bajaj finserv personal loan lene ki kya prakriya hai

आज कल जो समय चल रहा है उसमें किसी के पास या तो रोज़गार नहीं है या सैलरी इतनी कम हो गई है की गुज़ारा मुश्किल हो गया है मगर इन सब परेशानियों की वजह से दिनचर्या के जो खर्चे हैं वो कम नहीं होते व्वो अपनी जगह बने रहते हैं तब हमको किसी से उधर लेकर अपना काम चलना पड़ता है कई बार हम उधार अपने दोस्तों सगे सम्बन्धियों से लेते है और कई बार हम ब्याज पर पैसे देने वालों के चंगुल में फस जाते है जोकि कभी कभी बहुत नुकसानदेह हो जाता है इन सब परशानियों से बचने के लिए बैंक और Bajaj Finserv जैसी वित्तीय संस्थाएं काम आती है जहाँ से Personal Loan आसानी से और किसी जोखिम के मिल जाता है आज हम बात करने वाले हैं की Bajaj Finserv से Personal Loan कैसे लिए जाता है क्या प्रक्रिया है लोन लेने की

क्या है बजाज फिनसर्व

bajaj-finserv-personal-loan-lene-ki-kya-prakriya-hai

बजाज फिनसर्व Bajaj Finserv बजाज होल्डिंस और इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का एक हिस्सा है ये एक भारतीय कंपनी है जो की अपने ग्राहकों को उधार Wealth Management और Insurance सेक्टर में काम करती है बजाज फिनसर्व अपनी 1409 शाखाओं द्वारा संचालित हो रही है ये कंपनी लगभग 20000 लोगों को रोज़गार दे रही है

ये कंपनी ना सिर्फ वित्तीय सेवाएं दे रही जिसमें बिज़नेस लोन पर्सनल लोन अन्य गोल्ड लोन आदि शामिल है इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को Insurance की सुविधाएँ भी दे रही है जिसमे हर तरह के बीमा योजनाए कंपनी के पास हैं साथ ही बजाज फिनसर्व 65.2 मेगावाट की Wind–Energy का उत्पादन भी कर रही है

बजाज फिनसर्व स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना साल 2007 में की गई थी इस कंपनी के Chairperson राहुल बजाज हैं और इसके MD & CEO संजीव बजाज हैं

बजाज फिनसर्व के पर्सनल लोन

पर्सनल लोन एक तरह का असुरक्षित ऋण Unsecured Loan होता है इसके लिए आपको ज़्यादा Documents की ज़रूरत नहीं होती ना ही आपको कोई गिरवी या किसी गारेंटर की ज़रूरत होती है इसका उपयोग आप अपने ज़रूरत के हिसाब से कहीं भी कर सकते हैं जैसे कहीं घूमने जाने के लिए शादी की खर्चों के लिए कोई सामान खरीदने के लिए यानी आप जो चाहें इस लिए गए पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं

जब किसी को बजाज फिनसर्व Bajaj Finserv से पर्सनल लोन लेना है और वो इसके लिए पुरे Doucuments जमा कर देता है और उसका लोन Approve हो जाता है तो Approval के दिन ही लोन की राशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है जिसे Disburshal Amount कहा जाता है

आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बजाज फिनसर्व 25 lakh तक का पर्सनल लोन देता है जो आपकी लोन चुकाने की क्षमता पर निर्भर करता है और आपके एप्लीकेशन की स्वीकार होने के लिए आपका CIBIL स्कोर भी देखा जाता है 

बजाज फिनसर्व के पर्सनल लोन की क्या विशेषता है

  • 24 घंटे के अंदर पाएं पर्सनल लोन अपने खाते में
  • 25 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है
  • कोई छुपा हुआ शुल्क या कोई छुपी हुई शर्ते नहीं
  • कम डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत और ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा
  • प्री एप्रूव्ड लोन
  • 45 % तक कम EMI का भुगतान की सुविधा
  • 5 साल तक की लोन अवधि

पर्सनल लोन क्यों लिए जाते हैं

अकसर किसी ऐसी ज़रूरत के लिए पर्सनल लोन लिए जाते हैं जिसको टालना मुश्किल होता है पर्सनल लोन आसानी से बिना किसी ची को गिरवी रखे मिल जाता है इसके लिए किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं होती बहुत काम कागज़ातों की मदद से ये लोन आप ले सकते हैं वैसे तो पर्सलन लोन आप लेते समय आपसे ये नहीं पूछा जाता की आप इस लोन की राशि का क्या इस्तेमाल करेंगे यानी आप अपने ज़रूरत के हिसाब से इस राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं ये कुछ कारण होते है जिसकी वजह से अक्सर पर्सनल लोन लिए जाते हैं आइये देख लेते हैं

