dhani app kya hai | dhani se personal loan kaise len

“बहुत मुश्किल में हूँ यार समझ नहीं आ रहा है की क्या करूँ” ये या ऐसी ही बातें आपने अक्सर सुनी होंगी जब पैसे की कमी महसूस होती है किसी इंसान को तो वो अपने दोस्त रिश्तेदारों से इस क़िस्म की बात ही किया करता है वैसे भी आज कल जो माहौल है उसमे आमदनी कम और खर्च ज़्यादा हो रहे हैं हर किसी के नौबत यहाँ तक आ गई है की लोगों को एक क़र्ज़ Loan लेना पड़ जा रहा है अब लोन लेने के लिए या तो वो किसी सूदखोर के पास जाते हैं जो ब्याज के बदले में उधर देता है या किस बैंक में जाते हैं मगर बैंक में काग़ज़ीकारवाही इतनी होती है की परेशानी बढ़ जाती है इसका एक उपाय ये है की आप Dhani App से लोन ले लें।

dhani App क्या है

आज कल का वक़्त है रफ़्तार का हर बात में इंसान को जल्दी होती है और जब से इंटरनेट ने अपना जाल फैला दिया है तब से तो जैसे किसी को ज़रा सा भी इंतज़ार करना भरी पड़ जाता है यही बात लागु होती है लोन लेने पर अगर किसी को लोन लेना है तो वो ऐसे रस्ते तलाश करता है जहाँ उसको कम काग़ज़ी कारवाही में जल्दी से लोन मिल जाये और ऐसे में एक नाम है जो बड़ी तेज़ी से लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है वो है dhani App इसके ज़रिये आप एक घंटे के अंदर और कभी कभी कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते हैं

IndiaBulls का नाम अपने ज़रूर सुना होगा ये भारत के बहुत पुरानी फाइनेंस कंपनी है जो अलग अलग तरह के लगभग हर ज़रूरत के लिए लोन देती है इसकी स्थापना साल 2000 में की गई थी इसके संस्थापक Founder और Chairperson समीर गेहलोत हैं IndiaBulls की ही एक कंपनी है dhani

dhani app से कितना लोन मिल सकता है

अलग अलग लोगों के हिसाब से अलग अलग ज़रूरतें होती है लोगों की उन्हीं ज़रूरतों को देखते हुए आपको इस धनि अप्प से 1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन मिल सकता है इसका मतलब ये नहीं हुआ की किसी को भी 15 लाख तक का लोन मिल जायेगा उसके लिए कुछ शर्ते हैं जो लोन लेने वाले को पूरी करनी पड़तीं हैं

dhani app लोन देने से पहले क्या देखता है

आपको लोन चाहिए धनि से तो वो आपको मिल सकता है मगर लोन देने से पहले आपको इसको कुछ शर्तें देखनी होंगी अगर आप उन शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको लोन तुरंत मिल जायेगा क्या हैं वो शर्तें 

  • आपका CIBIL स्कोर ठीक होना चाहिए
  • आपका किसी बैंक में खाता होना बहुत ज़रूरी है
  • आप किसी नौकरी या आपका कोई व्यवसाय होना ज़रूरी है लोन लेने के लिए

 

जानिए बजाज फिनसर्व से लोन कैसे लें

 

कैसे और कहाँ से डाउनलोड करें dhani App

आज कल संचार क्रांति का दौर चल रहा है ऐसे में हर किसी के पास एक मोबाइल फ़ोन है जिससे वो इंटरनेट की सुविधा ले सकता है ऐसे में इस App को Download करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको आपके एंड्राइड फ़ोन फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाना है जहाँ आपको टाइप करना है dhani App कुछ ही सेकण्ड्स में ये अप्प आपके मोबाइल में डाउनलोड होकर इंस्टाल हो जायेगा

आप यहाँ क्लिक कर के भी अभी तुरंत Download कर सकते हैं

कैसे करें dhani App पर Registration

आपने जैसे ही dhani app अपने मोबाइल फ़ोन पर इंस्टाल कर लिया अब आपको करना होगा इस app में अपना Registration उसके लिए आपको अपने फ़ोन पर इस app को Open करना होगा

