Rakesh jhunjhunwala biography in hindi | akasa airline

देश  के जाने माने Stock Market Invester राकेश झुनझुनवाला Rakesh Jhunjhunwala जिन्हे भारत में “BIG BULL” और “Warren Buffet” के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने अब एयरलाइन्स की दुनिया में अपना क़दम बढ़ने की सोची है उनकी एयरलाइन का नाम होगा अकासा एयरलाइन Akasa Airline 

rakesh jhunjhunwala biography in hindi akasa airllines

इस आर्टिकल में हम जानेगे की कौन हैं राकेश झुनझुनवाला और क्या कब शुरू करने वाले हैं वो अपनी अकासा एयरलाइन कौन कौन हैं उनके साथ उनके इस नए बिज़नेस में।

कौन हैं राकेश झुनझुनवाला Biography of Rakesh Jhunjhunwala

Post Contents

5 जुलाई 1960 के दिन आँध्रप्रदेश के हैदराबाद (अब तेलंगाना) में राकेश झुनझुनवाला Rakesh Jhunjhunwala का जन्म हुआ था इनका परिवार मुलरूप से राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला था इनके पिता का नाम राधेश्याम जी झुनझुनवाला था जो की मुंबई में इनकम टैक्स विभाग में इनकम टैक्स के एक अधिकारी के तौर पर काम करते थे इनकी माता जी का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था इनके एक भाई और दो बहने हैं

राकेश ने जब से अपना होश संभाला तभी से उन्हें शेयर मार्केट की बातें सुनने को मिली कभी उनके पिता के साथी उनके घर आते तो कभी ये कहीं जाते बस शेयर मार्केट की ही बाते होती उनके बीच शेयर और स्टॉक मार्केट के बारे में वो इतना सुन चुके थे की उनमे उसके लिए एक ख़ास किस्म का लगाव हो गया उनके पिता ने उन्हें सलाह दी की वो समाचार पत्र रोज़ाना पढ़ा करें और स्टॉक मार्केट की खबरों पर अपनी नज़र रखें

जैसे जैसे उम्र बढ़ती गई उनका झुकाव भी स्टॉक मार्केट की ओर बढ़ाता गया वो चाहते थे की वो अब स्टॉक मार्केट में अपना भाग्य आज़माएँ मगर अभी उनकी पढाई लिखाई पूरी नही हुई थी जिसके लिए उनके पिता ने उन्हें सलाह दी की पहले वो अपनी पढाई पूरी कर लें फिर राकेश ने मुंबई के Sydenham College से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली और फिर चार्टर्ड अकॉउंटेंट बने

राकेश झुनझुनवाला का परिवार Family of Rakesh Jhunjhunwala

झुनझुनवाला की पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला Rekha Jhunjhunwala है इनकी शादी 22 फरवरी के दिन सन 1987 के दिन हुई थी इनके दो बेटे आर्यमान झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं इनकी एक बेटी जिनका नाम निताशा झुनझुनवाला है

करियर राकेश झुनझुनवाला का

कहते हैं ना बचपने में ही बच्चे के गुण नज़र आने लगते हैं ठीक वैसा ही हुआ था राकेश झुनझुनवाला के साथ भी बचपन से ही उन्हें स्टॉक मार्केट रोमांचित करता था जब वो बड़े हुए अपनी पढाई भी पूरी कर ली तब उन्होंने अपने पिता से कहा की वो अब मार्केट की सारे उतार चढ़ाव को देखना और खुद महसूस करना चाहते हैं वो स्टॉक मार्केट में निवेश करना और एक निवेशक के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते है जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी मगर उन्होंने ये भी कहा की वो निवेश करने के लिए उन्हें एक रूपए की भी मदद नहीं करेंगे

राकेश झुनझुनवाला के शेयर मार्केट के गुरु कौन हैं 

राकेश झुनझुनवाला और स्टॉक मार्केट

साल था 1985 का जब सिर्फ 5000 रूपए लिए हुए राकेश झुनझुनवाला ने स्टॉक मार्केट की दुनिया में अपना क़दम रखा उस वक़्त सेंसेक्स 150 अंक पर था मगर उन्हें कुछ ही दिन में समझ आ गया की 5000 की रकम से वो यहाँ कुछ नहीं कर सकते अब उन्हें चाहिए थी ज़्यादा बड़ी पूंजी जो वो स्टॉक मार्केट में लगा सकें जिसके लिए उन्होंने अपने भाई के एक क्लाइंट से 2 लाख 50 हज़ार रूपये उधार लिए और ये वादा किया की वो उन्हें ज़्यादा मुनाफे के साथ ये रकम लौटा देंगे

