनलोड की है True Balance उसको ओपन करें
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें खुद को
- True Balance App आपसे सीक्रेट पिन नंबर दर्ज करने के लिए कहता हैं 4 अंकों का सीक्रेट पिन नंबर बनाये
- अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपर एक OTP आएगा जो खुद ही दर्ज हो जायेगा और आप रजिस्टर हो जायँगे
- अब अगला क़दम ये है की आपको Loan Section चुनना होगा
- इस्सके बाद आपको आपका पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
- अब आपको जितना लोन चाहिए वो सेलेक्ट करना होगा
- अब लोन की अवधहि भी चुननी होगी आपको
- अब इस चरण में आपको अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा
- जैसे ही आपको लोन अप्रूव हो जाता है आपके दिए गए बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है
कितना लोन मिल सकता है True Balance से
वैसे तो ज़रूरत किसी को कितनी पड़ सकती है कोई नहीं जान सकता मगर आपकी ज़रूरत अगर 1000 रुपयों से 60000 रुपयों के बीच की है तो True Balance आपके लिए सबसे सही विकल्प है इस एप्प के ज़रिये आपको 1000 से 60000 रुपयों तक का लोन तुरंत मिल जायेगा बस शर्त ये है की आप इसके पैमाने में खरे उतरें
किसको मिल सकता है True Balance से लोन
वैसे तो हर किसी को लोन मिल सकता है True Balance से मगर कुछ शर्ते हैं इसकी उसको पूरा करना हर लोन लेने वाले को ज़रूरी है जैसे
- लोन लेने वाला भारतीय नागरिक हो
- उसकी उम्र 21 साल से काम नहीं होनी चाहिए
- जिसे लोन लेना है उसका पैन कार्ड हो
- जिसे लोन लेना है उसका आधार कार्ड होना चाहिए
- लोन लेने वाले का किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खता होना चाहिए
लोन लेने के लिए True Balance से क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
वैसे सबसे ख़ास बात इस एप्प की है की आपको किसी भी डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी की ज़रूरत नहीं ना ही किसी के पास जाकर कहीं इसको जमा करना पड़ता है सब कुछ डिजिटली किया जाता है यहाँ बस आपके पास ये सब डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
- आपके पास आपका मोबाइल नंबर जो पैन और आधार नंबर से जुड़ा हुआ हो
- एक बैंक अकाउंट
- बैंक स्टेटमेंट कम से कम पिछले 3 महीने का
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
Cashbean से लोन कैसे लें क्या आप जानते हैं
कितने प्रतिशत ब्याज चुकाना पड़ता है True Balance को
आपको पता होगा की अगर आप कैसी से लोन ले रहे हैं तो आपको उस ली गई राशि पर कुछ प्रतिशत ब्याज चुकाना पड़ता है वैसे ही अगर आप True Balance से लोन लेते हैं तो आपको भी ली गई राशि के अलावा ब्याज भी चुकाना पड़ेगा जो की इस प्रकार है
- 7000/- रूपए लोन लेने पर आपको इसकी प्रोसेसिंग फीस 8% प्रतिशत हुकनी होगी और इसपर ब्याज आपको 5.9 से 7.9 प्रति माह प्रतिशत के बीच चुकाना होगा इस लोन की अवधी 62 दिनों की होगी
- 15000/- रूपए लोन लेने पर आपको 10 से 15 % प्रोसेसिंग फीस और ब्याज 5 % प्रति माह के हिसाब से चुकानी पड़ेगी इस लोन की अवधी 62 दिनों की होगी
- 50000/- रूपए लोन लेने पर आपको इसकी प्रोसेसिंग फीस 3 से 5 % और इस राशि पर ब्याज 5 से 12.9 % तक चुकानी पड़ेगी इस लोन की अवधी 3 से 6 महीने की होती है
True Balance App से क्या क्या किया जा सकता है
वैसे तो ये एप्प ज़्यादातर लोगों में इस लिए प्रचलित है और होती जा रही है क्योंकिइस एप्प के ज़रिये लोगों को बहुत जल्दी आसानी से 1000 से लेकर 60000 रुपयों तक लोन मिल जाता है मगर यही तक इस एप्प की सिमा नहीं है इस एप्प के ज़रिये आप दिनचर्या के और भी बहुत से काम कर सकते हैं जैसे
पेमेंट्स – आप इस एप्प के ज़रिये अपने मोबाइल फ़ोन DTH को रिचार्ज भी कर सकते हैं पोस्ट पेड फ़ोन के बिल जमा कर सकते हैं
लोन – आप इस एप्प के ज़रिये लोन तो ले ही सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया आप देख ही चुके हैं
इन्शुरन्स – ये कोई सामान्य एप्प नहीं है आप इस के ज़रिये Personal Accident Hospital / Daily Cash Dengue Insurance भी करवा सकते हैं
कॉमर्स – इस एप्प के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं अपने यात्रा के लिए ट्रैन की टिकट बुक कर सकते हैं
क्या विशेषताएं हैं True Balance App की
ऐसे तो आजकल आपको बहुत सारे एप्प मिल जायेंगे जो तुरंत लोन देने की बात करते हैं देते भी होंगे मगर जो सहूलियत True Balance App में मिलती है वो दूसरे किसी एप्प में नहीं मिलती जैसे
- इस एप्प का इस्तेमाल 24 घण्टे में कभी भी कर सकते हैं आपको लोन चाहिए या इसकी कोई और सेवा
- सारा काम इस एप्प में डिजिटली किया जाता है किसी से कुछ पूछने ये बताने की कोई ज़रूरत नहीं
- न किसी बैंक के चक्कर लगाने होते हैं ना किसी अधिकारी के आपका काम एक बार में हो जाता है
- सुविधाजनक चरणों में आप इस से लोन ले सकते हैं
- कोई छुपे हुए चार्जेज नहीं हैं इसमें
True Balance App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं
आप True Balance App के कस्टमर हैं और आप इस एप्प का इस्तेमाल करते हैं अपने दिनचर्या के कामों के लिए तब आपको True Balance App मौका देता है इस एप्प के ज़रिये रेफरल कमाई करने का आप जिसके लिए आपको आपके नाम का एक रेफरल कोड दिया जायेगा जैसा की हमारा है ये https://rb.gy/a2npdi इसको आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के फ़ोन पर डाउनलोड करवाते हैं इस कोड से तो आपको इसके बदले में True Balance App से कुछ कमीशन मिलता है जैसे मान लीजिये आप अगर मेरे कोड से अगर ये एप्प डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल करते हैं तो मुझे उसका कुछ कमिशन मिलेगा
आपको तुरंत लोन की आवश्यकता है तो यहाँ क्लिक करें
True Balance App के कस्टमर केयर का नंबर क्या है
इसके कस्टमर केयर का नंबर है 0120-4001028
True Balance App के कस्टमर केयर का मेल ID
इसके True Balance App के कस्टमर केयर मेल ID- cs@balancehero.com है
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
2 thoughts on “True Balance kya hai | True Balance se loan kaise len”