  • उसके बाद दी गई जगह पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा (ध्यान रहे आप वही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करें जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो)
  • आपको अपना मेल आई डी डालने के लिए जहाँ दर्शायेगा वहां अपनी मेल आई डी दाल दीजिये
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Text Message के रूप में आपको OTP मिलेगी
  • उस OTP को डालते ही आपका dhani app में Registration हो जायेगा

 

True Balance aap से लोन कैसे लें 

 

dhani app से लोन लेने के लिए क्या Documents चाहिए

जैसा की अब आपको पता चल गया है की आपको लोन लेने के लिए क्या क्या करना है अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की धनि से लोन लेने के लिए किन किन Documents की ज़रूरत होती है आएये देख लेते हैं

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमैंट
  • मेल आई डी

dhani app कितने ब्याज लेती है Personal Loan पर

जैसा की आप सब को पता होगा की लोन के बदले ब्याज देनी पड़ती है वैसा ही अगर आप dhani से Personal Laon लेते हैं तो आपको इसके लिए ब्याज देनी पड़ती है और उस ब्याज की दर या Persent 12 % से लेकर 24 % तक की हो सकती है ये निर्भर करता है आपने लोन कितने समय के लिए लिया हुआ है

dhani app से Loan के लिए Apply कैसे करें

हम देख चुके हैं की कैसे Download करना है धनि अप्प को और कैसे उसको अपने मोबाइल फ़ोन पर इनस्टॉल करना है उसके बाद ये जानना जरूरी है की कैसे अप्लाई करने लोन के लिए इस अप्प से आइये इसको चरणबद्ध तरीके से देख लेते हैं

पहला चरण : अपने मोबाइल फ़ोन पर जो dhani app डाउनलोड किया हुआ है उसको open करें

दूसरा चरण : आप के सामने आपको किस तरह का लोन चाहिए उसकी एक लिस्ट नज़र आएगी मान लीजिये आपको पर्सनल लोन चाहिए तो आपको Personal Loan को  चुनना होगा

तीसरा चरण : इस चरण में आपको कुछ जानकारियां देनी होगी जैसे आपके कितना लोन चाहिए, आप कहाँ काम करते हैं, आपकी सैलरी कितनी है ये सब सही तरीके से दर्ज करने के बाद आपको Next का बटन दबाना होगा

चौथा चरण :  यहाँ आपको आपको अपना नाम आपका उपनाम (Surname), आपकी मासिक आय, आपकी मेल आई डी, अपने शहर का पिन कोड और आपका Pan कार्ड का नंबर डालना होगा

इसके बाद आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को कंपनी द्वारा चेक किया जायेगा अआप्के CIBIL स्कोर की इसमें बहुत बड़ी भूमिका रहती है जब आप कहीं से लोन ले रहे हों ये सब चेक करने में कम से कम 24 घंटे का समय लग जाता है जिसके बाद आपको आपके मेल आई डी और आपके फोन नंबर पर मेल और मैसेज के ज़रिये सुचना दी जाती है और आपसे पूछा जाता है की क्या आपको लोन की आवशयकता है अगर आप हाँ कर देते हैं तो आपके बैंक अकाउंट सम्बन्धी जानकरी आपसे मांगी जाती है जिस पर आपके द्वारा चाही हगाई लोन की राशि ट्रांसफर की जाती है

 

अगर आपको तुरंत लोन चाहिए यहाँ क्लिक करें 

 

dhani app से लोन लेने के फायदे

ऐसे तो बहुत आपको आज कल कहीं से भी लोन मिल सकता हैं और लोग लेते भी हैं मगर जब आप चुनते हैं dhani app को तो आपको कुछ फायदे होते हैं जैसे

  • बिना बैंकों के चक्कर लगाए आपको लोन मिल सकता है
  • बहुत कम डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है
  • लोन आपको 24 घंटे के अंदर मिल जाता है
  • आसान और सुविधाजनक
  • आपका पूरा नियंत्रण एक अप्प के ज़रिये
dhani app का Customar Care

अगर आपको कोई परेशानी आ रही हो धनि अप्प से सम्बंधित तो आप इसके टोलफ्री नंबर पर इसके अधिकारीयों से बात कर सकते हैं इसके Customer Care का नंबर 18604193333 है

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

3 thoughts on “dhani app kya hai | dhani se personal loan kaise len”

Leave a Comment