अब ऐसे करते उन्हें एक साल का समय बीत गया था अब साल आया 1986 का ये साल उनके जीवन में बदलाव लेन वाला था राकेश ने 5000 शेयर्स ख़रीदे 43 रूपए के हिसाब से tata tea के जिसे उन्होंने 3 महीनों के बाद 143 रूपये के हिसाब से बेच दिया उन्हें बहुत मुनाफा हुआ लगभग 5 लाख का

ये एक शुरुवात थी राकेश झुनझुनवाला की उसके बाद उन्होंने साल 1986 से 1989 के बीच 25 लाख रूपये कमाये फिर उनका अगला बड़ा निवेश सेसा गोवा था, जिसे उन्होंने शुरू में 28 रुपये में खरीदा और फिर 35 रुपये पर अपना निवेश बढ़ाया। जल्द ही, स्टॉक 65 रुपये तक बढ़ गया।

ऐसी और भी प्रेरणादायक लोगों की ज़िन्दगी को जानने के लिए क्लिक करें 

RARE Enterprises

एक कुशल निवेशक के तौर पर नाम जाना जाता है राकेश झुनझुनवाला का ये एक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कंपनी का संचालन भी करते हैं उस कंपनी का नाम उन्होंने अपने नाम के RA और अपनी पत्नी के नाम के RE से लिए हुआ है यानी RARE Enterprises 

साल 2002-2003 में झुनझुनवाला ने Titan Company Limited के शेयर्स 3 रूपए की दर से खरीद लिया था जिसकी आज की क़ीमत लगभग 1725 रूपए की है उनकी टाइटन में 8.45% की हिस्सेदारी है

साल 2006 में उन्होंने लूपिन में अपना निवेश किया 150 रूपए की दर से आज लूपिन के शेयर्स की कीमत लगभग 1100 रूपए है इसके अलावा उन्होंने प्राइम फोकस लिमिटेड, जियोजित बीएनपी पारिबा वित्तीय सेवाओं, प्राज इंडस्ट्रीज, कॉनकॉर्ड बायोटेक, आदि जैसी बड़ी कंपनियों के निदेशक मंडल में भी हैं

साल 2021 में राकेश झुनझुनवाला की कुल सम्पति 460 करोड़ रूपए आंकी गई है

Bollywood में राकेश झुनझुनवाला

ऐसा नहीं की राकेश झुनझुवाला सिर्फ स्टॉक मार्केट में ही काम करते हैं उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने क़दम रखे हैं उन्होंने ‘इंग्लिश-विंग्लिश’, ‘शमिताभ’, ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। वह हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।

अकासा एयरलाइन्स Akasa Airlines राकेश झुनझुनवाला का नया प्रोजेक्ट

एयरलाइन्स के बाजार में राकेश झुनझुनवाला एक नया नाम बनाने की तैयारी में हैं बहुत जल्द वो अकासा एयरलाइन्स Akasa Airlines के नाम से एक नै एयरलाइन कंपनी का शुभारम्भ करेंगे साल 2025 तक 3.5 करोड़ रुपयों का निवेश करेंगे वो जिसमे 70 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे ये एयरलाइन एक low cost एयरलाइन होगी जिससे आम लोग भी हवाई सफर कर सकेंगे

यूएलसीसी मॉडल क्या है?

ULCC (अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर्स) एयरलाइन बिजनेस मॉडल में, कंपनी इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी विशिष्ट बजट एयरलाइनों की तुलना में परिचालन लागत को भी कम रखने पर ध्यान केंद्रित करती है। कम लागत वाले मॉडल में, एयरलाइंस कुछ सुविधाओं को अलग करती हैं जो आमतौर पर पूर्ण-सेवा एयरलाइन अनुभव से जुड़ी होती हैं – जैसे सीट चयन, भोजन और पेय पदार्थ, आदि। अल्ट्रा लो-कॉस्ट मॉडल में, सेवाओं का और भी अनबंडलिंग होता है जैसे चेक-इन बैगेज, केबिन बैगेज आदि। परंपरागत रूप से, जबकि एलसीसी काफी कम किराए के साथ काम करते हैं और पूर्ण-सेवा वाहक की तुलना में केवल कुछ ही कम लागत पर, यूएलसीसी लाभप्रदता सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम लागत के साथ काम करते हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि भारत जैसे बाजार के लिए, यूएलसीसी मॉडल पर काम करना कठिन है, क्योंकि नो-फ्रिल एयरपोर्ट टर्मिनलों की उपलब्धता की कमी है जहां से कम लागत प्राप्त होती है। ऐसे टर्मिनलों के उदाहरण पूरे यूरोप में प्रचलित हैं, और रयान एयर, ईज़ीजेट, आदि जैसी एयरलाइनों द्वारा उपयोग किए जाते हैं।