  • किसी की शादी के लिए
  • कहीं घूमने जाने ले लिए
  • कोई घर का सामान लेने के लिए 
  • घर की छोटी मोटी मरम्मत के लिए
  • पढाई लिखाई के लिए
  • किसी बीमारी के इलाज के लिए

बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

आपको बजाज फिनसर्व Bajaj Finserv से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान प्रक्रिया है आप यहाँ से बड़ी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसके लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं और ऑफलाइन भी आई देख लेते हैं बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें 

  • अपने रोज़गार या अपनी नौकरी की जानकरी के साथ Online अप्लाई करें
  • अगर आपको तुरंत आपने खाते में राशि चाहिए तो आपको लोन की राशि और आप कब लोन का पेमेंट करेंगे इसकी जानकारी आपको देनी होगी
  • उसके बाद आपके पास बजाज फिनसर्व से एक कर्मचारी आयेगा जो आपके डाक्यूमेंट्स आपसे लेकर चला जायेगा
  • जैसे ही आपका लोन प्रोसेस किया जायेगा और अप्रूवल आ आ जाएगा आपके एक्सेंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे अकसर ये 24 घंटे के अंदर हो जाता है

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बजाज फिनसर्व के वेब साइट पर जाना होगा जिसे लिए आप यहाँ क्लिक करें  उसके बाद आपके स्क्रीन पर ऐसा पेज खुलेगा

bajaj-finserv-personal-loan-lene-ki-kya-prakriya-hai

जिसपर आपको अपना नाम जैसा की आपके पैनकार्ड पर लिखा हुआ है दर्ज करना होगा साथ ही आपको अपने शहर का नाम और आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा जिसपर आपको एक OTP मिलगा जिससे आपकी आगे की प्रक्रिया शुरू होगी

बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने के लिए किन डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत है

बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत कम डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है जो सामान्यतः लोग अपने साथ रखते हैं आइये देख लेते हैं किन किन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है

  • आपका KYC Documents ( पेनकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि में से कोई एक)
  • आप जिस जगह काम करते हैं उस संस्था का पहचान पत्र
  • पिछले 2 महीनो की सैलरी स्लिप
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन किसको देता है

बजाज फाइनेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पात्रता होनी बेहद ज़रूरी है जिसके बिना आपको कोई भी लोन बजाज फिनसर्व से नहीं मिल सकता आइये देख लेते हैं क्या शर्ते होती है बजाज फिनसर्व की

  • लोन लेने वाला भारत का निवासी हो
  • लोन लेने वाले की उम्र 20 से कम नै होनी चाहिए और 60 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए
  • लोन लेने वाला किसी प्राइवेट संस्था में सरकारी संस्था में किसी MNC में काम करता हो जिसके बदले उसे वहां से वेतन मिलता हो

बजाज फिनसर्व पर EMI कैसे कैलकुलेट करें

आपको को पर्सनल लोन की ज़रूरत है और आप उसके लिए अप्लाई करने वाले हैं तो आपके मन में ये ख्याल आता है की आपको जो लोन चाहिए उसके लिए आपको कितना EMI चुकाना होगा उसके लिए आप इस लिंक पर जाकर अपना EMI देख सकते हैं की कितना लोन लेने पर आपको महीने में कितनी EMI देनी होगी जिससे आपको लोन लेने में किसी किस्म की दुविधा नहीं होती है।

बजाज फिनसर्व से कैसे करें सम्पर्क

बजाज फिनसर्व का कॉर्पोरेट ऑफिस पुणे महाराष्ट्र में हैं, आप बजाज फिनसर्व के कर्मचारी से सहायता के लिए बात कर सकते हैं इस नंबर पर 8698010101 ye बजाज फिनसर्व का कस्टमर केयर नंबर है ध्यान रहे आप इसी नंबर पर संपर्क करें नहीं तो आप जालसाज़ी के शिकार भी हो सकते हैं 

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

 

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

 

1 thought on “bajaj finserv personal loan lene ki kya prakriya hai”

Leave a Comment