अकासा एयरलाइन्स Akasa Airlines के साझेदार

एयरलाइंस इंडस्ट्रीज में काम करने के लिए राकेश झुनझुनवाला को साथ चाहिए था अनुभवी लोगों का जो उनको मिला है indigo Airlines के पूर्व प्रेसिडेंट आदित्य घोष Aditya Ghosh का जो अकासा में 10 % से kam के साझेदार होंगे इनके अलावा जेट एयरवेज Jet Airways के CEO विनय दुबे Vinay Dubey भी इस नई एयरलाइन्स का हिस्सा होंगे जिनकी साझेदारी इसमें 15% की होगी राकेश झुनझुनवाला Akasa Airlines अकासा एयरलाइन्स में 40 % के हिस्सेदार होंगे 

दुबे ने एक बयान में कहा, “अकासा एयर सभी भारतीयों को उनकी सामाजिक-आर्थिक या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सेवा प्रदान करेगी।” एयरलाइन ने कहा कि उसकी योजना 2022 की गर्मियों से पूरे भारत में उड़ानें शुरू करने की है।

कितना होगा निवेश Akasa Airlines अकासा एयरलाइन्स में 

इस नई Akasa Airlines अकासा एयरलाइन्स में राकेश झुनझुनवाला $35 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रूपए में 260 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं 

Akasa Airlines को DGCA से मिली मंजूरी

देश की सबसे सस्ती एयरलाइन्स Akasa Airlines को उड़ान की मजूरी DGCA ने दे दी है साल 2022 के जुलाई माह के अंत तक अकासा एयरलाइन्स अपनी उड़ान भर सकती है इस बात की जानकारी आकासा ने अपनेTweeter पर दी जिसमें उन्होंने  जानकारी दी की “We are pleased to announce the receipt of our Air Operator Certificate (AOC).”

एयरलाइन ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिससे हमें बिक्री के लिए अपनी उड़ानें खोलने और वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने में मदद मिली है।”

जून 2022 में आकासा एयरलाइन्स ने अपने 72 बोईंग 737 मैक्स विमानों के पहली डिलीवरी इंदीरा गाँधी इंटरनेशनल में ली

नहीं रहे राकेश झुनझुनवाला 

कारोबारी जगत को आज सुबह एक खबर ने झकझोर दिया रविवार 14 अगस्त 2022 को राकेश झुनझुनवाला का मुंबई के  ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में सुबह 6:45 पर निधन हो गया बड़ी बड़े कारोबारियों उद्योपतियों के साथ देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है 

किन किन कंपनियों में निवेश किया था झुनझुनवाला ने ?

देश के एक जाने माने निवेशक का आज निधन हो गया सिर्फ 5000 रूपए से काम शुरू कर के उन्होंने अपने कारोबार को 40000 करोड़ तक पहुंचा दिया था उनकी कंपनी का नाम रेयर था सुन्होने कई कंपनियो में निवेश किया हुआ था  जिनमे से मुख्य थे 

  • टाइटन 
  • टाटा मोटर्स
  • क्रिसिल 
  • अरबिंदो फार्मा
  • प्राज इंडस्ट्रीज 
  • एनसीसी 
  • एप्टेक लिमिटेड 
  • आयन एक्सचेंज 
  • एमसीएक्स 
  • फोर्टिस हेल्थकेयर 
  • ल्यूपिन 
  • वीआईपी इंडस्ट्रीज 
  • जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज
  • रैलिस इंडिया 
  • जुबिलेंट लाइफ साइंसेज 

कितनी सम्पति छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला (Wealth of Rakesh Jhunjhunwala )

कारोबारी जगत के इस बादशाह राकेश झुनझुनवाला की कुला संपत्ति 40000 करोड़ रूपए से ज्यादा की है आकासा एयरलाइन्स में सबसे बड़ी हिस्सेदारी उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की है है जो की 45.97 % है 

राकेश झुनझुनवाला से जुड़े कुछ अन्य सवाल 

कब हुआ राकेश झुनझुनवाला का निधन ?

14 अगस्त 2022 की सुबह 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया

कौन थे राकेश झुनझुनवाला ?

राकेश झुनझुनवाला देश के जाने माने निवेशक थे

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का क्या नाम है ?

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम रेखा झुनझुनवाला है

राकेश झुनझुनवाला के कितने बच्चे हैं ?

राकेश झुनझुनवाला के दो बेटे आर्यमान झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं इनकी एक बेटी जिनका नाम निताशा झुनझुनवाला है

राकेश झुनझुनवाला की कितनी संपत्ति है ?

राकेश झुनझुनवाला की कुल 40000 करोड़ की संपत्ति है

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

FacebookTwitterWhatsAppPinterestTelegram

1 thought on “Rakesh jhunjhunwala biography in hindi | akasa airline”

Leave a Comment